बुधवार, 2 अगस्त 2017

कंप्यूटर G.K. -3,

1-वेब पेज का एक वर्ड जिसे क्लिक करने पर दूसरा डाक्यूमेन्ट खुलता है, उसे क्या कहते हैं ?
  • (A) URL
  • (B) एंकर
  • (C) रेफरेन्स
  • (D) हाइपरलिंक
2-ई-मेल भेजते समय किस लाइन में संदेश की विषय वस्तु के बारे में बताया जाता है ?
  • (A) CC
  • (B) टू
  • (C) सब्जेक्ट
  • (D) कन्टेन्ट्स 
3-अनसॉलिसिटेड-ई-मेल को क्या कहते हैं ?
  • (A) न्यूजग्रुप
  • (B) बैकबोन
  • (C) यूजनेट
  • (D) स्पैम 
4-भारत की पहली राजनीतिक पार्टी जिसने इंटरनेट पर अपना वेबसाइट बनाया ?
  • (A) समाजवादी पार्टी
  • (B) भारतीय जनता पार्टी
  • (C) राष्ट्रिय जनता पार्टी
  • (D) लोक जनशक्ति पार्टी   
5-जो डिवाइस दो या दो से अधिक नेटवर्कों को जोड़ता है उसे क्या कहा जाता है ?
  • (A) बस
  • (B) रोाडवे
  • (C) गेटवे
  • (D) पाथवे
6-HTTP का उपयोग करती है ?
  • (A) वेबपेज
  • (B) सर्वर
  • (C) वर्कशीट
  • (D) वर्कबुक
7-w.w.w प्रोटोकॉल का उपयोग करता है ?
  • (A) HTTP
  • (B) WBC
  • (C) FTP
  • (D) MTP
8-HTML का पूरा नाम क्या है ?
  • (A) Hyper Text Mark Up Language
  • (B) Hyper Tech Mark Up Language
  • (C) Hyper Text Mail Language
  • (D) Hyper Tech Mail Language
9-कोई वेबसाइट एक्सेस करने पर सबसे पहले जो पेज या मेन पेज दिखाई पड़ता है उसे क्या कहते हैं ?
  • (A) Master Page
  • (B) Home Page
  • (C) First Page
  • (D) Banner Page
10-कंप्यूटर को इंटरनेट में जोड़ने में मदद करता है ?
  • (A) नेट फिट
  • (B) ब्राउजर
  • (C) केबल
  • (D) ये सभी
11-'org' का संबन्ध किस क्षेत्र से है ?
  • (A) गैर-व्यावसायिक
  • (B) शिक्षा
  • (C) संगठन
  • (D) व्यावसायिक  
12-.com डोमेन का संबंध है ?
  • (A) व्यापारिक संस्था
  • (B) व्यक्तिगत विशेषता
  • (C) कला से संबंध
  • (D) ये सभी
13-वेबसाइट का एड्रेस निम्नलिखित में से कहलाता है ?
  • (A) User ID
  • (B) User Address
  • (C) URL
  • (D) ये सभी
14-मोडेम का पूरा नाम क्या है ?
  • (A) मोडूलेटर डिमोडूलेशन
  • (B) मोडूलेटर डिमोडूलेटर
  • (C) मोडूलेटर डिस्कशन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
15-ई-मेल का पूरा नाम क्या है ?
  • (A) इलेक्ट्रिक मेल
  • (B) इलेक्ट्रॉनिक मेल
  • (C) इंग्लिश मेल
  • (D) इसेन्सियल मेल
16-इंटरनेट का पूरा नाम क्या है ?
  • (A) इंटरनेशनल नेटवर्क
  • (B) इंटरकॉम नेटवर्क
  • (C) इंटरकांटिनेंटल नेटवर्क
  • (D) इंटरनल नेटवर्क
17-'सूचना राजपथ' किसे कहते हैं ?
  • (A) इंटरनेट को
  • (B) ई-मेल को
  • (C) फोन को
  • (D) पेजर को
18-वेव पेज को रीलोड करने हेतु कौन सा बटन दवाए जाते है ?
  • (A) रीलोड
  • (B) रिस्टोर
  • (C) रीफ्रेश
  • (D) इनमें से कोई भी   
19-ई-मेल लिखना किसके समान है ?
  • (A) फोन पर बाते करना
  • (B) पत्र लिखना
  • (C) पैकेज भेजना
  • (D) तस्वीर बनाना
20-मोशन पिक्चर क्लिपों को बदलने के लिए किस प्रकार का सॉफ्टवेयर प्रयोग किया जाता है ?
  • (A) ड्राइंग
  • (B) कंप्यूटर डिज़ाइन
  • (C) वीडियो एडिटिंग
  • (D) पेंटिंग
21-निम्नलिखित में से कौन-सा ईमेल का भाग नहीं है ?
  • (A) (_)
  • (B) ()
  • (C) (.)
  • (D) (@)
22-निम्नलिखित में से कौन निःशुल्क ई-मेल सेवा प्रदान करता है ?
  • (A) रेडिफमेल
  • (B) याहू
  • (C) हॉटमेल
  • (D) ये सभी
23-सॉफ्टवेयर में कमांडों और ऑप्शनों की सूचियां होती हैं ?
  • (A) मनु बार
  • (B) मेन पेज
  • (C) टूल बार
  • (D) इनमें से कोई नहीं
24-फेसबुक का सबसे अधिक यूजर किस देश के हैं ?
  • (A) रूस
  • (B) भारत
  • (C) चीन
  • (D) अमेरिका
25-कीबोर्ड को हिन्दी में क्या कहा जाता है ?
  • (A) सुचना देने वाला
  • (B) कुंजी पटल
  • (C) कीबोर्ड
  • (D) ये सभी
26-निम्न में से किसका सम्बन्ध कम्प्यूटर के “प्रोसेसर” से नहीं है ?
  • (A) ड्यूल कोर
  • (B) i7
  • (C) एंड्राइड
  • (D) सेलरों  
27-टेक्स्ट में आपकी पोजीशन कौन दिखाता है ?
  • (A) ब्लिंकर
  • (B) प्वाइंटर
  • (C) कर्सर
  • (D) कॉजर
28-स्टोरेज डिवाइस के मेन फोल्डर को क्या कहते हैं ?
  • (A) रुट डिरेक्टरी
  • (B) प्लैटफॉर्म
  • (C) डिवाइस ड्राइवर
  • (D) मेन डिरेक्टरी
29-प्रिन्ट के लिए कौन-सा मेनु सेलेक्ट किया जाता है ?
  • (A) स्पेशल
  • (B) टूल्स
  • (C) फाइल
  • (D) एडिट
30-कट, कॉपी और पेस्ट करने के लिए कौन-सा मेनू सेलेक्ट किया जाता है ?
  • (A) स्पेशल
  • (B) टूल्स
  • (C) फाइल
  • (D) एडिट
31-एक्सेल में एक्टिव सेल के कंटेंट्स को कौन डिस्प्ले करता है ?
  • (A) नेम बॉक्स
  • (B) रो हेडिंग्स
  • (C) फार्मूला बार
  • (D) टास्कपेन
32-कम्प्यूटर में संचित फाइलों के समूह को क्या कहा जाता है ?
  • (A) डिक्शनरी
  • (B) इन्डेक्स
  • (C) सूची
  • (D) डायरेक्टरी
33-सारे वर्ड डॉक्यूमेंट का डिफाल्ट फाइल एक्सटेंशन क्या है ?
  • (A) TXT
  • (B) DOC
  • (C) FIL
  • (D) WRD
34-किसी कॉलम में टेक्स्ट प्रायः अलाइन (Align) होते हैं ?
  • (A) लेफ्ट
  • (B) जस्टिफाइड
  • (C) सेन्टर
  • (D) राइट
35-एक्सल में किस विकल्प के प्रयोग से चार्ट बनाये जा सकते हैं ?
  • (A) बार चार्ट
  • (B) पाई चार्ट
  • (C) चार्ट विर्जड
  • (D) पिवट टेबल 
36-बाई डिफॉल्ट डक्युमेन्ट किस मोड में प्रिंट होता है ?
  • (A) पोर्ट्रेट
  • (B) पेज सेटअप
  • (C) लैंडस्केप
  • (D) इनमें से कोई नहीं
37-डिरेक्टरी में डिरेक्टरी को क्या कहा जाता है ?
  • (A) मिनी डिरेक्टरी
  • (B) जूनियर डिरेक्टरी
  • (C) पार्ट डिरेक्टरी
  • (D) सब डिरेक्टरी
38-परस्पर संबंधित रिकार्ड के समूह को क्या कहते हैं ?
  • (A) डाटाशीट
  • (B) स्प्रेडशीट
  • (C) डाटाबेस
  • (D) यूटिलिटी फाइल  
39-नयी स्लाइड के लिए की-बोर्ड शार्टकट क्या है ?
  • (A) Ctrl + N
  • (B) Ctrl + S
  • (C) Ctrl + M
  • (D) Ctrl + Shift + N
40-एमएस-वर्ड डॉक्यूमेंट में अक्षरों के नीचे लाल लहर का निशान क्या दर्शाता है ?
  • (A) ग्रामर त्रुटि
  • (B) स्पेलिंग में त्रुटि
  • (C) प्रिंटिंग त्रुटि
  • (D) ऐड्रेस ब्लाक 
41-डिजिटल कम्प्यूटर की कार्य पद्धति किस सिद्धांत पर आधारित होती है?
  • (A) मापन
  • (B) केवल तर्क
  • (C) इलेक्ट्रॉनिक परिपथ
  • (D) गणना एवं तर्क  
42-गूगल क्या है ?
  • (A) ब्राउज़र
  • (B) वायरस
  • (C) सर्च इंजन
  • (D) ऑपरेटिंग सिस्टम
43-माइक्रोसॉफ्ट कार्पोरेशन का सम्बन्ध किस उद्योग से है ?
  • (A) सॉफ्ट ड्रिंक
  • (B) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर
  • (C) मदर बोर्ड
  • (D) उच्च गुणवत्ता के सूक्ष्मदर्शी 
44-कम्प्यूटर में बिल्ट परमानेंट मेमोरी को क्या कहते हैं ?
  • (A) RAM 
  • (B) CPU
  • (C) ROM
  • (D) CD-ROM
45-निम्नलिखित में से उस यंत्र का नाम बताइए जो कम्प्यूटर को टेलीफोन लाइन से जोड़ता है ?
  • (A) स्कैनर
  • (B) प्रिन्टर
  • (C) सी. डी. रोम
  • (D) मॉडेम 
46-कम्प्यूटर वाइरस केवल एक प्रकार का सॉफ्टवेयर है, जो मुख्यतया नष्ट करते हैं ?
  • (A) आँकड़ों को
  • (B) हार्डवेयर को
  • (C) प्रोग्रामों को
  • (D) उपकरणों को
47-निम्नलिखित में कौन-सी सूचना प्रोद्योगिकी नहीं है ?
  • (A) साइबर स्पेस
  • (B) मोडेम
  • (C) प्रकाश भण्डारण
  • (D) अपलोड
48-विश्व का सबसे तेज कम्प्यूटर है ?
  • (A) येन्हा - 3
  • (B) परम - 10000
  • (C) जे - 8
  • (D) T - 3A
49-अनुपम क्या है ?
  • (A) एक शोध संस्थान
  • (B) एक सुपर कम्प्यूटर
  • (C) नवनिर्मित प्रक्षेपास्त्र
  • (D) कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर 
50-कौन मस्तिष्क की कार्य प्रणाली की नकल करने वाला सबसे तेज गति वाला कम्प्यूटर होगा ?
  • (A) सुपर कम्प्यूटर
  • (B) क्वाण्टम कम्प्यूटर
  • (C) IBM चिप्स
  • (D) इनमें से कोई नहीं
51-बैंक में Cheque Read करने के लिए निम्न में से कोनसी विधि का प्रयोग होता है?
(अ) OCR (ब) MCR (स) MICR (द) OMR


52-माउस की क्रिया है?
(अ) सिंगल क्लिक (ब) डबल क्लिक (स) ड्रैग (द) उपरोक्त सभी


53-किसी विशिष्ट कार्य को करने के लिए कोनसी Key दूसरी Key के साथ में प्रयुक्त की जाती है?
(अ) Function Key (ब) Space Bar (स) Ctrl (द) Arrow Key


54-कंप्यूटर की भाषा में एक मेगाबाइट में कितने बाईट होते है?
(अ) 10,00,00 (ब) 10,00,000 (स) 10,24,000 (द) 10,48,576


55-ग्राफ़िक इमेज को कंप्यूटर में किसकी सहायता से इनपुट करते है?
(अ) स्कैनर (ब) फ्लोपी (स) जॉयस्टिक (द) माउस


56-कंप्यूटर की आवाज को सुनने या रिकॉर्ड करने के लिए किस कार्ड का प्रयोग किया जाता है?
(अ) VGA Card (ब) Sound Card (स) AGA Card (द) Display Card


57-PC पर टाइपिंग करने समय दो सब्दों के बीच जगह छोड़ने के लिए......नामक Key दबानी पड़ती है? 
(अ) Back Space (ब) Shift (स) Control (द) Space Bar

58-Computer का बुद्धिमता स्तर (IQ) होता है-
(अ) 0 (ब) 50 (स) 100 (द) असिमित 


59-प्रिंटर निम्नलिखित में से किससे संबधित है? 
(अ) इनपुट (ब) वर्ड प्रोसेसिंग (स) प्रोसेसिंग (द) आउटपुट  

60-हार्ड डिस्क से डिलीट की गई फाइल.......में भेजी जाती है?
(अ) रिसाइकिल बिन (ब) मदर बोर्ड (स) क्लिप बोर्ड (द) फ्लोपी डिस्क 

61-कंप्यूटर में Disk कहाँ रखी जाती है?
(अ) हार्ड ड्राइव में(ब) डिस्कड्राइव में (स) CPU में(द) मॉडेम में 

62-विंडोज विस्टा के बाद कोनसा ऑपरेटिंग सिस्टम आया है?
(अ) विंडोज-7 (ब) विंडोज-8 (स) विंडोज-XP (द) MS DOS 

63-निम्न में से कोन सा System Software है?
(अ) MS Word (ब) Windows 7 (स) Excel (द) Power Point 

64-कंप्यूटर का दिमाग कहा जाता है?
(अ) सी.डी. को (ब) सी.पी.यू को (स) फ्लोपी डिस्क को (द) मोनिटर को

65-..........एक Background Software है जिसकी मदद से Computer अपने आंतरिक संसाधनों को व्यवस्थित करता है? 
(अ) Application S/W (ब) Utility Programme 
(स) Application S/W (द) Special S/W

66-विंडोज-7 ऑपरेटिंग सिस्टम किस की Manage करता है?
(अ) Memory (ब) Processor (स) I/O Device (द) उपरोक्त सभी

67-Windows 7 में फोल्डर के अन्दर फोल्डर को कहा जाता है?
(अ) Directory (ब) File (स) Sub Folder (द) उपरोक्त सभी

68-.......एक कंटेनर जैसा है जिसमे आप Files को स्टोर कर सकते है?
(अ) Icon (ब) Desktop (स) Folder (द) File

69-किसी फाइल के तुरंत खोलने के लिए डेस्कटॉप पर उसकी लोकेशन का.........तैयार करते है?
 (अ) Folder (ब) Shortcut Icon (स) अ व ब (द) उपरोक्त सभी

70-बूट होने के बाद जब आपका कंप्यूटर उपयोग के लिए तैयार होता है, तो जिस स्थान को आप देखते है वह कहलाता है? 
(अ) Windows (ब) Desktop (स) Background (द) उपरोक्त सभी

71-Windows 7 में Accessories में कौन-कौनसे Option होते है? 
(अ) Notepad (ब) WordPad (स) Paint (द) उपरोक्त सभी 


72-Windows 7 में Calander, Weather तथा Slide show option निम्न में उपस्थित होते हैं- 
(अ) Desktop (ब) System tray (स) Desktop gadgets (द) उपरोक्त में से कोई नहीं 

73-निम्न में से Windows 7 का System icon नहीं है? 
(अ) Recycle Bin (ब) Computer (स) MS Word (द) Network 


74-Windows 7 में Taskbar को स्वत: छिपाने के लिए किस का प्रयोग करते है? 
(अ) Lock The Taskbar (ब) Auto HideThe Taskbar 
(स) Task Bar Button (द) Show The Desktop 

75-विंडोज 7 के उपयोग को जानने और कठिन सुचना को प्राप्त करने में मदद तथा अन्य कार्यो के लिए........पर क्लिक करते है? 
(अ) Recycle Bin (ब) Network (स) Control Panel (द) Recovery 

76-...............आपको ग्राफिक्स बनाने और सम्पादित करने के अनुमति देता है जो की विंडोज 7 के साथ उपलब्ध एक लोकप्रिय कार्यक्रम है?
(अ) Photo Pro (ब) Photo Shop(स) Paint Pro(द) Paint


77-Windows 7 में स्टार्ट बटन को लॉन्च करने के लिए कोनसी Key Press करते है? 
(अ) Title Bar (ब) Window Key (स) Status Bar (द) Scroll Bar 


78-ऑपरेटिंग सिस्टम को कंप्यूटर की मेमोरी में लोड करने को कहा जाता है? 
(अ) Booting (ब) Load (स) Dos Promt (द) Symbol 


79-विंडोज 7 को Shutdown करने के लिए कीबोर्ड पर कोनसी Shortcut Key का प्रयोग करते है? 
(अ) Ctrl+Delete (ब) Ctrl+F4 (स) Alt+F4 (द) Alt+F5 

80-Window की व्यवस्था एवं अन्य सूचनाओं को Store करते हुए Computer को पुनः प्रारम्भ करने वाला विकल्प है? 
(अ) Shut down (ब) Restart (स) Stand By (द) Restart in MS DOS Mode 

81-Application Windows में Title bar के ठीक नीचे कोनसा Bar होता है? 
(अ) मेनू बार (ब) स्क्रोल बार (स) रूलर बार (द) उपरोक्त में से कोई नहीं 


82-Windows Update के लिए कौनसा टूल्स उपयोग करते है? 
(अ) Windows Restart (ब) Windows log off 
(स) Windows Update (द) System Tools


83-Multiuser Operating System है? 
(अ) Unix (ब) MS Dos (स) PC Dos (द) उपरोक्त में से कोई नहीं

84-इनमे से कौन से एसेसरीज नही है?
(अ) Paint (ब) Wordpad (स) Notepad (द) MS Office

85-जब बहुत से कार्य कंप्यूटर को दिए जाते है और उसका प्रोसेस एक एक करके होता है तो उसे कहा जाता है?
(अ) Time Sharing Mode (ब) Batch Processiong Mode
(स) अ व ब दोनों (द) उपरोक्त में से कोई नहीं


86-डिस्क क्लीनअप यूटिलिटी की उपयोगीता है?
(अ) डिस्क स्पेस मेकअप करने के लिए (ब) व्यर्थ की फाइल को अपने कंप्यूटर से हटाने के लिए
(स) फाइल की साइज़ को देखने के’ लिए(द) वायरस को हटाने के लिये


87-Windows 7 में F5 का क्या कार्य है?
(अ) Shutdown (ब) Refresh (स) Stand By (द) उपरोक्त में से कोई नहीं

88-सिस्टम डेट व सिस्टम टाइम तारीख व समय है जो कंप्यूटर में किसके द्वारा संचालित होते है?
(अ) माउस (ब) आंतरिकघड़ी (स) सी.पी.यु (द) एलयु 

89-यदि आप किसी एक फाइल को “डॉक्यूमेंट” फोल्डर से कट (cut) कर “म्यूजिक” फोल्डर में पेस्ट (paste) करते है तो.....
(अ) आप उस फाइल कोकेवल “म्यूजिक” फोल्डर में पा सकते है
(ब) आप उस फाइल कोकेवल “डॉक्यूमेंट” फोल्डर में पा सकते है
(स) आप उस फाइल को “म्यूजिक” व“डॉक्यूमेंट” फोल्डर दोनोंमें पा सकते है
(द) आप उस फाइल को “म्यूजिक” व“डॉक्यूमेंट” फोल्डर दोनोंमें नहीं पा सकते है

90-मेमोरी की गति (तीव्र में मंद) का सही अनुक्रम है?
(अ) रजिस्टर्स, केश मेमोरी, मैन मेमोरी, हार्ड डिस्क
(ब) केश मेमोरी, रजिस्टर्स, मैन मेमोरी, हार्ड डिस्क
(स) मैन मेमोरी,रजिस्टर्स, केश मेमोरी, हार्ड डिस्क
(द) हार्ड डिस्क, मैन मेमोरी, केश मेमोरी, रजिस्टर्स 

91-विंडोज 7 के उपयोग को जानने और कठिन सुचना को प्राप्त करने में मदद तथा अन्य कार्यो के लिए...........पर क्लिक करते है?
(अ) सर्च (ब) विंडोज (स) स्टार्ट (द) हेल्प एंड सपोर्ट


92-एम एस पेंट एप्लीकेशन में वक्रीय रेखा को ड्रा करने के लिए हम.......आइकॉन पर क्लिक करते है.(अ) कर्व (ब) लाइन (स) पॉलींगन (द) रेक्टेंगल

93-........प्रिंट किए जाने वाले कैरेक्टर की ऊंचाई और छोड़ाई को प्रदर्शित करता है?
(अ) फॉण्ट साइज़ (ब) बॉर्डर (स) सेल (द) फॉण्ट स्टाइल

94-एक कंप्यूटर को भाषा जो‘0’ और‘1’ संख्याओं की मदद से लिखा जाता है, कहलाता है?
(अ) मशीन लेवल लैंग्वेज (ब) हाई लेवल लैंग्वेज (स) असेंबली लेवल लैंग्वेज (द) उपरोक्त में से कोई नहीं

95-.........एक प्वाइंटिंग/डिवाइस युक्ति है?
(अ) माउस (ब) प्रिंटर (स) स्कैनर (द) कीबोर्ड

96-कीबोर्ड के जिन बटनों पर तीर/ऐरो का निशान होता है उन्हें........कहते है?
(अ) फंक्शन कीजि (कुंजी) (ब) नेविगेशनकीजि (कुंजी)
(स) टाइप राईटरकीजि (कुंजी) (द) स्पेशल कीजि (कुंजी)

97-ये बटन टाइटल बार पर उपलब्ध होते है , सिवाय
(अ) मिनी माइज (ब) स्टार्ट (स) मैक्सीमाइज (द) क्लोज

98-एक कंप्यूटर को ओन (चालू) करने की प्रक्रिया कहलाती है?
(अ) स्टार्टिंग (ब) टर्निंग ओन (स) बूटिंग (द) हयबरनेटिंग

99-स्क्रीन के सबसे निचले भाग पर आप जो एक लम्बा सा बार(दंडाक्र्रती) देखते है,...........कहलाता है?
(अ) टास्क बार (ब) टाइटल बार(स) मेनू बार (द) स्पेस बार

100-.........एक आधारभूत टेक्स्ट एडिटिंग (विषय वस्तु संपादक) प्रोग्रामहै और यह सामान्यत:टेक्स्ट फाइल को देखने और सम्पादित करने में प्रयुक्त होता है?
(अ) संगणक (ब) नोट पैड (स) एड्रेस पुस्तिका (द) पेंट










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

https://draftingofgovernmentletters.blogspot.com/
https://gazabpostinindianblogger.blogspot.com
एक भारत श्रेष्ठ भारत , जय हिन्द जय भारत

Positive Ideas, Positive Thoughts, The Secret Ideas

सावित्रीबाई फुले, सामाजिक कार्यकर्त्ता, भारत में पहली महिला शिक्षक, जीवनी

190 वी जयंती सावित्रीबाई फुले, सामाजिक कार्यकर्त्ता, भारत में पहली महिला शिक्षक, और मराठी भाषा में पहली महिला कवयित्री👏🏻👏🏻🌹🌹 📘✍🏻पू...