सोमवार, 28 सितंबर 2020

#गुजरात से संबंधित 50 महत्वपूर्ण प्रश्न | #GujaratGK | #GeneralKnowledge in Gujrat

 💐 गुजरात 💐


♦️ हाल ही में भारत की पहली शहद परीक्षण प्रयोगशाला आनंद ( गुजरात ) में स्थापित की गई ।

♦️ भारत का बोस्टन + मैनचेस्टर अहमदाबाद

♦️ भारत का हीरा शहर  सूरत

♦️ भारत का कपड़ा शहर सूरत

♦️ भारत और पुर्तगाल ने गुजरात के लोथल में राष्ट्रीय समुद्री धरोहर संग्रहालय की स्थापना करने का निर्णय लिया ।

♦️ हाल ही में गुजरात के मोटेरा स्टेडियम ( सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम ,अहमदाबाद ) में नमस्ते ट्रंप कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

♦️ दुनिया की पहली उड़ने वाली कार PAL - V Liberty ( पर्सनल एयर लैंड व्हीकल ) गुजरात में बनाई जाएगी ।

♦️ गुजरात के एक किसान श्री वल्लभ भाई वस्तम भाई मरवनिया ने बायोफोर्टीफाइड गाजर विकसित की है इस गाजर को स्थानीय रूप से मधुबन गाजर कहा जाता है ।

♦️ गुजरात का अहमदाबाद रेलवे स्टेशन sanitizing टनल स्थापति करने वाला पहला भारतीय रेलवे स्टेशन बन गया है ।

♦️ गुजरात सरकार ने लॉकडाउन के दौरान सुजलाम सुफलाम जलसंचयन अभियान के तीसरे चरण की शुरुआत की है ।

 ♦️ हाल ही में जारी खाद्य सुरक्षा सूचकांक में गुजरात शीर्ष पर रहा है ।

♦️ हाल ही में एट वन क्लिक पहल की शुरुआत गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी

    📚 गुजरात 📚

♦️ स्थापना -- 1 मई 1960
♦️ राजधानी -- गांधीनगर
♦️ मुख्यमंत्री -- विजय रूपानी
♦️ राज्यपाल -- आचार्य देव व्रत
♦️विधानसभा सीट -- 182
♦️लोकसभा सीट -- 26
♦️राज्यसभा सीट -- 11
♦️ जिला -- 33
♦️ राजकीय पशु -- एशियाई शेर
♦️ राजकीय वृक्ष -- आम
♦️ राजकीय फूल -- गलमोटा
♦️ राजकीय पक्षी -- हंसावर

💥 पड़ोसी राज्य -----
♦️ राजस्थान , मध्य प्रदेश , महाराष्ट्र , दमन एवं दीव , दादर एवं नागर हवेली

💥 प्रमुख नदियां -----
♦️ साबरमती , नर्मदा , ताप्ती , माही , सरस्वती

💥 लोक नृत्य ---
♦️ गरबा , डांडिया , भवई , रासलीला , लास्या पणिहारी

💥 राष्ट्रीय उद्यान ----
♦️ मेरीन राष्ट्रीय उद्यान
♦️ वंसदा राष्ट्रीय उद्यान
♦️ कृष्ण मृग राष्ट्रीय उद्यान
♦️ वेलावदार राष्ट्रीय उद्यान
♦️ गिर वन्यजीव अभयारण्य
♦️ नल सरोवर पक्षी अभ्यारण्य
♦️ कच्छ रेगिस्तान वन्यजीव अभयारण्य

💥 बांध -----
♦️ उकाई बांध -- ताप्ती नदी
♦️ धरोई बांध -- साबरमती नदी
♦️ दंतीवाडा बांध -- बनास नदी
♦️ सरदार सरोवर बांध -- नर्मदा नदी

💥 हवाई अड्डा ---
♦️ सरदार वल्लभ भाई पटेल अन्तर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा , अहमदाबाद

💥 स्टेडियम ---
♦️ आइपीसीएल खेल परिसर
♦️ सरदार वल्लभ भाई पटेल स्टेडियम
♦️ माधव राव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम

💥 प्रमुख पर्यटक स्थल ----
♦️ अक्षरधाम मंदिर , गिरनार मंदिर , अंबाजी मंदिर , पलीताना मंदिर , सोमनाथ मंदिर

●═════════════════════●
  🔥 Join ☆ @Yourstudysp 🔥
●═════════════════════●
[3:07 AM, 9/27/2020] +91 96160 69090: 🔰🔰भारतीय संविधान - प्रश्नोत्तर🔰🔰
⚜⚜⚜🩸🩸🩸🌷🩸🩸🩸⚜⚜⚜

प्रश्‍न 1- भारतीय संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई ।
उत्‍तर - 9 दिसम्‍बर 1946 ।
प्रश्‍न 2- स‍ंविधान सभा का स्‍थाई अध्‍यक्ष कौन था ।
उत्‍तर - डॉ. राजेंन्‍द्र प्रसाद ।
प्रश्‍न 3- संविधान सभा का अस्‍थाई अध्‍यक्ष कौन था ।
उत्‍तर - डॉ. सच्चिदानंद सिन्‍हा ।
प्रश्‍न 4- संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्‍यक्ष कौन थे ।
उत्‍तर - डॉ. भीमराव अम्‍बेडकर ।
प्रश्‍न 5- संविधान सभा का औपचारिक रूप से प्रतिपादन किसने किया ।
उत्‍तर - एम. एन. राय ।
प्रश्‍न 6- भारत में संविधान सभा गठित करने का आधार क्‍या था ।
उत्‍तर - कैबिनेट मिशन योजना (1946) ।
प्रश्‍न 7- संविधान के गठन की मांग सर्वप्रथम 1895 में किस व्‍यक्ति ने की ।
उत्‍तर - बाल गंगाधर तिलक ।
प्रश्‍न 8- संविधान सभा में देशी रियासतों के कितने प्रतिनिधि थे ।
उत्‍तर - 70 ।
प्रश्‍न 9- संविधान सभा में किस देशी रियासत के प्रतिनिधि ने भाग नही लिया ।
उत्‍तर - हैदराबाद ।
प्रश्‍न 10- बी. आर. अम्‍बेडकर कहॉं के संविधान सभा में निर्वाचित हुए ।
उत्‍तर - बंगाल से ।
प्रश्‍न 11- संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार किसे नियुक्‍त किया गया था ।
उत्‍तर - बी. एन. राव ।
प्रश्‍न 12- संविधान सभा की प्रारूप समिति का गठन कब हुआ ।
उत्‍तर - 29 अगस्‍त 1947 ।
प्रश्‍न 13- संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्‍तावना का प्रस्‍ताव किसने रखा ।
उत्‍तर - जवाहर लाल नेहरू ।
प्रश्‍न 14- संविधान सभा की रचना हेतु संविधान का विचार सर्वप्रथम किसने प्रस्‍तुत किया ।
उत्‍तर - स्‍वराज पार्टी ने 1924 में ।
प्रश्‍न 15- संविधान सभा में भारत के संविधान को कब स्‍वीकृत किया ।
उत्‍तर - 26 नवम्‍बर 1946 ।
प्रश्‍न 16- संविधान को बनाने में कितना समय लगा ।
उत्‍तर - 2 वर्ष 11 माह 18 दिन ।
प्रश्‍न 17- स‍ंविधान में कितने अनुच्‍छेद है।
उत्‍तर - 444 ।
प्रश्‍न 18- संविधान में कितने अध्‍याय है।
उत्‍तर - 22 ।
प्रश्‍न 19- भारतीय सभा में कितनी अनुसूचियॉ है।
उत्‍तर - 12 ।
प्रश्‍न 20- संविधान सभा का चुनाव किस आधार पर हुआ ।
उत्‍तर - वर्गीय मताधिकार पर.

#गुजरात से संबंधित 50  महत्वपूर्ण प्रश्न | #GujaratGK | #GeneralKnowledge in Gujrat



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

https://draftingofgovernmentletters.blogspot.com/
https://gazabpostinindianblogger.blogspot.com
एक भारत श्रेष्ठ भारत , जय हिन्द जय भारत

Positive Ideas, Positive Thoughts, The Secret Ideas

सावित्रीबाई फुले, सामाजिक कार्यकर्त्ता, भारत में पहली महिला शिक्षक, जीवनी

190 वी जयंती सावित्रीबाई फुले, सामाजिक कार्यकर्त्ता, भारत में पहली महिला शिक्षक, और मराठी भाषा में पहली महिला कवयित्री👏🏻👏🏻🌹🌹 📘✍🏻पू...