मंगलवार, 1 अगस्त 2017

कंप्यूटर G.K. -2

1- कंप्यूटर का हिन्दी नाम क्या है ?



  • (A) गणना करनेवाला
  • (B) संगणक
  • (C) हिसाब लगानेवाला
  • (D) परिगणक
2-कंप्यूटर साक्षरता दिवस कब मनाया जाता है ?
  • (A) 5 दिसम्बर
  • (B) 14 दिसम्बर
  • (C) 22 दिसम्बर
  • (D) 2 दिसम्बर  
3-CPU का पूर्ण रूप क्या है ?
  • (A) Central Processing Unit
  • (B) Central Problem Unit
  • (C) Central Processing Union
  • (D) इनमें से कोई नहीं
4-इनमें से कौन सर्च इंजन नहीं है ?
  • (A) Google
  • (B) Yahoo
  • (C) Baidu
  • (D) Wolfram Alpha 
5-निम्न में कौन इनपुट इकाई है ?
  • (A) माऊस
  • (B) की-बोर्ड
  • (C) स्कैनर
  • (D) इनमें से सभी
6-1 किलोबाइट (KB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
  • (A) 1024 बाइट
  • (B) 1024 मेगाबाइट
  • (C) 1024 गीगाबाइट
  • (D) इनमें से कोई नहीं
7-1 मेगाबाइट (MB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
  • (A) 1024 KB
  • (B) 1024 MB
  • (C) 1024 GB
  • (D) 1024 TB
8-1 गीगाबाइट (GB) कितने बाइट के बराबर होते है ?
  • (A) 1024 KB
  • (B) 1024 MB
  • (C) 1024 GB
  • (D) 1024 TB
9-कम्प्यूटरों में प्रयुक्त आई. सी. चिप बनते हैं ?
  • (A) क्रोमियम से
  • (B) आयरन औकसाइड से
  • (C) सिल्वर से
  • (D) सिलिकॉन से 
10-इन्टरनेट के पते में पद एचटीटीपी का सही विस्तृत रूप है ?
  • (A) higher text transfer protocol
  • (B) higher transfer tex protocol
  • (C) hybrid text transfer protocol
  • (D) hyper text transfer protocol 
11-किसी कंप्यूटर के प्रोग्राम में बच्चों द्वारा प्रयुक्त भाषा प्रायः कौन-सी होती है ?
  • (A) बेसिक
  • (B) जावा
  • (C) लोगो
  • (D) पायलट 
12-एक सुवाह्य, निजी कंप्यूटर जो आपकी गोद में रखने लायक छोटा-सा होता है, क्या कहलाता है ?
  • (A) मेनफ्रेम कंप्यूटर
  • (B) नोटबुक कंप्यूटर
  • (C) वर्कस्टेशन
  • (D) पी. डी. ए.
13-निम्नलिखित में से ऑप्टिकल मेमोरी है ?
  • (A) बबल मेमोरीज
  • (B) फ्लॉपी डिस्क
  • (C) सी डी–रोम
  • (D) कोर मेमोरीज
14-CPU में कंट्रोल, मेमोरी और तीसरा कौन सा यूनिट होते हैं ?
  • (A) माइक्रो
  • (B) प्रोसेसर
  • (C) आउटपुट
  • (D) अर्थमैटिक/लॉजिक
15-CPU के ALU में होते हैं ?
  • (A) RAM स्पेस
  • (B) रजिस्टर
  • (C) बाइट स्पेस
  • (D) इनमें से सभी
16-गणना और तुलना के लिए कम्प्यूटर के किस भाग का प्रयोग किया जाता है ?
  • (A) डिस्क यूनिट
  • (B) मोडम
  • (C) ALU
  • (D) कंट्रोल यूनिट
17-एक हार्डवेयर डिवाइस जो डाटा को अर्थ पूर्ण इनफार्मेशन में परिवर्तित करता है ?
  • (A) प्रोसेसर
  • (B) इनपुट डिवाइस
  • (C) प्रोग्राम
  • (D) प्रोटेक्टर
18-प्रोसेसर के तीन मुख्य भाग है ?
  • (A) ALU, कंट्रोल यूनिट और RAM
  • (B) ALU, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
  • (C) कैश, कंट्रोल यूनिट और रजिस्टर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
19-CPU और I/O के बीच सिग्नलों के मूवमेंट को कौन नियंत्रित करता है ?
  • (A) कंट्रोल यूनिट
  • (B) ALU
  • (C) मेमोरी यूनिट
  • (D) इनमें से कोई नहीं
20-कम्प्यूटर के सेंट्रल प्रोसैसिंग यूनिट का Function है ?
  • (A) डेटा डिलीट करता है
  • (B) इनवाइस बनाता है
  • (C) गणनाएँ और प्रोसैसिंग करता है
  • (D) इनमें से कोई नहीं
21-निम्न में से कौन-सा कम्प्यूटर का बुनियादी कार्य नहीं है?
  • (A) डाटा को प्रोसैस करना
  • (B) टैक्सट को स्कैन करना
  • (C) इनपुट को स्वीकार करना
  • (D) डाटा को स्टोर करना 
22-परिचालन सम्पन्न करता है ?
  • (A) एल्गोरिद्म
  • (B) अर्थमैटिक
  • (C) ASCII
  • (D) इनमें से कोई नहीं

23-कम्प्यूटर में अधिकांश प्रोसैसिंग किसमे होती है ?
  • (A) मदरबोर्ड
  • (B) मेमोरी
  • (C) CPU
  • (D) RAM
24-कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन-सा कार्य नहीं करता है ?
  • (A) प्रोसैसिंग
  • (B) अंडरस्टैंडिंग
  • (C) इंप्यूटिंग
  • (D) आउटपुटिंग
25-प्रमुख मेमोरी किसके समन्वय से कार्य करती है ?
  • (A) इनटेल
  • (B) विशेष कार्य कार्ड
  • (C) RAM
  • (D) CPU
26-माइक्रोप्रोसेसर जो कंप्यूटर का मस्तिष्क होता है, उसे कहा जाता है ?
  • (A) सॉफ्टवेयर
  • (B) माइक्रोचिप
  • (C) मॅक्रोचिप
  • (D) सभी कथन सत्य है
27-कंप्यूटर द्वारा प्रोड्यूस किया गया परिमाण है ?
  • (A) मेमोरी
  • (B) डाटा
  • (C) आउटपुट
  • (D) इनपुट 
28-इनपुट का आउटपुट में रुपान्तरण किया जाता है ?
  • (A) मेमोरी द्वारा
  • (B) सी पी यू द्वारा
  • (C) इनपुट और आउटपुट द्वारा
  • (D) पेरिफेरल्स द्वारा
29-सी पी यू का मुख्य घटक है ?
  • (A) कंट्रोल यूनिट
  • (B) मेमोरी
  • (C) अर्थमैटिक लॉजिक यूनिट
  • (D) ये सभी
30-कंप्यूटर की क्षमता है ?
  • (A) निम्न
  • (B) उच्च
  • (C) सीमित
  • (D) असीमित
31-कंप्यूटर को किस प्रकार की बुद्धि की संज्ञा दी गई है ?
  • (A) मानव
  • (B) कृत्रिम
  • (C) शुद्ध
  • (D) अन्य
32-मनुष्य की स्मरण शक्ति कंप्यूटर की तुलना में होती है ?
  • (A) सामान्य
  • (B) उच्च
  • (C) निम्न
  • (D) औसत
33-मानव-मन तथा कंप्यूटर में किसकी गति अधिक है ?
  • (A) कंप्यूटर
  • (B) मानव-मन
  • (C) दोनों में बराबर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
34-E.D.P क्या है ?
  • (A) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पावर
  • (B) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पर्सनल
  • (C) इलेक्ट्रॉनिक डेटा पार्ट
  • (D) इलेक्ट्रॉनिक डेटा प्रोसेसिंग 
35-कंप्यूटर में सुचना किसे कहा जाता है ?
  • (A) डेटा को
  • (B) संख्याओं को
  • (C) एकत्रित डेटा को
  • (D) ये सभी
36-कंप्यूटर में डेटा किसे कहा जाता है ?
  • (A) चिन्ह को
  • (B) संख्या को
  • (C) दी गई सूचनाओं को
  • (D) चिन्ह व संख्यात्मक सूचना को
37-इनपुट का आउटपुट में रूपान्तरण किसके द्वारा किया जाता है ?
  • (A) मेमोरी
  • (B) स्टोरेज
  • (C) सी पी यू
  • (D) इनपुट-आउटपुट यूनिट
38-कंप्यूटर में जाने वाले डेटा को क्या कहते हैं ?
  • (A) एल्गोरिथ्म
  • (B) इनपुट
  • (C) आउटपुट
  • (D) कैलक्युलेशन्स
39-डेटा प्रोसेसिंग का अर्थ क्या है ?
  • (A) गणना कार्य करना
  • (B) डेटा का संग्रह
  • (C) कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
  • (D) वाणिज्यिक उपयोग के लिए जानकारी तैयार करना 
40-पैकमैन नामक प्रसिद्ध कंप्यूटर किस काम के लिए बना था ?
  • (A) बैंक
  • (B) शेयर बाजार
  • (C) खेल
  • (D) पुस्तक प्रकाशन
41-किसने प्रथम मेकैनिकल कैलकुलेटर का निर्माण किया था ?
  • (A) जॉन माउक्ली
  • (B) ब्लेज पास्कल
  • (C) हावर्ड आइकन
  • (D) इनमें से कोई नहीं
42-इनमें से कौन सबसे बड़ा, सबसे तेज और सबसे महँगा कंप्यूटर है ?
  • (A) सुपर कंप्यूटर
  • (B) लैपटॉप
  • (C) पर्सनल कंप्यूटर
  • (D) नोट बुक 
43-सामान्य रूप से प्रयुक्त किया जाने वाला कंप्यूटर है ?
  • (A) डिजिटल कंप्यूटर
  • (B) ऑप्टिकल कंप्यूटर
  • (C) हाइब्रिड कंप्यूटर
  • (D) एनालॉग कंप्यूटर
44-CRAY क्या है ?
  • (A) माइक्रो कंप्यूटर
  • (B) मेनफ्रेम कंप्यूटर
  • (C) मिनी कंप्यूटर
  • (D) सुपर कंप्यूटर
45-भारत में निर्मित प्रथम कंप्यूटर का क्या नाम है ?
  • (A) आर्यभट्ट
  • (B) सिद्धार्थ
  • (C) अशोक
  • (D) बुद्ध 
46-भारत में निर्मित 'परम कम्प्यूटर' किस प्रकार का कम्प्यूटर है ?
  • (A) माइक्रो कंप्यूटर
  • (B) मिनी कंप्यूटर
  • (C) मेनफ्रेम कंप्यूटर
  • (D) सुपर कंप्यूटर
47-गणना संयंत्र एबाकस का अविष्कार किस देश में हुआ ?
  • (A) भारत
  • (B) अमेरिका
  • (C) चीन
  • (D) यूनान 
48-डिजिटल कंप्यूटर किस सिद्धान्त पर कार्य करता है ?
  • (A) मापन
  • (B) गणना
  • (C) विद्युत
  • (D) लॉजिकल
49-भारत में विकसित 'परम' सुपर कंप्यूटर का विकास किस संस्था ने किया है ?
  • (A) IIT, कानपुर
  • (B) IIT, दिल्ली
  • (C) C-DAC
  • (D) BARC
50-निम्न में से तेज कौन-सा है ?
  • (A) Registers
  • (B) CD_ROM
  • (C) RAM
  • (D) Cache
51-की-बोर्ड में 'Function Key' की संख्या कितनी होती है ?
  • (A) 16
  • (B) 12
  • (C) 19
  • (D) 14
52-किस प्रिंटर द्वारा एक स्ट्रोक में एक अक्षर प्रिंट होता है ?
  • (A) प्लॉटर
  • (B) लेजर प्रिंटर
  • (C) डाट मैट्रिक्स प्रिंटर
  • (D) लाइन प्रिंटर 
53-इनमें से कौन इनपुट डिवाइस नहीं है ?
  • (A) मॉनीटर
  • (B) मैग्नेटिक टेप
  • (C) ज्वाय स्टिक
  • (D) मैग्नेटिक डिस्क 
54-सर्वाधिक तेज गति का प्रिन्टर है ?
  • (A) जेट प्रिन्टर
  • (B) लेजर प्रिन्टर
  • (C) थर्मल प्रिन्टर
  • (D) डाट प्रिन्टर
55-L.C.D का पूरा नाम क्या होता है ?
  • (A) Liquid Crystal Display
  • (B) Lead Crystal Device
  • (C) Liquid Central Display
  • (D) Light Central Display 
56-कंप्यूटर के मेमोरी में डाले गये कार्य को प्रदर्शित करता है ?
  • (A) मॉनिटर
  • (B) प्रिन्टर
  • (C) RAM
  • (D) ROM
57-गेम खेलना किससे आसान हो जाता है ?
  • (A) की-बोर्ड
  • (B) माउस
  • (C) जॉयस्टिक
  • (D) ये सभी
58-Ctrl, Shift और Alt को कौन सी कुंजियाँ कहते हैं ?
  • (A) फंक्शन
  • (B) मोडिफायर
  • (C) अल्फा न्यूमेरिक
  • (D) इनमें से कोई नहीं
59-अधिकांश प्रोडक्ट्स पर प्रिंटेड लाइनों के पैटर्न को क्या कहते हैं ?
  • (A) बारकोडस
  • (B) स्कैनर्स
  • (C) प्राइसेस
  • (D) कोड
60-निम्न में से कौन-सा आउटपुट डिवाइस नहीं है ?
  • (A) प्रिन्टर
  • (B) मॉनिटर
  • (C) प्लॉटर
  • (D) टचस्क्रीन
61-मॉनिटर के डिस्प्ले आकार को कैसे मापा जता है ?
  • (A) हॉरिजॉन्टली
  • (B) डायगोनली
  • (C) जिग-जैग
  • (D) वर्टिकली
62-कंप्यूटर में प्रिंटेड डायग्राम पाने के लिए यूज किया जाने वाले इनपुट डिवाइस है ?
  • (A) माउस
  • (B) प्रिन्टर
  • (C) की-बोर्ड
  • (D) स्कैनर
63-जब PC पर किसी डोक्यूमेंट पर कार्य करते हैं, तब डोक्यूमेंट अस्थायी रूप से स्टोर होता है ?
  • (A) CPU
  • (B) RAM
  • (C) ROM
  • (D) CD-ROM
64-रैम (RAM) किस तरह की मेमोरी है ?
  • (A) बाहरी
  • (B) सहायक
  • (C) भीतरी
  • (D) मुख्य
65-सेल फोनों में किस प्रकार के स्टोरेज डिवाइसों का उपयोग किया जाता है ?
  • (A) Cache
  • (B) Rom
  • (C) Flash
  • (D) Buffer 
66-किस मेमोरी में रखा डाटा बिजली जाते ही समाप्त हो जाता है ?
  • (A) रैम
  • (B) फ्लॉपी
  • (C) सी डी.
  • (D) डिस्क
67-सी. डी. को कॉम्पैक्ट डिस्क के अलावा अन्य किस नाम से भी जाना जाता है ?
  • (A) प्रोजेक्ट डिस्क
  • (B) ऑब्जेक्ट डिस्क
  • (C) ऑप्टिकल डिस्क
  • (D) ये सभी
68-कंप्यूटर की प्रमुख मेमोरी को कहा जाता है ?
  • (A) प्राइमरी मेमोरी
  • (B) आंतरिक मेमोरी
  • (C) प्राथमिक स्टोरेज
  • (D) ये सभी
69-पी. सी. का पूरा नाम क्या है ?
  • (A) पब्लिक कंप्यूटर
  • (B) पर्सनल कंप्यूटर
  • (C) प्राइवेट कंप्यूटर
  • (D) (B) और (C) दोनों
70-एक्सेसरिज जिस स्थान पर सिस्टम यूनिट से जुड़ते हैं उसे क्या कहते हैं ?
  • (A) रिंग
  • (B) पोर्ट
  • (C) बस
  • (D) येश
71-कंप्यूटर में आई. बी. एम. का पूरा नाम है ?
  • (A) इंटरनेशनल विजनेस मशीन
  • (B) इंटरनेशनल ब्रेन मशीन
  • (C) इण्डियन ब्रेन मशीन
  • (D) इण्डियन विजनेस मशीन 
72-कंप्यूटर की घड़ी की स्पीड की गणना किसमें की जाती है ?
  • (A) बिट
  • (B) मेगाबाइट
  • (C) गीगाबाइट
  • (D) इनमें से कोई नहीं
73-मदरबोर्ड में क्या रहता है जो मदरबोर्ड पर CPU को दूसरे पुर्जों से जोड़ता हैं ?
  • (A) प्राइमरी मेमोरी
  • (B) सिस्टम बस
  • (C) ALU
  • (D) इनपुट यूनिट
74-किस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को ट्रांसलेटर की जरूरत नहीं होती है ?
  • (A) मशीन लैंग्वेज
  • (B) C
  • (C) BASIC
  • (D) हाई लेवल लैंग्वेज


75. सारे कंप्यूटर में लागू होती है ?

  • (A) कोबोल भाषा
  • (B) फोरट्रान भाषा
  • (C) मशीन भाषा
  • (D) बेसिक भाषा
76-इंटरनेट पर प्रयुक्त कंप्यूटर लैंग्वेज है ?
  • (A) जावा
  • (B) पास्कल
  • (C) कोबोल
  • (D) बेसिक
77-निम्नलिखित में से स्टोरेज का सबसे बड़ा यूनिट कौन-सा है ?
  • (A) KB
  • (B) TB
  • (C) MB
  • (D) GB
78-कंप्यूटर में किसी शब्द की लम्बाई किसमें मापते है ?
  • (A) बाइट
  • (B) बिट
  • (C) मेगाबाइट
  • (D) फाइल
79-प्रोग्राम में त्रुटि जिससे गलत या अनुपयुक्त परिणाम उत्पन्न होते हैं, उसे क्या कहते हैं ?
  • (A) बाइट
  • (B) बग
  • (C) यूनिट प्रॉब्लम
  • (D) प्रोग्रामिंग एरर 
80-सॉफ्टवेयर का प्राथमिक उद्देश्य डाटा को किसमें बदलना है ?
  • (A) प्रोग्राम
  • (B) सूचना
  • (C) वेबसाइट
  • (D) ऑब्जेक्ट 



81-कंप्यूटर में उपयोग के लिए बाजार में बिकने वाले प्रोग्राम को क्या कहते हैं ?
  • (A) सॉफ्टवेयर पैकेज
  • (B) सॉफ्टवेयर प्रोग्राम
  • (C) सॉफ्टवेयर सिस्टम
  • (D) सॉफ्टवेयर भाषा
82-रिज्यूमे बनाने के लिए किस सॉफ्टवेयर का उपयोग किया जाता है ?
  • (A) Pagemaker
  • (B) Ms-Word
  • (C) Java
  • (D) (A) और (B) 
83-MS-Word किसका उदाहरण है ?
  • (A) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
  • (B) ऑपरेटिंग सिस्टम
  • (C) कम्पाइलर
  • (D) रनिंग प्रोग्राम
84-पहले से चल रहे कंप्यूटर को रीस्टार्ट करना क्या कहलाता है ?
  • (A) बूटिंग
  • (B) स्टार्टिंग
  • (C) रीबूटिंग
  • (D) सैकंड-स्टार्टिंग
85-POST का पूरा नाम क्या है ?
  • (A) Program On Self Test
  • (B) Program On System Test
  • (C) Power On Self Test
  • (D) Power On System Test 
86-जब एक कंप्यूटर में दो प्रोसेसर लगाए जाते हैं, तो उसे क्या कहते हैं ?
  • (A) पैरेलल प्रोसैसिंग
  • (B) डबल प्रोसैसिंग
  • (C) डुप्लिकेट प्रोसैसिंग
  • (D) सीक्वेंशियल प्रोसैसिंग
87-नियमों का एक सेट है ?
  • (A) डोमेन
  • (B) यूआरएल
  • (C) रिसोर्स लोकेटर
  • (D) प्रोटोकॉल
  •   
  •  
  • 88 - Windows 7 में Taskbar को स्वत: छिपाने के लिए किस का प्रयोग करते है? 
  • (अ) Lock The Taskbar (ब) Auto HideThe Taskbar 
    (स) Task Bar Button (द) Show The Desktop 
     
    89-
    ऑपरेटिंग सिस्टम को कंप्यूटर की मेमोरी में लोड करने को कहा जाता है? 
    (अ) Booting (ब) Load (स) Dos Promt (द) Symbol 

    90-
    विंडोज 7 को Shutdown करने के लिए कीबोर्ड पर कोनसी Shortcut Key का प्रयोग करते है? 
    (अ) Ctrl+Delete (ब) Ctrl+F4 (स) Alt+F4 (द) Alt+F5 

    91-
    Window की व्यवस्था एवं अन्य सूचनाओं को Store करते हुए Computer को पुनः प्रारम्भ करने वाला विकल्प है? 
    (अ) Shut down (ब) Restart (स) Stand By (द) Restart in MS DOS Mode 

    92-
    Application Windows में Title bar के ठीक नीचे कोनसा Bar होता है? 
    (अ) मेनू बार (ब) स्क्रोल बार (स) रूलर बार (द) उपरोक्त में से कोई नहीं 
     
    93-
    Multiuser Operating System है? 
    (अ) Unix (ब) MS Dos (स) PC Dos (द) उपरोक्त में से कोई नहीं
     
    94-
    Windows 7 में Math Input Panel कहाँ होता है? 
    (अ) Accessories (ब) Start Button (स) System Icon (द) System Tools 

    95-
    ‘कोबोल’ क्या है?
    (अ) कोयले की राख (ब) कंप्यूटर भाषा (स) नई तोप (द) विशेष गेंद


    96-
    विंडोज में.........एक पावर-सेविंग की अवस्था है?
    (अ) लॉग ऑफ (ब) स्लिप (स) रीस्टार्ट (द) लॉक


    97-
    यूजर के बारे में सुचना संग्रहित करने वाली फाइलें..........कहलाती है?
    (अ) वेब फाइल (ब) कूकीज (स) वेब साईट (द) टेम्पलेट
     
    98-
    निम्नलिखित कथनों में से असत्य कथन है?
    (अ) सी.आर.टी मॉनिटर सबसे अधिक पतला मॉनिटर होता है 
    (ब) डॉट मेट्रिक्स सर्वाधिक गति वाला कंप्यूटर है
    (स) कैश मेमोरी मुख्य मेमोरी से धीमी है
    (द) बार कोड रीडर एक इनपुट उपकरण है (Truth)
    (अ) अ और ब (ब) अ,ब और स (स) स और द (द) अ और द
     
    99-
    फाइल के नाम के दो भाग होते है?
    (अ) फोल्डर नेम (ब) एक्सटेंशन (स) फाइल नेम (द) ब और स दोनों

    100-
    निम्नलिखित में से कौन एक फाइल कम्प्रेशन प्रोग्राम है?
    (अ) विनजिप (ब) विंडोज (स) राडी (द) डॉस

     
  •  
     
     

1 टिप्पणी:

https://draftingofgovernmentletters.blogspot.com/
https://gazabpostinindianblogger.blogspot.com
एक भारत श्रेष्ठ भारत , जय हिन्द जय भारत

Positive Ideas, Positive Thoughts, The Secret Ideas

सावित्रीबाई फुले, सामाजिक कार्यकर्त्ता, भारत में पहली महिला शिक्षक, जीवनी

190 वी जयंती सावित्रीबाई फुले, सामाजिक कार्यकर्त्ता, भारत में पहली महिला शिक्षक, और मराठी भाषा में पहली महिला कवयित्री👏🏻👏🏻🌹🌹 📘✍🏻पू...