बुधवार, 2 अगस्त 2017

रीजनिंग हिंदी में

1-जैसे किसी गाय के लिए बछड़ा है, वैसे ही किसी बकरी के लिए है ?
  • (A) बछेड़ा
  • (B) पिल्ला
  • (C) छौना
  • (D) मेमना
2-'मछली' जैसे जल से सम्बन्धित है, वैसे ही 'चिड़िया' किससे सम्बन्धित है ?
  • (A) आकाश
  • (B) वायु
  • (C) जल
  • (D) भोजन
3-'जहाज' जैसे 'कप्तान' से सम्बन्धित है, वैसे ही 'अखबार' किससे सम्बन्धित है ?
  • (A) प्रकाशक
  • (B) सम्पादक
  • (C) मुद्रक
  • (D) पाठक
4-भेड़ : मटन : : हिरन : ?
  • (A) मीट
  • (B) वील
  • (C) फ्लेश
  • (D) वेनिजन
5-पोशाक : दर्जी : : ? : बढ़ई
  • (A) चमड़ा
  • (B) लकड़ी
  • (C) फर्नीचर
  • (D) कपड़ा
6-पुस्तक : शेल्फ : : कपड़े :
  • (A) कबर्ड
  • (B) वॉर्डराब
  • (C) ब्युरो
  • (D) हैंगर
7-निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
  • (A) पत्र
  • (B) स्पीड पोस्ट
  • (C) एस एम एस
  • (D) मनी ऑर्डर  
8-निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
  • (A) वर्ग फीट
  • (B) वर्गमूल
  • (C) वर्ग इंच
  • (D) वर्ग मीटर
9-निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
  • (A) नाक
  • (B) होंठ
  • (C) गला
  • (D) आँखे
10-निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
  • (A) महासागर
  • (B) कुआँ
  • (C) टैंक
  • (D) झील
11-धन : दुरूपयोग : : लेखन : ?
  • (A) धोखा
  • (B) साहित्यिक चोरी
  • (C) चोरी
  • (D) अशुद्धि
12-समाचार-पत्र : पाठक : : रोटी : ?
  • (A) बेकर
  • (B) उपभोक्ता
  • (C) खरीदार
  • (D) गेहूँ
13-आशावादी : प्रसन्न : : निराशावादी : ?
  • (A) स्वार्थी
  • (B) निकृष्ट
  • (C) उदास
  • (D) नगण्य
14-निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
  • (A) इलैक्ट्रिक गिटार
  • (B) माउथ आर्गन
  • (C) सोनाटा
  • (D) की-बोर्ड
15-विषाणु : चेचक : : जीवाणु : ?
  • (A) निद्रा रोग
  • (B) मलेरिया
  • (C) टायफायड
  • (D) छोटी माता 
16-घर : रसोई : : पौधा : ?
  • (A) जड़
  • (B) मिट्टी
  • (C) तना
  • (D) पत्ती
17-निम्नलिखित पांच में चार किसी प्रकार समान हैं इसलिए उनका एक समूह बनता है, वह एक कौन सा है जो इस समूह में नहीं आता है ?
  • (A) गुलाब
  • (B) कमल
  • (C) चमेली
  • (D) गेंदा
18-निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
  • (A) ध्रुवतारा
  • (B) फीनिक्स
  • (C) क्रक्स
  • (D) नाइकी
19-निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
  • (A) मोती
  • (B) हीरा
  • (C) कोयला
  • (D) ग्रेफाइट
20-निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
  • (A) चन्द्रमा
  • (B) ग्रहिका
  • (C) पृथ्वी
  • (D) उपग्रह 


  • 21 निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
    • (A) रोगाणु
    • (B) सूक्ष्मदर्शी
    • (C) माइक्रोफोन
    • (D) सूक्ष्मफिल्म


      22-ऐसा युग्म ज्ञात कीजिये जो निम्नलिखित युग्म के सदृश सम्बन्ध को नहीं दर्शाता ?
    • (A) मनोविज्ञान : मन
    • (B) शरीर रचना विज्ञान : शरीर
    • (C) दर्शन : भाषा
    • (D) पुरातत्त्व विज्ञान : पुरावशेष 
23-छत्ता : मधुमखी : : ऊंचा नीड़ : ?
  • (A) तोता
  • (B) कबूतर
  • (C) गरूर
  • (D) चिड़िया
24-निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए
  • (A) कुरुक्षेत्र
  • (B) सारनाथ
  • (C) पानीपत
  • (D) हल्दीघाटी
25-निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए
  • (A) भूगोल
  • (B) जीव विज्ञान
  • (C) रसायन विज्ञान
  • (D) भौतिकी
26-निम्नलिखित शब्दों में से विषम शब्द चुनिए ?
  • (A) मील
  • (B) लीटर
  • (C) गज
  • (D) सेंटीमीटर
27-यदि हरा का अर्थ लाल, लाल का अर्थ पीला, पीले का अर्थ नीला, नीला का अर्थ नारंगी हो, तो बताइए स्वच्छ आकाश का रंग कैसा दिखाई देता है ?
  • (A) नारंगी
  • (B) हरा
  • (C) पीला
  • (D) लाल
28-यदि पुस्तक को घड़ी कहें, घड़ी को बैग, बैग को शब्दकोश और शब्दकोश को खिड़की कहें तो पुस्तकें ले जाने के लिए किसे प्रयुक्त करेंगे ?
  • (A) बैग
  • (B) पुस्तक
  • (C) घड़ी
  • (D) शब्दकोश
29-यदि पुलिस को शिक्षक कहा जाए, शिक्षक को राजनीतिज्ञ, राजनीतिज्ञ को डॉक्टर, डॉक्टर को वकील तथा वकील को सर्जन, तो अपराधियों को कौन पकड़ेगा ?
  • (A) पुलिस
  • (B) डॉक्टर
  • (C) शिक्षक
  • (D) वकील
30-‘ 
मरीचि – मरीची ‘ शब्द – युग्म का सही अर्थ क्या है
A. किरण – सूर्य
B. एक राक्षस – प्रकाश
C. किरण – चंद्रमा
D. सूर्य – मृगतृष्णा


31-
‘ आदि – आदी ‘ शब्द – युग्म का सही अर्थ है
A. प्रारंभ – आदिवासी
B. आदिवासी – इत्यादि
C. प्रारंभ – अभ्यस्त
D. इत्यादि – आदिवासी

32-‘ अनल – अनिल ‘ शब्द – युग्म का सही अर्थ है
A. अग्नि – जल
B. वायु – अग्नि
C. जल – वायु
D. अग्नि – वायु

33-
‘ अजर – अजिर ‘ शब्द – युग्म का सही अर्थ है
A. आँगन – अजीर्ण
B. देवता – आँगन
C. देवता – अजीर्ण
D. आँगन – देवता

34-इनमें से कौनसा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण नहीं है
A. मानवीय
B. नाटकीय
C. स्वकीय
D. वित्तीय

35-कौनसा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण हैं
A. सुखी
B. प्रसन्न
C. कटु
D. सुन्दर


36-कौनसा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण नहीं है
A. फेनिल
B. धूमिल
C. लौकिक
D. प्राथमिक


37-  कौनसा शब्द संज्ञा से बना हुआ विशेषण नहीं है
A. भयंकर
B. शुभंकर
C. रूचिकर
D. लाभकर

38-इनमें से किस शब्द में स्वर ( मात्रा ) संबंधी अशुद्धि है
A. सरोजिनी
B. गृहिणी
C. अहल्या
D. प्रदर्शिनी


39-इनमें से किस शब्द में व्यंजन संबंधी अशुद्धि है
A. अभीष्ट
B. विशिष्ट
C. स्वादिष्ट
D. गरिष्ठ


40-

2 टिप्‍पणियां:

https://draftingofgovernmentletters.blogspot.com/
https://gazabpostinindianblogger.blogspot.com
एक भारत श्रेष्ठ भारत , जय हिन्द जय भारत

Positive Ideas, Positive Thoughts, The Secret Ideas

सावित्रीबाई फुले, सामाजिक कार्यकर्त्ता, भारत में पहली महिला शिक्षक, जीवनी

190 वी जयंती सावित्रीबाई फुले, सामाजिक कार्यकर्त्ता, भारत में पहली महिला शिक्षक, और मराठी भाषा में पहली महिला कवयित्री👏🏻👏🏻🌹🌹 📘✍🏻पू...