सोमवार, 24 जुलाई 2017

भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान-भूगोल

1-भारत-पाक बगलिहार परियोजना निम्नलिखित नदियाँ में से किस एक पर स्थित है ?
  • (A) झेलम
  • (B) सतलज
  • (C) व्यास
  • (D) चिनाव
2-भारत के किस राज्य में जाड़े के मौसम में वर्षा होती है ?
  • (A) उड़ीसा
  • (B) प. बंगाल
  • (C) केरल
  • (D) तमिलनाडु
3-भारत के पश्चिमी समुद्री तट पर वर्षा किस मानसून से होती है ?
  • (A) दक्षिण-पूर्व
  • (B) दक्षिण-पश्चिम
  • (C) उत्तर-पूर्व
  • (D) उत्तर-पश्चिम 
4-भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
  • (A) नई दिल्ली
  • (B) देहरादून
  • (C) भोपाल
  • (D) नागपुर
5-भारत में वृक्षारोपण उत्सव जिसे 'वन महोत्सव' के नाम से जाना जाता है, के जन्मदाता कौन हैं ?
  • (A) जवाहरलाल नेहरू
  • (B) विनोबा भावे
  • (C) के. एम. मुंशी
  • (D) महात्मा गाँधी
6-विश्व के कुल वन क्षेत्रफल का कितना प्रतिशत हिस्सा भारत में है ?
  • (A) 2.11 %
  • (B) 2.82 %
  • (C) 1.9 %
  • (D) इनमें से कोई नहीं
7-भारतीय वन सर्वेक्षण विभाग की स्थापना कब की गई थी ?
  • (A) 1999 ई. में
  • (B) 1989 ई. में
  • (C) 1981 ई. में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
8-भारत में चन्दन की लकड़ी के लिए प्रसिद्ध राज्य है ?
  • (A) नई दिल्ली
  • (B) केरल
  • (C) कर्नाटक
  • (D) असम
9-भारत के प्रमुख वनस्पति कौन-सी है ?
  • (A) वर्षा सबाना
  • (B) पतझड़ वन
  • (C) कांटेदार
  • (D) झाड़ियाँ
10-भारत में दुधवा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) कर्नाटक
11-भारत में कान्हा राष्ट्रीय उद्यान कहाँ स्थित है ?
  • (A) असम
  • (B) राजस्थान
  • (C) उत्तर प्रदेश
  • (D) मध्य प्रदेश
12-भारत में सबसे बड़ा बाघ अभयारण्य है ?
  • (A) कार्बेट
  • (B) नागार्जुन
  • (C) मानस
  • (D) पेंच
13-भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कितने प्रकार की मिट्टियाँ पायी जाती है ?
  • (A) 4
  • (B) 5
  • (C) 6
  • (D) 8
14-भारत की सर्वाधिक महत्पूर्ण मिट्टी कौन-सी है ?
  • (A) काली
  • (B) लाल
  • (C) लैटेराइट
  • (D) जलोढ़
15-भारत की सर्वाधिक क्षेत्र पर किस प्रकार की मिट्टी का विस्तार पाया जाता है ?
  • (A) लाल
  • (B) लैटेराइट
  • (C) जलोढ़
  • (D) काली
16-भारत के समस्त स्थल भाग का कितना प्रतिशत जलोढ़ मिट्टी से ढँका है ?
  • (A) 21 %
  • (B) 22 %
  • (C) 24 %
  • (D) 27 %
17-भारत में सिंचाई का सबसे प्रमुख साधन है ?
  • (A) नहरें
  • (B) तालाब
  • (C) कुँए
  • (D) नलकूप और कुँए
18-भारत के किस भाग में तालाब का सिंचाई के साधन के रूप में सर्वाधिक प्रयोग होता है ?
  • (A) पूर्वी
  • (B) पश्चिमी
  • (C) दक्षिणी
  • (D) उत्तरी
19-भारत का सबसे बड़ा चावल उत्पादक राज्य है ?
  • (A) आ. प्र.
  • (B) उत्तर-प्रदेश
  • (C) प. बंगाल
  • (D) पंजाब
20-भारत में नहर द्वारा सिंचाई में कौन-सा राज्य अग्रणी है ?
  • (A) तमिलनाडु
  • (B) पंजाब
  • (C) राजस्थान
  • (D) महाराष्ट्र 
21-रेगुड़ मिट्टी सबसे ज्यादा है ?
  • (A) कर्नाटक में
  • (B) महाराष्ट्र में
  • (C) मध्य प्रदेश में
  • (D) देहरादून में
22-भारत में काली कपासी मिट्टी को किस नाम से जाना जाता है ?
  • (A) तराई
  • (B) रेगुड़
  • (C) बांगर
  • (D) खादर
23-भारत की प्रमुख खाद्य फसल है ?
  • (A) गेहूँ
  • (B) चावल
  • (C) गन्ना
  • (D) चना
24-भारत की सर्वाधिक एकड़ भूमि में कौन-सी फसल उगायी जाती है ?
  • (A) धान
  • (B) गेहूँ
  • (C) गन्ना
  • (D) मक्का
25-भारत का सबसे बड़ा मूंगफली उत्पादक राज्य है ?
  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) गुजरात
  • (C) राजस्थान
  • (D) इनमें से कोई नहीं
26-भारत का सबसे बड़ा सोयाबीन उत्पादक राज्य है ?
  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) कर्नाटक
  • (D) केरल
27-भारत का सबसे बड़ा काजू उत्पादक राज्य है ?
  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) गुजरात
  • (C) केरल
  • (D) कर्नाटक
28-भारत का कौन-सा राज्य भारत का अग्रणी दलहन उत्पादक है ?
  • (A) नई दिल्ली
  • (B) राजस्थान
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) पंजाब
29-भारत का वह एक मात्र राज्य जो केशर का उत्पादन करता है ?
  • (A) सिक्किम
  • (B) जम्मू-कश्मीर
  • (C) उत्तराखंड
  • (D) इनमें से कोई नहीं
30-भारत में रेशम का सबसे अधिक उत्पादन करने वाला राज्य कौन-सा है ?
  • (A) सिक्किम
  • (B) जम्मू-कश्मीर
  • (C) कर्नाटक
  • (D) हिमाचल प्रदेश

  • 31-फल उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
    • (A) प्रथम
    • (B) द्वितीय
    • (C) तृतीय
    • (D) चतुर्थ

      32-सब्जी उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
    • (A) प्रथम
    • (B) द्वितीय
    • (C) तृतीय
    • (D) चतुर्थ
33-भारत का कौन-सा राज्य जूट का प्रमुख उत्पादक है ?
  • (A) हिमाचल प्रदेश
  • (B) बिहार
  • (C) प. बंगाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
34-भारत में सर्वोत्तम चाय कहाँ पैदा होती है ?
  • (A) दार्जिलिंग
  • (B) जोरहट
  • (C) नीलगिरि
  • (D) इनमें से कोई नहीं
35-भारत में सबसे ज्यादा चाय किस राज्य में पैदा होती है ?
  • (A) केरल
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) असम
  • (D) इनमें से कोई नहीं
36-भारत के सबसे बड़ा कहवा उत्पादक राज्य है ?
  • (A) कर्नाटक
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) गुजरात
  • (D) उत्तर प्रदेश
37-भारत के सबसे बड़ा गन्ना उत्पादक राज्य है ?
  • (A) तमिलनाडु
  • (B) पंजाब
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) उत्तर प्रदेश
38-भारत में प्राकृतिक रबड़ का सबसे अधिक उत्पादन किस राज्य होता है ?
  • (A) असम
  • (B) केरल
  • (C) गुजरात
  • (D) महाराष्ट्
39-भारत में स्वच्छ जलीय मछली का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है ?
  • (A) प. बंगाल
  • (B) बिहार
  • (C) हिमाचल प्रदेश
  • (D) इनमें से कोई नहीं
40-भारत में दूध उत्पादन में अग्रणी राज्य है ?
  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) पंजाब
  • (D) हरियाणा 
41-भारत में ऑपरेशन फ्लड कार्यक्रम का प्रारम्भ कब हुआ था ?
  • (A) 1952 ई.
  • (B) 1973 ई.
  • (C) 1970 ई.
  • (D) इनमें से कोई नहीं
42-भारत का सर्वाधिक पटसन उत्पादक राज्य है ?
  • (A) प. बंगाल
  • (B) बिहार
  • (C) हिमाचल प्रदेश
  • (D) इनमें से कोई नहीं
43-भारत में सर्वाधिक गेहूँ उत्पादक राज्य कौन-सा है ?
  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) पंजाब
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) उत्तर प्रदेश 
44-भारत में सर्वाधिक कॉफी उत्पादक राज्य कौन-सा है ?
  • (A) तमिलनाडु
  • (B) कर्नाटक
  • (C) केरल
  • (D) महाराष्ट्र
45-भारत में किस खाद्य फसल का उत्पादन सबसे अधिक होता है ?
  • (A) ज्वार
  • (B) मक्का
  • (C) चावल
  • (D) गेहूँ 
46-भारत में ऊर्जा उत्पादन में सर्वाधिक भागीदारी है ?
  • (A) जल-विद्युत्
  • (B) ताप-विद्युत्
  • (C) सौर-ऊर्जा
  • (D) परमाणु-विद्युत्

  • 47-  भारत का प्रथम परमाणु ऊर्जा उत्पादन केन्द्र है ?
    • (A) नरौरा
    • (B) काकरापार
    • (C) तारापुर
    • (D) इनमें से कोई नहीं
48-भारत में विद्युत् आपूर्ति सबसे पहले कहाँ शुरू हुई ?
  • (A) मुम्बई
  • (B) कोलकाता
  • (C) चेन्नई
  • (D) दार्जिलिंग
49-निम्नलिखित में से कौन-सा भारत में वाणिज्यिक ऊर्जा का प्रधान स्त्रोत है ?
  • (A) कोयला
  • (B) प्राकृतिक गैस
  • (C) नाभिकीय ऊर्जा
  • (D) खनिज तेल 
50-भारत में सर्वाधिक लोहा पैदा करने वाला राज्य है ?
  • (A) उड़ीसा
  • (B) छत्तीसगढ़
  • (C) झारखण्ड
  • (D) चेन्नई 






कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

https://draftingofgovernmentletters.blogspot.com/
https://gazabpostinindianblogger.blogspot.com
एक भारत श्रेष्ठ भारत , जय हिन्द जय भारत

Positive Ideas, Positive Thoughts, The Secret Ideas

सावित्रीबाई फुले, सामाजिक कार्यकर्त्ता, भारत में पहली महिला शिक्षक, जीवनी

190 वी जयंती सावित्रीबाई फुले, सामाजिक कार्यकर्त्ता, भारत में पहली महिला शिक्षक, और मराठी भाषा में पहली महिला कवयित्री👏🏻👏🏻🌹🌹 📘✍🏻पू...