सोमवार, 24 जुलाई 2017

भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान-03

1-भारत का सर्वाधिक जस्ता उत्पादक राज्य है ?

  • (A) राजस्थान
  • (B) जम्मू-कश्मीर
  • (C) सिक्किम
  • (D) महाराष्ट्र
2-भारत में बॉक्साइट का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन है ?
  • (A) भोपाल
  • (B) नागपुर
  • (C) उड़ीसा
  • (D) झारखण्ड
3-भारत में सर्वाधिक हीरा निम्न में से किस स्थान से निकाला जाता है ?
  • (A) गोलकुण्डा
  • (B) क्विलोन
  • (C) पन्ना
  • (D) जयपुर
4-भारत में स्वर्ण कहाँ पाया जाता है ?
  • (A) कोलार
  • (B) पन्ना
  • (C) मोतीपुरा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
5-भारत में सर्वाधिक कोयला भण्डार पाए जाते हैं ?
  • (A) झारखण्ड
  • (B) छत्तीसगढ़
  • (C) उड़ीसा
  • (D) प. बंगाल
6-भारत में खनिज तेल के भण्डार मुख्यतः किस प्रकार की चट्टानों में पाये जाते हैं ?
  • (A) अवसादी
  • (B) कायान्तरित
  • (C) आग्नेय
  • (D) इनमें से कोई नहीं
7-भारत में खनिज तेल का उत्पादन सर्वप्रथम प्रारम्भ किया गया था ?
  • (A) डिग्बोई में
  • (B) नहरकटिया में
  • (C) अंकलेश्वर में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
8-भारत की सबसे महत्वपूर्ण यूरेनियम खान कहाँ स्थित है ?
  • (A) वाशी
  • (B) जादूगोड़ा (Jharkhand)
  • (C) गोरिविदनूर
  • (D) इनमें से कोई नहीं
9-निम्नलिखित में से भारत का वह राज्य कौन-सा है जो गंधक के उत्पादन में आगे हैं ?
  • (A) असम
  • (B) महाराष्ट्र
  • (C) पंजाब
  • (D) तमिलनाडु
10-भारत में अंकलेश्वर किसके उत्पादन के लिए जाना जाता है ?
  • (A) कोयला
  • (B) यूरेनियम
  • (C) पेट्रोलियम
  • (D) ये सभी
11-भारत डाइनामाइट लिमिटेड केन्द्र कहाँ स्थित है ?
  • (A) हैदराबाद
  • (B) कोलकाता
  • (C) चेन्नई
  • (D) छत्तीसगढ़
12-भारत में नगरीय केन्द्रों की वर्गीकृत संख्या है ?
  • (A) 4
  • (B) 6
  • (C) 8
  • (D) 10
13-भारत में निम्नलिखित उद्योगों में से किस उद्योगों में सार्वजनिक क्षेत्र में सबसे अधिक पूँजी निवेश हुआ है 
  • (A) उर्वरक उद्योग
  • (B) रंग-रोगन उद्योग
  • (C) लौह-इस्पात उद्योग
  • (D) दवा व रसायन उद्योग 
14-भारत में किस उद्योग में सर्वाधिक लोग कार्यरत हैं ?
  • (A) जूट उद्योग में
  • (B) कपड़ा उद्योग में
  • (C) चीनी उद्योग में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
15-भारत में सीमेण्ट उत्पादन में अग्रणी राज्य है ?
  • (A) राजस्थान
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) मध्य प्रदेश
  • (D) इनमें से कोई नहीं
16-भारत में कागज उद्योग का प्रथम सफल कारखाना सन् 1879 में निम्न में से किस स्थान पर लगाया गया 
  • (A) सिरामपुर
  • (B) बालीगंज
  • (C) लखनऊ
  • (D) इनमें से कोई नहीं
17-भारत के किस नगर को 'इलेक्ट्रॉनिक उद्योग की राजधानी' कहा जाता है ?
  • (A) बंगलौर
  • (B) झारखण्ड
  • (C) कानपुर
  • (D) चेन्नई
18-भारत में प्रथम सूती कपड़े का कारखाना कहाँ स्थापित हुआ था ?
  • (A) चेन्नई
  • (B) छत्तीसगढ़
  • (C) मुम्बई
  • (D) कोलकाता
19-भारत का प्रथम स्टील प्रोजेक्ट शहर स्थापित किया गया ?
  • (A) भिलाई
  • (B) जमशेदपुर
  • (C) बोकारो
  • (D) कोलकाता
20-भारतीय रेल को कितने क्षेत्रों में विभक्त किया गया है ?
  • (A) 9
  • (B) 11
  • (C) 14
  • (D) 16
21-भारत में कितने प्रकार के रेल मार्ग है ?
  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 5
22-भारत का 40% सड़क परिवहन होता है ?
  • (A) राजकीय मार्ग से
  • (B) राष्ट्रीय राजमार्ग से
  • (C) ग्रामीण सड़कों से
  • (D) इनमें से कोई नहीं
23-जनसंख्या की दृष्टि से विश्व के बड़े देशों में भारत का कौन-सा स्थान है ?
  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीय
  • (D) चतुर्थ
24-भारत का सर्वाधिक नगरीकरण वाला राज्य है ?
  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) गोवा
  • (C) गुजरात
  • (D) प. बंगाल 
25-भारत के किस राज्य में महिलाओं की संख्या पुरुषों से अधिक है ?
  • (A) बिहार
  • (B) केरल
  • (C) तमिलनाडु
  • (D) कर्नाटक 
26-भारत के निम्नलिखित राज्यों में से किस एक का जनसंख्या घनत्व सबसे कम है ?
  • (A) हिमाचल प्रदेश
  • (B) अरुणाचल प्रदेश
  • (C) मेघालय
  • (D) सिक्किम 
27-भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति है ?
  • (A) गोंड
  • (B) भील
  • (C) संथाल
  • (D) थारू
28-भारत के राज्यों का निम्नलिखित में से कौन सा एक युग्म सबसे पूर्वी और सबसे पश्चिमी राज्य को इंगित करते हैं ?
  • (A) अरुणाचल प्रदेश और राजस्थान
  • (B) असम और गुजरात
  • (C) असम और राजस्थान
  • (D) इनमें से कोई नहीं
29-भारत की सर्वाधिक प्राचीन लिपि है ?
  • (A) सिन्धी
  • (B) खरोष्ठी
  • (C) ब्राह्मी
  • (D) प्राकृत
30-भारत एशिया के किस भाग का हिस्सा है ?
  • (A) पूर्वोत्तर एशिया
  • (B) उत्तरी एशिया
  • (C) मध्य एशिया
  • (D) दक्षिण एशिया
31-भारत का सबसे गहरा तथा स्थलबद्ध सुरक्षित बंदरगाह कौन-सा है ?
  • (A) विशाखापतनम
  • (B) पारादीप
  • (C) मुम्बई
  • (D) कांडला
32-भारत में कितने जलमार्ग राष्ट्रीय जलमार्ग के रूप में अधिसूचित किये जा चुके हैं ?
  • (A) 2
  • (B) 3
  • (C) 4
  • (D) 6
33-विश्व की विशालतम सड़क प्रणालियों में भारत ka स्थान है ?
  • (A) प्रथम
  • (B) द्वितीय
  • (C) तृतीय
  • (D) चतुर्थ
34-भारत में कुल यात्री परिवहन में सड़क परिवहन का योगदान कितना है ?
  • (A) 20%
  • (B) 45%
  • (C) 75%
  • (D) 80%
35-भारत का सबसे लम्बा राष्ट्रीय राजमार्ग कौन-सा है ?
  • (A) NH-1
  • (B) NH-7
  • (C) NH-16
  • (D) NH-24
36-भारत में सबसे बड़ी तेलशोधनशाला कहाँ स्थित है ?
  • (A) बरौनी
  • (B) जामनगर
  • (C) कोयली
  • (D) मुंबई
37-पवन ऊर्जा के उत्पादन में भारत का विश्व में कौन-सा स्थान है ?
  • (A) दूसरा
  • (B) पाँचवाँ
  • (C) चौथा
  • (D) तीसरा  
38-भारत में जूट का सर्वाधिक क्षेत्रफल है ?
  • (A) मेघालय राज्य में
  • (B) असम राज्य में
  • (C) पश्चिम बंगाल राज्य में
  • (D) बिहार राज्य में
39-बुक्सा बाघ परियोजना भारत के किस राज्य में स्थित है ?
  • (A) राजस्थान
  • (B) गुजरात
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) इनमें से कोई नहीं
40-भारत के उत्तरी मैदान में किस मिट्टी का विस्तार अधिकतम है ?
  • (A) काली मिट्टी
  • (B) जलोढ़ मिट्टी
  • (C) लाल मिट्टी
  • (D) लैटेराइट मिट्टी
41-वह प्रथम राष्ट्रीय पार्क कौन-सा है जिसे भारत में सर्वप्रथम स्थापित किया गया ?
  • (A) कॉर्बेट नेशनल पार्क
  • (B) बांदीपुर नेशनल पार्क
  • (C) पेरियार नेशनल पार्क
  • (D) इनमें से कोई नहीं
42-भारतीय गेंडे कहाँ पाये जाते हैं ?
  • (A) कार्बेट राष्ट्रीय उद्यान
  • (B) गिर वन अभयारण्य
  • (C) कन्हा राष्ट्रीय उद्यान
  • (D) काजीरंगा अभयारण्य
43-भारत का सर्वाधिक नगरीकरण वाला राज्य है ?
  • (A) महाराष्ट्र
  • (B) गुजरात
  • (C) गोवा
  • (D) प. बंगाल 
44-भारत में किस शिलाश्रय से सर्वाधिक चित्र प्राप्त हुए हैं ?
  • (A) लेखाहिया
  • (B) भीमबेटका
  • (C) घघरिया
  • (D) आदमगढ़
45-भारत में प्रथम महिला प्रधानमंत्री कौन बनी था ?
  • (A) प्रतिभा पाटील
  • (B) एम. फातिमा बीवी
  • (C) इंदिरा गांधी
  • (D) अन्य
46-जवाहरलाल नेहरू भारत के प्रथम प्रधानमंत्री कब बने थे ?
  • (A) 26 जनवरी 1950
  • (B) 15 अगस्त 1947
  • (C) 15 अगस्त 1948
  • (D) अन्य
47-भारत का प्रथम राष्ट्रपति है ?
  • (A) अब्दुल कलाम
  • (B) डॉ॰ राजेन्द्र प्रसाद
  • (C) डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन
  • (D) बसप्पा दनप्पा जट्टी 
48-नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन था ?
  • (A) हरगोबिंद खुराना
  • (B) मदर टेरेसा
  • (C) अमर्त्य सेन
  • (D) रवीन्द्र नाथ टैगोर
49-प्रथम भारतीय अंतरिक्ष यात्री ?
  • (A) राकेश शर्मा
  • (B) कल्पना चावला
  • (C) सुनीता विलियम्स
  • (D) अन्य
50-भारत का अंग्रेजी नाम 'इण्डिया' (India) की उत्पत्ति किस शब्द से हुई है ?
  • (A) भरत चक्रवर्ती
  • (B) हिन्दुस्तान
  • (C) सिंधु शब्द से
  • (D) अन्य










कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

https://draftingofgovernmentletters.blogspot.com/
https://gazabpostinindianblogger.blogspot.com
एक भारत श्रेष्ठ भारत , जय हिन्द जय भारत

Positive Ideas, Positive Thoughts, The Secret Ideas

सावित्रीबाई फुले, सामाजिक कार्यकर्त्ता, भारत में पहली महिला शिक्षक, जीवनी

190 वी जयंती सावित्रीबाई फुले, सामाजिक कार्यकर्त्ता, भारत में पहली महिला शिक्षक, और मराठी भाषा में पहली महिला कवयित्री👏🏻👏🏻🌹🌹 📘✍🏻पू...