शनिवार, 22 जुलाई 2017

भारत से संबन्धित सामान्य ज्ञान-02

1-भारत में डॉक व्यवस्था शुरू करने वाला ब्रिटिश गवर्नर जनरल था ?
  • (A) लॉर्ड डलहौजी
  • (B) लॉर्ड क्रिप्स
  • (C) लॉर्ड कर्जन
  • (D) लॉर्ड माउण्टबेटन
2-भारत में शिक्षा है एक ?
  • (A) नागरिक अधिकार
  • (B) राज्य दायित्व
  • (C) राजनीतिक अधिकार
  • (D) मूलभूत अधिकार 
3-भारत का राष्ट्रीय ध्वज नियम, कब से लागू कर दिया गया ?
  • (A) 2000
  • (B) 2001
  • (C) 2002
  • (D) 2003
4-कौन सा नदी दक्षिण भारत की गंगा कहलाती है ?
  • (A) कावेरी
  • (B) तुंगभद्र
  • (C) गोदावरी
  • (D) कृष्णा
5-रतिवर्ष भारत का वृहत्तम पशु मेल लगता है ?
  • (A) शोलापुर में
  • (B) सोनीपत में
  • (C) सोनमार्ग में
  • (D) सोनपुर में 
6-भारत का बोस्टन किसे कहा जाता है ?
  • (A) अहमदाबाद
  • (B) वड़ोदरा
  • (C) मुम्बई
  • (D) सूरत
7-ग्लोब पर कर्क रेखा भारत के कितने राज्यों से होकर गुजरती है ?
  • (A) पाँच
  • (B) आठ
  • (C) चार
  • (D) छः 
8-भारत के निम्न में से किस राज्य में परुषों की संख्या स्त्रियों से कम है ?
  • (A) बिहार
  • (B) राजस्थान
  • (C) केरल
  • (D) महाराष्ट्र
9-भारत में सबसे ऊँचा बाँध भाखड़ा किस नदी पर बना है ?
  • (A) झेलम
  • (B) सतलुज
  • (C) गोदावरी
  • (D) व्यास 
10-भारत की पहली आइरन स्टील कम्पनी कहाँ स्थित है ?
  • (A) जमशेदपुर में
  • (B) हीरापुर में
  • (C) मुम्बई में
  • (D) गुवाहाटी में   
11-भारत का कौन सा राज्य शक़्कर का कटोरा कहलाता है ?
  • (A) आन्ध्र प्रदेश
  • (B) तमिलनाडु
  • (C) हिमाचल प्रदेश
  • (D) उत्तर प्रदेश
12-भारत में कितने राष्ट्रीय राजमार्ग हैं ?
  • (A) 95
  • (B) 115
  • (C) 195
  • (D) 228
13-भारत का एकमात्र स्थान, जहाँ टीन पाया जाता है ?
  • (A) रीवा
  • (B) हजारीबाग
  • (C) सूरत
  • (D) अहमदाबाद
14-भारत में किस राज्य को भारत का खाद्यान्न भण्डार के रूप में जाना जाता है ?
  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) पंजाब
  • (C) हरियाणा
  • (D) तमिलनाडु
15-शान्त घाटी स्थित है ?
  • (A) तमिलनाडु में
  • (B) हिमाचल प्रदेश में
  • (C) केरल में
  • (D) अरुणाचल प्रदेश में
16-भारतीय वानस्पतिक सर्वेक्षण का मुख्यालय कहाँ स्थित है ?
  • (A) कोलकाता में
  • (B) लखनऊ में
  • (C) दार्जिलिंग में
  • (D) इनमें से कोई नहीं
17-भारत में ऊर्जा का सर्वाधिक महत्वपूर्ण स्त्रोत है ?
  • (A) नाभिकीय ऊर्जा
  • (B) कोयला
  • (C) पेट्रोल
  • (D) जल विद्युत 
18-राष्ट्रीय विज्ञान दिवस किस मनाया जाता है ?
  • (A) 25 मार्च
  • (B) 28 फरवरी
  • (C) 22 दिसम्बर
  • (D) 5 जून
19-भारत के तट रेखा की लम्बाई है ?
  • (A) 1500 किमी.
  • (B) 6100 किमी
  • (C) 6590 किमी
  • (D) 6500 किमी
20-भारत में समुद्री तट रेखा वाले राज्यों की संख्या कितनी है ?
  • (A) 10
  • (B) 8
  • (C) 9
  • (D) 6
21-भारत की मुख्य भूमि का दक्षिणी नोक है ?
  • (A) कैलीमेयर प्वाइण्ट
  • (B) केप केमोरिन
  • (C) इन्दिरा प्वाइण्ट
  • (D) इनमें से कोई नहीं
22-भारत का सबसे दक्षिणी बिन्दु है ?
  • (A) केप केमोरिन
  • (B) कैलीमेयर प्वाइण्ट
  • (C) इन्दिरा प्वाइण्ट
  • (D) नॉरीमन प्वाइण्ट
23-भारत और चीन के बीच कौन-सी रेखा सीमा निर्धारण करने का कार्य करती है ?
  • (A) रेडक्लिफ रेखा
  • (B) डूरण्ड रेखा
  • (C) मैकमोहन रेखा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
24-भारत एवं पाकिस्तान को विभाजित करने वाली रेखा कहलाती है ?
  • (A) रेडक्लिफ रेखा
  • (B) डूरण्ड रेखा
  • (C) मैकमोहन रेखा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
25-भारत की सबसे लम्बी स्थलीय सीमा किस देश के साथ है ?
  • (A) पाकिस्तान
  • (B) चीन
  • (C) बांग्लादेश
  • (D) म्यान्मार
26-भारत किस गोलार्द्ध में स्थित है ?
  • (A) दक्षिणी और पूर्वी
  • (B) उत्तरी और पूर्वी
  • (C) उत्तरी और पश्चिमी
  • (D) इनमें से कोई नहीं
27-भारत का पूर्वी समुद्री तट किस नाम से जाना जाता है ?
  • (A) दीघा तट
  • (B) मालावार तट
  • (C) कोंकण तट
  • (D) कोरोमण्डल तट 
28-सियाचिन ग्लेशियर भारत के किस राज्य में है ?
  • (A) हिमाचल प्रदेश
  • (B) उत्तर प्रदेश
  • (C) जम्मू कश्मीर
  • (D) सिक्किम
29-निम्नलिखित में से भारत की सुदूर दक्षिण भौगोलिक इकाई कौन-सी है ?
  • (A) लक्षद्वीप
  • (B) रामेश्वर
  • (C) कन्याकुमारी
  • (D) निकोबार द्वीप समूह 
30-भारत का दक्षिणी नोक है ?
  • (A) इन्दिरा बिन्दु
  • (B) केप केमोरिन
  • (C) कैलीमेयर बिन्दु
  • (D) इनमें से कोई नहीं
31-निम्नलिखित प्रमुख भारतीय नगरों में से कौन-सा एक सबसे अधिक पूर्व की और अवस्थित है ?
  • (A) लखनऊ
  • (B) बंगलुरु
  • (C) भोपाल
  • (D) हैदराबाद
32-भारत में कितने राज्य तट रेखा से लगे हैं ?
  • (A) 7
  • (B) 8
  • (C) 9
  • (D) 10
33-उत्तर भारत में उप हिमालय क्षेत्र के सहारे फैले समतल मैदान को क्या कहा जाता है ?
  • (A) भावर
  • (B) खादर
  • (C) दून
  • (D) तराई
34-भारत की उतरी सीमा पर स्थित पर्वत है ?
  • (A) मैकाल
  • (B) हिमालय
  • (C) नीलगिरी
  • (D) अरावली
35-भारत के किस प्रदेश की सीमाएँ तीन देशों क्रमशः नेपाल, भूटान एवं चीन से मिलती है ?
  • (A) मेघालय
  • (B) अरुणाचल प्रदेश
  • (C) पश्चिम बंगाल
  • (D) सिक्किम


36-भारत का सर्वोच्च पर्वत शिखर है ?
  • (A) कंचनजंगा
  • (B) नन्दा देवी
  • (C) गाडविन आस्टिन
  • (D) नंगा पर्वत  
37-भारत की कौन-सी पर्वत श्रेणी नवीनतम है ?
  • (A) हिमालय
  • (B) सहयाद्रि
  • (C) अरावली
  • (D) सतपुड़ा
38-भारत में निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रेणी केवल एक राज्य में फैली हुई है ?
  • (A) अरावली
  • (B) अजन्ता
  • (C) सतपुड़ा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
39-अरावली पर्वत का सर्वोच्च शिखर क्या कहलाता है ?
  • (A) गुरुशिखर
  • (B) सेर
  • (C) दोदाबेट्टा
  • (D) इनमें से कोई नहीं
40-निम्नलिखित में से सबसे प्राचीन पर्वत श्रेणी कौन-सी है ?
  • (A) विन्ध्य
  • (B) हिमालय
  • (C) अरावली
  • (D) सतपुड़ा
41-तुजू दर्रा भारत को किस देश से जोड़ता है ?
  • (A) म्यान्मार
  • (B) चीन
  • (C) नेपाल
  • (D) भूटान
42-नर्मदा नदी का अधिकांश भाग भारत के किस राज्य में बहता है ?
  • (A) मध्य प्रदेश
  • (B) राजस्थान
  • (C) गुजरता
  • (D) महाराष्ट्र
43-निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम स्थल भारत में नहीं है ?
  • (A) चिनाब
  • (B) रावी
  • (C) सतलज
  • (D) व्यास
44-भारत की सबसे बड़ी मीठे जल की झील निम्नलिखित में से कौन-सी है ?
  • (A) पुष्कर
  • (B) लोकटक
  • (C) वूलर
  • (D) डल
45-उत्तर-पूर्वी भारत की सबसे बड़ी झील लोकटक किस राज्य में स्थित है ?
  • (A) मेघालय
  • (B) मणिपुर
  • (C) त्रिपुरा
  • (D) मिजोरम
46-भारत में ताजे जल की सबसे बड़ी झील वूलर किस राज्य में स्थित है ?
  • (A) उत्तर प्रदेश
  • (B) जम्मू-कश्मीर
  • (C) उत्तराखंड
  • (D) हिमाचल प्रदेश
47-भारत की प्रसिद्ध लैगून झील है ?
  • (A) मानसरोवर
  • (B) चिल्का झील
  • (C) पुलीकट
  • (D) डल झील
48-भारत के किस राज्य में फुल्हर झील स्थित है ?
  • (A) उत्तराखण्ड में
  • (B) बिहार में
  • (C) म. प्र. में
  • (D) उ. प्र. में

49-भारत में प्रथम बहुउद्देश्यीय नदी घाटी परियोजना का निर्माण निम्न में से किस नदी पर किया गया है ?
  • (A) कावेरी
  • (B) गोदावरी
  • (C) दामोदर
  • (D) कोयना
50-भारत के कोरोमण्डल तट सर्वाधिक वर्षा होती है ?
  • (A) जून-सितम्बर में
  • (B) अक्टूबर-नवम्बर में
  • (C) जनवरी-फरवरी में
  • (D) मार्च-मई में


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

https://draftingofgovernmentletters.blogspot.com/
https://gazabpostinindianblogger.blogspot.com
एक भारत श्रेष्ठ भारत , जय हिन्द जय भारत

Positive Ideas, Positive Thoughts, The Secret Ideas

सावित्रीबाई फुले, सामाजिक कार्यकर्त्ता, भारत में पहली महिला शिक्षक, जीवनी

190 वी जयंती सावित्रीबाई फुले, सामाजिक कार्यकर्त्ता, भारत में पहली महिला शिक्षक, और मराठी भाषा में पहली महिला कवयित्री👏🏻👏🏻🌹🌹 📘✍🏻पू...