🟡सुपर-100 अतिमहत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी🟡
1. टिटनेस से शरीर का तंत्रिका तंत्र प्रभावित होता है।
2. स्वस्थ मनुष्य के शरीर में रक्त का औसत 5 - 6 लीटर होता है।
3. मनुष्य के रक्त का शुद्धिकरण किडनी में होता है।
4. मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि पिट्यूटरी मस्तिष्क में होती है।
5. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि यकृत होती है।
6. इन्सुलिन की खोज बैटिंग एवं वेस्ट ने की थी।
7. वस्तु का प्रतिबिंब आँखों के रेटिना में बनता है।
8. नेत्रदान में आँख के कार्निया को दान किया जाता है।
9. सोयाबीन में सर्वाधिक प्रोटीन ( 42% ) पाया जाता है।
10. जल में घुलनशील विटामिन B एवं C है।
11. विटामिन सी C खट्टे फलों में पाया जाता है।
12. विटामिन सी की रासायनिक नाम 'स्कर्वीक एसिड' है।13. जीव विज्ञान के जनक अरस्तू को कहा जाता है।
14. जीव विज्ञान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग लैमार्क एवं ट्रेविरेनस ने किया था।
15. वनस्पति विज्ञान के जनक थियोफ्रस्ट्स को कहा जाता है।
16. आधुनिक वर्गीकी ( Modern taxonomy ) के पिता लीनियस को कहा जाता है।
17. एडवर्ड जेनर ने चेचक के टीका की खोज की थी।
18. आम का वनस्पतिक नाम मेनजीफेरा इंडिका है।
19. कार्बन डाई आक्साइड गैस ग्रीन हाउस प्रभाव में सबसे ज्यादा योगदान करती है।
20. त्वचा का कैंसर सूर्य की पराबैंगनी किरणों से होता है।.
21. रेबीज के टीके की खोज एलेक्जैंडर फलेमिंग ने की थी।
22. विद्युत बल्ब के अंदर आर्गन गैस भरी होती है।
23. नाइट्रस आक्साइड को हंसाने वालीगैस कहा जाता है। इसकी खोज प्रीस्टले ने की थी।
24. सर्वप्रथम 'आर्वत सारणी ' का निर्माण रशियन वैज्ञानिक मेंडलीफ ने किया था।
25. आधुनिक आर्वत सारणी के नियम मोसले द्वारा प्रतिपादित किया गया है।
26. विद्युत धारा को ऐम्पियर में मापा जाता है।
27. डायनेमो उपकरण द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित किया जाता है।.
28. मोमबत्ती रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश एवं ऊष्मा ऊर्जा में रूपांतरित करती है।
29. प्रकाश वर्ष दूरी मापने की इकाई है। दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई पारसेक है।
30. साधारण नमक ( सोडियम क्लोराइड NaCl ) खाने एवं आचार के परिरक्षण में उपयोग होता है।
31. हीरा एवं ग्रेफाइट कार्बन के अपरूप है।
32. हीरा विद्युत का कुचालक होता है तथा ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक होता है।
33. एल. पी. जी. में ब्यूटेन एवं प्रोपेन का मिश्रण होता है।
34. एल. पी. जी. की तेज गंध उसमें मिले सल्फर के यौगिक ( मिथाइल मरकॅाप्टेन ) से होती है।
35. चाँदी एवं तांबा विद्युत की सर्वश्रेष्ठ सुचालक है।
36. टाइटेनियम को रणनीतिक धातु कहा जाता है।
37. सिल्वर आयोडाइड कृत्रिम वर्षा के लिए प्रयोग किया जाता है।
38. मतदाताओं की अंगुलियों में निशान के लिए सिल्वर नाइट्रेट लगाया जाता है।
39. तड़ित चालक का आविष्कार बेंजामिन फैकलिन ने किया था।
40. शुष्क बर्फ़ ठोस कार्बन डाइ आक्साइड होता है।
41. प्लेटेनियम को सफेद स्वर्ण कहा जाता है।
42. क्लोरीन गैस फूलों का रंग उड़ा देती है।
43. बुध और शुक्र के एक भी उपग्रह नही है।
44. शनि के सर्वाधिक उपग्रह है।
45.मनुष्य का रक्त बैंक स्प्लीन या प्लीहा को कहते है।
●➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖●
🔵 Science Important 🔵
●➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖●
1. विटामिन B की कमी से कौनसा रोग होता है ?
उतर - बेरी-बेरी
2. विटामिन C की कमी से कौनसी बीमारी होती है ?
उतर -स्कर्वी
3. दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है ?
उतर -विटामिन C
4. विटामिन D की कमी से कौनसा रोग होता है ?
उतर - रिकेट्स
5. किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता ?
उतर -विटामिन K
5. विटामिन E की कमी से कौनसा रोग होता है ?
उतर - बांझपन
6. विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है ?
उतर -एस्कोर्बिक अम्ल
7. वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ?
उतर - A और E
8. साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ?
उतर -NaCl
9. हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ?
उतर - नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)
10. धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है ?
उतर -सोड़ियम कार्बोनेट
11. पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ?
उतर -तांबा और जस्ता
12. कैल्सीफेराँल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ?
उतर - विटामिन D
13. नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ?
उतर - कोर्निया
14. किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ?
उतर - विटामिन बी-12
15. कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है ?
उतर -माइटोकोंड्रिया
16. लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ?
उतर -अस्थि मज्जा (Bone Marrow)
17. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?
उतर -28 फरवरी
18. ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
उतर - स्फिग्मोमैनोमीटर
19. कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है ?
उतर - ROM-Read Only Memory
20. किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ?
उतर -1907 के सूरत अधिवेशन में
21. तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ?
उतर - राजराजा प्रथम चोल ने
22. मुगल सम्राट अकबर का जन्म कहाँ हुआ था ?
उतर -अमरकोट के दुर्ग में
23. वर्ष 2014 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित हुआ ?
उतर -ब्राज़ील
25. वर्ष 2018 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित हुआ ?
उतर - रूस
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
🔴 Most important one liner questions and answers - जो बार - बार सभी Exams में पूछे जाते है ।
●➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖●
104.जलियाँवाला बाग में गोलीबारी का आदेश किस जनरल ने दिया था ? माइकल ओ
105. डायरपटना का प्राचीन नाम क्या था ? पाटलिपुत्र
106.दिल्ली में लाल किला किसने बनवाया ? मुगल बादशाह शाहजहाँ ने
107.नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान कहाँ स्थित है ? पटियाला
108.आगा खां कप किस खेल से संबंधित है ? हॉकी
109.बांदीपुर अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ? कर्नाटक
110.भाप इंजन का आविष्कार किसने किया था ? जेम्स वाट
111.रेडियो का आविष्कार किसने किया ? इटली निवासी मारकोनी ने
112.किस भारतीय राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है ? नागालैंड
113.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन था? बदरुद्दीन तैयब जी
114.भारत के प्रथम गृह मन्त्री कौन थे? सरदार वल्लभभाई पटेल
115.संसार की प्रथम महिला प्रधान मन्त्री कौन हैं? सिरिमाओ भंडारनायके
116.हड़प्पा की सभ्यता किस युग से सम्बन्धित है? कांस्य युग
117.“दीन-ए-इलाही” धर्म किस मुगल शासक ने चलाया था? अकबर
118.उगते और डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत क्यों होता है ? क्योंकि लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
119.इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं ? सात
120.भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है ? 36000 किलोमीटर
121.चेचक के टीके की खोज किसने की ? एडवर्ड जेनर
122.रेबीज के टीके की खोज किसने की ? लुई पास्चर
123.दूध से दही किस जीवाणु के कारण बनता है ? लैक्टोबैसिलस
124.पराश्रव्य तरंगों की आवृति कितनी होती है ? 20000 हर्ट्ज़ से अधिक
125.परमाणु बम किस सिद्दांत पर कार्य करता है ? नाभिकीय विखंडन
126.विद्युत् धारा की इकाई कौनसी है ? एम्पीयर
127.हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौनसा खनिज आवश्यक है ? पोटेशियम
128.पेनिसिलिन की खोज किसने की ? अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
129.मलेरिया की दवा ‘कुनिन’ किस पौधे से प्राप्त होती है ? सिनकोना
130.संसार का सबसे बड़ा फूल कौनसा है ? रफ्लेसिया
131.सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौनसा है ? शुतुरमुर्ग
132.संसार में सबसे छोटा पक्षी कौनसा है ? हमिंग बर्ड
133.मनुष्य ने सबसे पहले किस जंतु को पालतू बनाया ? कुत्ता
134.अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखाई देता है ? काला
135. ATM का पूर्ण विस्तार क्या होगा ? Automated Teller Machine
136.संसद का संयुक्त अधिवेशन कौन बुलाता है ? राष्ट्रपति
137.एलबीडबल्यू (LBW) शब्द किस खेल से है ? क्रिकेट
138.वायुमंडल की कौन सी परत हमें सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है ? ओजोन
139.ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है ? अजमेर
140.सम्राट अशोक ने किस युद्ध के बाद बोद्ध धर्म ग्रहण कर लिया था ? कलिंग युद्ध
141.भारत का केन्द्रीय बैंक कौनसा है ? भारतीय रिज़र्व बैंक
142.सालारजंग म्यूजियम कहाँ है ? हैदराबाद
143.भारत में सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री कौन रहा है ? ज्योति बसु (पश्चिम बंगाल)
144.संसार की सबसे लम्बी नदी कौनसी है ? नील
145.किस तापमान पर सेल्सियस और फारेनहाइट तापमान बराबर होता है ? -40 डिग्री
146.कांसा किसकी मिश्रधातु है ? तांबा और टिन
147.दलीप ट्राफी का सम्बन्ध किस खेल से है ? क्रिकेट
148. LPG का पूर्ण विस्तार क्या होगा ? Liqified Petroleum Gas
●➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖●
🌷🔵 भारतीय संविधान अनुच्छेद संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न 🔵🌷
●➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖●
1.‘भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार’। यह कथन संविधान के किस अनुच्छेद से सन्दर्भित है? [MPPCS (Pre)]
(A) अनुच्छेद-48 A
(B) अनुच्छेद-51 A
(C) अनुच्छेद-56
(D) अनुच्छेद-21
(Ans : A)
2.संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा लोक सेवाओं को संरक्षण प्रदान किया गया है? [ITI]
(A) अनुच्छेद-310
(B) अनुच्छेद-311
(C) अनुच्छेद-312
(D) अनुच्छेद-315
(Ans : B)
3.केन्द्र राज्य के प्रशासनिक सम्बन्ध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है? [SSC]
(A) अनुच्छेद 256-263
(B) अनुच्छेद 352-356
(C) अनुच्छेद 250-280
(D) इनमें से कोई नहीं
(Ans : A)
4.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों की चर्चा की गई है? [MPPSC]
(A) अनुच्छेद-50 A
(B) अनुच्छेद-51 A
(C) अनुच्छेद-49 A
(D) अनुच्छेद-52 A
(Ans : B)
5.संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत प्रत्येक राज्य मातृभाषा का प्रसार एवं अनुदेश प्राथमिक शिक्षा में लागू कर सकता है? [RRB]
(A) अनुच्छेद-349
(B) अनुच्छेद-350
(C) अनुच्छेद-350 A
(D) अनुच्छेद-351
(Ans : C)
6. संविधान के किस अनुच्छेद में हिन्दी भाषा के विकास के लिए निर्देश दिया गया है? [SSC]
(A) अनुच्छेद 330
(B) अनुच्छेद-336
(C) अनुच्छेद-343
(D) अनुच्छेद-351
(Ans : d)
7.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य सरकार को ग्राम पंयायत के संगठन का निर्देश देता है? [GIC]
(A) अनुच्छेद-32
(B) अनुच्छेद-40
(C) अनुच्छेद-48
(D) अनुच्छेद-78
(Ans : B)
8.राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लोकसभा को भंग कर सकता है? [Jharkhand Police]
(A) अनुच्छेद-85
(B) अनुच्छेद-95
(C) अनुच्छेद-356
(D) अनुच्छेद-365
(Ans : A)
9.संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान के संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है? [RRB]
(A) अनुच्छेद-352
(B) अनुच्छेद-356
(C) अनुच्छेद-360
(D) अनुच्छेद-355
(Ans : D)
10.संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा करता है? [Constable]
(A) अनुच्छेद-352
(B) अनुच्छेद-356
(C) अनुच्छेद-360
(D) अनुच्छेद-361
(Ans : A)
11.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत वित्त आयोग के गठन का प्रावधान है? [ITI]
(A) अनुच्छेद-249
(B) अनुच्छेद-280
(C) अनुच्छेद-368
(D) अनुच्छेद-370
(Ans : B)
12.भारतीय संविधान के मूल संविधान को कितने भागों में विभक्त किया गया था? [GIC]
(A) 18 भाग
(B) 19 भाग
(C) 20 भाग
(D) 22 भाग
(Ans : D)
13.अनुच्छेद 356 का संबंध किससे है? [RPSC]
(A) वित्तीय आपात
(B) राष्ट्रीय आपात
(C) राष्ट्रपति शासन
(D) संविधान संशोधन
(Ans : C)
14.संघ लोक सेवा आयोग के कार्यों का उल्लेख किस अनुच्छेद के अन्तर्गत है? [B.Ed.]
(A) अनुच्छेद 320
(B) अनुच्छेद 322
(C) अनुच्छेद 324
(D) अनुच्छेद 325
(Ans : A)
15.संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यों द्वारा प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दिए जाने का प्रावधान है? [PSC (Pre)]
(A) अनुच्छेद-349
(B) अनुच्छेद-350
(C) अनुच्छेद-350 A
(D) अनुच्छेद-351
(Ans : C)
16.संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर वित्तीय आपात की उद्घोषणा राष्ट्रपति करता है? [MPPSC]
(A) अनुच्छेद-352
(B) अनुच्छेद-356
(C) अनुच्छेद-360
(D) अनुच्छेद-355
(Ans : C)
17.किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है किस संघ की राजभाषा हिन्दी तथा लिपि देवनागरी होगी? [LIC (ADO)]
(A) अनुच्छेद-324
(B) अनुच्छेद-343
(C) अनुच्छेद-352
(D) अनुच्छेद-371
(Ans : B)
18.संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत हिन्दी को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है? [BPSC]
(A) अनुच्छेद 243 (I)
(B) अनुच्छेद 345 (i)
(C) अनुच्छेद 346 (i)
(D) अनुच्छेद 348 (i)
(Ans : A)
19.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विभिन्न राज्यों से सम्बन्धित विशिष्ट प्रावधान का उल्लेख है? [IAS (Pre)]
(A) अनुच्छेद-369
(B) अनुच्छेद-370
(C) अनुच्छेद-371
(D) अनुच्छेद-372
(Ans : C)
20.वर्तमान में भारतीय संविधान के कुल कितने भाग है? [GIC]
(A) 21
(B) 22
(C) 23
(D) 24
(Ans : B)
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
⚡️Join ☆ @Yourstudysp ⚡️
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
[30/08, 12:09 PM] +91 96160 69090: 1. 1857 की क्रांति की शुरूआत कब हुई !
*-- 10 मई 1857 को*
2. कौन से तीन विश्वविधालय 1857 में स्थापित किए गए !
*-- मुंबई विश्वविधालय, मद्रास विश्वविधालय और कोलकाता विश्वविधालय*
3. ब्रिटिश राज कब शुरू हुआ
*-- 1858 में*
4. दिल्ली दरबार पहली बार कब लगाया गया !
*-- जनवरी 1877 में*
5. कांग्रेस पार्टी कब बनाई गई
*-- 28 दिसंबर 1885 को*
6. हिन्दू और मुस्लमानों के आधार पर बंगाल का विभाजन कब किया गया !
*-- 1905 में*
7. जलियां वाला बाग हत्याकाण्ड किस साल घटित हुआ !
*-- 1919 में*
8. सेट्रल असेबंली में बम किस क्रान्तिकारी ने फेंका था !
*-- भगत सिहँ और बटुकेशवर दत ने*
9. भगत सिहँ, राजगुरू और सुखदेव को शहीद कब किया गया
*-- 23 मार्च 1931 को*
10. गांधी को मारने वाले नाथूराम गोडसे को फांसी कब और कहां हुई !
*-- 15 नवम्बर 1949 को अंबाला में*
11. भारत में पहले आम चुनाव कब हुए !
*-- 1951 में*
[30/08, 12:09 PM] +91 96160 69090: *1. निम्नलिखित में से भारत में मुगल वंश का प्रथम बादशाह ____ था !*
[A] अकबर
[B] सूरदास
*[C] बाबर*
[D] जहांगीर
*2. निम्नलिखित में से भारत में मुगल वंश का संस्थापक ____ था !*
[A] अकबर
[B] कनिष्क
*[C] बाबर*
[D] सूरदास
*3. निम्नलिखित में से काबुली बाग मस्जिद का निर्माण ____ ने करवाया था !*
[A] अकबर
[B] कनिष्क
*[C] बाबर*
[D] चाणक्य
*4. निम्नलिखित में से काबुली बाग मस्जिद का निर्माण ____ में किया गया था !*
[A] 1880 AD
[B] 1680 AD
*[C] 1526 AD*
[D] 2000 AD
*5. निम्नलिखित में से मुगल वंश का प्रथम बादशाह बाबर का निधन ____ में हुआ था !*
[A] 1880 AD
[B] 1680 AD
*[C] 1530 AD*
[D] 2000 AD
[30/08, 12:09 PM] +91 96160 69090: 1. अबदुर रजाक किस साल भारत आया था !
*-- 1443 में*
2. सन् 1469 में जन्में सिख धर्म के संसथापक और सिखों के पहले गुरू का कया नाम था !
*-- गुरू नानक देव*
3. कनौज की लडाई किस किस के बीच लडी गई !
*-- हुमायुँ और शेर शाह सुरी*
4. महाराणा प्रताप के पिता कौन थे !
*-- महाराणा उदय सिहँ*
5. हिन्दु राज किसने स्थापित किया
*-- हेमु ने*
6. ब्रिटिश इंडिया काल कब से कब तक रहा !
*-- 1612 से 1947 तक*
7. मराठा साम्राज्य कि स्थापना किसने की !
*-- छत्रपति शिवाजी ने*
8. शिवाजी की मृत्यु किस रोग के कारण हुई !
*ताप (बुखार) के कारण*
9. खालसा पथं की स्थापना सिखों के किस गुरू ने की !
*-- गुरू गोबिंद सिहँ*
10. राजा राम मोहन राय ने किस समाज की स्थापना की !
*-- प्राथना समाज की*
*1. भारत में खारे पानी की सबसे बड़ी तटीय झील कौनसी हैं ?*
*A चिल्का झील*
B थोल झील
C कोडाइकनाल झील
D साम्भर झील
*2. वूलर झील भारत के किस राज्य में है ?*
*A जम्मू कश्मीर*
B हिमाचल प्रदेश
C उत्तराखंड
D आंधप्रदेश
*3. सात ताल झील कहाँ स्थित है ?*
A राजस्थान
*B उत्तराखंड*
C जम्मू कश्मीर
D तमिलनाडु
*4. सबसे बड़ी कृत्रिम झील कौन-सी है ?*
*A इंदिरा सागर झील*
B वुलर झील
C सांभर झील
D गोविन्द सागर झील
*5. मीठे पानी की सबसे बड़ी झील कौनसी है ?*
*A वुलर झील*
B सांभर झील
C कोडाइकनाल झील
D चिल्का झील
*6. खारे पानी की सबसे बड़ी झील कौन-सी है ?*
*A सांभर झील*
B चिल्का झील
C वुलर झील
D कोडाइकनाल झील
*7. सांभर झील किस राज्य में है ?*
A हिमाचल प्रदेश
B उत्तराखंड
*C राजस्थान*
D आंधप्रदेश
*8. कोलेरू झील कहाँ स्थित है ?*
*A आंधप्रदेश*
B महाराष्ट्र
C उत्तराखंड
D हिमाचल प्रदेश
*9. चोलामु झील स्थित है?*
*A उत्तरी सिक्किम*
B पूर्बी सिक्किम
C उड़ीसा
D कोई नहीं
*10. शालीमार और निशात बाग़ किस झील के किनारे स्थित है?*
*A डल झील*
B चिलका झील
C लोनार झील
D वुलर झील
🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀
🌺पिछले 20 साल मे UPSC,SSC रेलवे मे बार बार पूछे गये क्वेश्चन🌺
1. न्यूटन के किस नियम से बल की परिभाषा प्राप्त
होती है? – प्रथम
2. टी–20 विश्व कप क्रिकेट में
श्रीलंका को हराकर किसने वर्ल्ड कप
जीता? – वेस्टइण्डीज
3. इमली में कौन–सा अम्ल पाया जाता है? –
टार्टरिक अम्ल
4. राज्यों में राष्ट्रपति शासन किसकी
स्वीकृति से लागू किया जाता है? – राष्ट्रपति
5. जम्मू–कश्मीर के अलग संविधान
की चर्चा किस अनुच्छेद में मिलती है?
– 370
6. राज्यसभा के सदस्यों का कार्यकाल कितने वर्ष का होता है?
– 6
7. सौरमण्डल का सबसे बड़ा ग्रह कौन–सा है? – बृहस्पति
8. रुधिर में ग्लूकोज की मात्रा का बढ़ाना क्या
कहलाता है? – मधुमेह
9. कस्तूरी रंगन, सी आर चिऔर जॉर्ज फर्नांडीज में से किसे
भारतीय प्रक्षेपास्त्र कार्यक्रम का जनक माना
जाता है? – किसी को नहीं
10. गुरु नानक ने किसका उपदेश दिया? – मानव बन्धुत का
11. सोडियम का सबसे अधिक पाया जाने वाला लवण क्या है? –
सोडियम क्लोराइड
12. क्षेत्रफल के अनुसार विश्व में भारत का स्थान कौन–सा
है? – सातवाँ.
13. सम्राट अशोक पर कलिंग युद्ध के प्रभाव को किस पर देखा
जा सकता है? – चट्टान आलेख पर
14. चींटी, तिलचट्टा व खटमल में से
किसे कीट कहते हैं? – सभी को
15. किसी पदार्थ का वह केन्द्र जहाँ उसका
सम्पूर्ण भार प्रभावी होता है, वह क्या कहलाता
है? – गुरुत्व केन्द्र.
16. अवध (लखनऊ) के अन्तिम नवाब कौन थे? – वाजिद
अली शाह
17. मोटर वाहन में पीछे का दृश्य दिखाने वाले
दर्पण होते हैं? – उत्तल
18. भारत के प्रथम ‘गवर्नर जनरल’ का पद किसे दिया गया
था? – वॉरेन हेस्टिंग्स
19. तम्बाकू में पाये जाने वाला रसायन क्या है? –
निकोटीन
20. भारत में न्यायपालिका किसकी देखरेख में काम
करती है? – स्वतन्त्र.
21. ‘बुद्ध’ के उपदेशों का मुख्य सम्बन्ध किससे था? – विचारों
और चरित्र की शुद्धता
22. विश्व में सबसे बड़ा और सबसे भारी
स्तनधारी कौन–सा है? –
नीली ह्वेल
23. भारत सरकार ने परिवार नियोजन कार्यक्रम को
राष्ट्रीय स्तर पर किस वर्ष में अपनाया गया था? –
1952
24. ‘बी सी जी’ के
टीके किस रोग के विरोध में लगाए जाते हैं? –
ट्यूबक्यूलोसिस
25. समाचार–पत्र, परिवार नियोजन, कारखाना व लोक स्वास्थ्य
में से समवर्ती सूची का विषय कौन–सा
नहीं है? – लोक स्वास्थ्य
26. किस मुगल सम्राट ने सर्वप्रथम मराठों को उमरा वर्ग में
सम्मिलित किया था? – औरंगजेब
27. ‘प्रकाश वर्ष’ किसका एकक नहीं है? –दूरी
28. पौधों में जल के ऊपर की ओर गति कौन–
सी कहलाती है? – रसामोहन
29. आयकर कौन लगाता है? – केन्द्र सरकार
30. विश्व की सबसे पुरानी संसद किस
देश में है? – ब्रिटेन.
31. मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति करने
वाली सत्ता कौन–सी है? – राष्ट्रपति
32. अंग्रेजों के खिलाफ ‘भारत छोड़ों’ आन्दोलन महात्मा
गाँधी ने किस वर्ष में चलाया था? – 1942 ई.
33. तृतीय पानीपत युद्ध में, मराठे
किनसे पराजित हुए थे? – अफगानों
34. अकबर ने किसके लिए राजपूतों की मित्रता और
सहयोग माँगा था? – मुगल साम्राज्य की
नींव मजबूत करने
35. पर्यटकों के लिए आकर्षण केन्द्र ‘कबन पार्क’ किस
शहर में स्थित है? – बंगलुरु
36. तिरुवल्लुवर को समर्पित ‘वल्लुवर कोट्टम’ किस में स्थित
है? – तंजाऊर.
37. ‘ओणम’ पर्व कहाँ मनाया जाता है? – केरल
38. ‘नाइटिंगेल ऑफ इण्डिया’ कौन कहलाती हैं? –
सरोजिनी नायडू.
39. किस चोल राजा ने सिलोन पर विजय पाई थी? –
राजेन्द्र.
40. लोक नृत्य ‘करगम’ किससे सम्बन्धित है? – तमिलनाडु
41. ‘अन्त्योदय कार्यक्रम’ का प्रमुख लक्ष्य क्या है? –
ग्रामीण गरीबों का उद्धार
42. दक्षिण अफ्रीका से लौटने पर
गाँजीधी ने प्रथम सत्याग्रह किसमें
शुरू किया था? – चम्पारण
43. विवेकानन्द शैल स्मारक कहाँ पर स्थित है? –
कन्याकुमारी
44. श्रीहरिकोटा रॉकेट प्रमोचन स्थल किस राज्य
में स्थित है? – आन्ध्र प्रदेश
45. प्रतिध्वनि, ध्वनि तरंगों के किसके कारण उत्पन्न
होती है? – परावर्तन
🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀🌀
*🏆𝗚𝗦🏆*
⊱━━━━━━━━━
*🌎 सभी राज्यों के स्थपना दिवस 🌎*
⊱━━━━━━━━━
*1. अरुणाचल प्रदेश* -20 फरवरी, 1987
*2. असम 26* -जनवरी 1950
*3. आंध्र प्रदेश*
-01 नवंबर 1956
*4. उड़ीसा*
-01 अप्रैल 1936
*5. उत्तर प्रदेश*
-26 जनवरी 1950
*6. उत्तराखंड*
-09 नवंबर 2000
*7. कर्नाटक*
-01 नवंबर 1956
*8. केरल*
-1 नवंबर 1956
*9. गुजरात*
-1 मई 1960
*10. गोवा*
-30 मई 1987
*11. छत्तीसगढ़*
-01 नवंबर 2000
*12. जम्मू और कश्मीर* -26 जनवरी 1950
*13. झारखंड*
-15 नवंबर 2000
*14. तमिलनाडु*
-26 जनवरी 1950
*15. तेलंगाना*
-02 जून 2014
*16. त्रिपुरा*
-21 जनवरी 1972
*17. नागालैंड*
-01 दिसंबर 1963
*18. पंजाब*
-01 नवंबर 1966
*19. पश्चिम बंगाल*
- 01 नवंबर 1956
*20. बिहार*
-01 अप्रैल 1912
*21. मणिपुर*
-21 जनवरी 1972
*22. मध्यप्रदेश*
-01 नवंबर 1956
*23. महाराष्ट्र*
-1 मई 1960
*24. मिजोरम*
-20 फ़रवरी 1987
*25. मेघालय*
-21 जनवरी 1972
*26. राजस्थान*
-01 नवंबर 1956
*27. सिक्किम*
-16 मई 1975
*28. हरियाणा*
-01 नवंबर 1966
*29. हिमाचल प्रदेश*
-25 जनवरी 1971
*सबसे छोटी और बड़ी संख्या🔴*
*♦️ सबसे छोटी संख्या कौन सी है ? ➖ 1*
*♦️ सबसे छोटी अभाज्य संख्या कौन सी है ? ➖ 2*
*♦️ सबसे छोटी पूर्ण संख्या कौन सी है ? ➖ 0*
*♦️सबसे छोटी विषम संख्या कौन सी है ? ➖ 1*
*♦️ सबसे छोटी सम संख्या कौन सी है ? ➖ 2*
*♦️ सबसे छोटी प्राकृतिक संख्या कौन सी है ? ➖ 1*
*♦️ सबसे छोटी धनात्मक अभज्य संख्या कौन सी है ? ➖ 2*
*♦️ सबसे छोटी विषम अभाज्य संख्या कौन सी है ? ➖ 1*
*♦️ सबसे छोटी परिमेय संख्या कौन सी है ? ➖ 1*
*♦️ सबसे छोटी पूर्णांक संख्या कौन सी है ? ➖ 0*
*♦️ सबसे छोटी रुढ़ संख्या कौन सी है ? ➖ 2*
*♦️ सबसे छोटी संयुक्त संख्या कौन सी है ? ➖ 4*
*♦️ सबसे छोटी सम अभाज्य संख्या कौन सी है ? ➖ 2*
*♦️ सबसे छोटी अभाज्य संख्या कौन सी है ? ➖ 2*
*♦️ दहाई की सबसे छोटी संख्या कौन सी है ? ➖ 10*
*♦️ एक अंक की सबसे छोटी संख्या क्या है ? ➖ 1*
*♦️ दो अंको की सबसे छोटी संख्या क्या है ? ➖ 10*
*♦️ तीन अंको की सबसे छोटी संख्या क्या है ? ➖ 100*
*♦️ चार अंको की सबसे छोटी संख्या क्या है ? ➖ 1000*
*♦️ पाँच अंको की सबसे छोटी संख्या क्या है ? ➖ 10000*
*🔹 सबसे बड़ी संख्या कौन सी है ? ➖ 00 (अनंत)*
*🔹 सबसे बड़ी पूर्ण संख्या क्या है ? ➖ अनंत*
*🔹 सबसे बड़ी अभाज्य संख्या क्या है ? ➖ अनंत*
*🔹 सबसे बड़ी प्राकृतिक संख्या कौन सी है ? ➖ अनंत*
*🔹 दो अंको की सबसे बड़ी अभाज्य संख्या क्या है ? ➖ 97*
*🔹 दो अंको की सबसे बड़ी प्राकृतिक संख्या क्या है ? ➖ 99*
*🔹 एक अंक की सबसे बड़ी संख्या क्या है ? ➖ 9*
*🔹 दो अंको की सबसे बड़ी संख्या क्या है ? ➖ 99*
*🔹 तीन अंको की सबसे बड़ी संख्या क्या है ? ➖ 999*
*🔹 चार अंको की सबसे बड़ी संख्या क्या है ? ➖ 9999*
🔰 pH मान 🔰
जल का Ph मान = 7
दूध का ph मान = 6.4
सिरके का ph मान = 3
मानव रक्त का ph मान =7.4
नीबू का ph मान = 2.4
NaCl का ph मान = 7
शराब का ph मान = 2.8
मानव मूत्र का ph मान = 4.8-8.4
समुद्री जल का ph मान =8.5
आंसू का ph मान =7.4
मानव लार का ph मान =6.5-7.5
अन्य एसिडिक सूची
HCL का PH मान = 0
H2SO4 का PH मान = 1.0
सेब, सोडा का pH मान(pH Value) =3.0
अचार का pH मान(pH Value) =3.5-3.9
टमाटर का pH मान(pH Value) =4.5
केले का pH मान(pH Value) =4.5-5.2
एसिड वर्षा का pH मान(pH Value) =5.0 के आसपास
रोटी का pH मान(pH Value) =5.3-5.8
लाल मांस का pH मान(pH Value) =5.4 से 6.2
चारेदार पनीर का pH मान(pH Value) =5.9
मक्खन का pH मान(pH Value) =6.1 से 6.4
मछली का pH मान(pH Value) =6.6 से 6.8
अन्य क्षारकता सूची:
शैम्पू का pH मान(pH Value) = 7.0 से 10
बेकिंग सोडा (सोडियम बाइकार्बोनेट) का pH मान(pH Value) = 8.3
टूथपेस्ट का pH मान(pH Value) = लगभग 9
मैग्नेशिया के दूध का pH मान(pH Value) =10.5
अमोनिया का pH मान(pH Value) =11.0
हेयर स्ट्रोकिंग केमिकल्स का pH मान(pH Value) =11.5 से 14
लाइम (कैल्शियम हाइड्रोक्साइड) का pH मान(pH Value) =12.4
लाइ का pH मान(pH Value) =13.0
सोडियम हाइड्रोक्साइड (NaOH) का pH मान(pH Value) =14.0
100 Most Frequently Asked Simple GK Quiz General Knowledge GK Questions Answers ENGLISH INDIA GK Most important one liner questions and answers - जो ब
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
https://draftingofgovernmentletters.blogspot.com/
https://gazabpostinindianblogger.blogspot.com
एक भारत श्रेष्ठ भारत , जय हिन्द जय भारत