🟡सुपर-1000 अतिमहत्त्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी🟡
1. टिटनेस से शरीर का तंत्रिका तंत्र प्रभावित होता है।
2. स्वस्थ मनुष्य के शरीर में रक्त का औसत 5 - 6 लीटर होता है।
3. मनुष्य के रक्त का शुद्धिकरण किडनी में होता है।
4. मानव शरीर की सबसे छोटी ग्रंथि पिट्यूटरी मस्तिष्क में होती है।
5. मानव शरीर की सबसे बड़ी ग्रंथि यकृत होती है।
6. इन्सुलिन की खोज बैटिंग एवं वेस्ट ने की थी।
7. वस्तु का प्रतिबिंब आँखों के रेटिना में बनता है।
8. नेत्रदान में आँख के कार्निया को दान किया जाता है।
9. सोयाबीन में सर्वाधिक प्रोटीन ( 42% ) पाया जाता है।
10. जल में घुलनशील विटामिन B एवं C है।
11. विटामिन सी C खट्टे फलों में पाया जाता है।
12. विटामिन सी की रासायनिक नाम 'स्कर्वीक एसिड' है।13. जीव विज्ञान के जनक अरस्तू को कहा जाता है।
14. जीव विज्ञान शब्द का सर्वप्रथम प्रयोग लैमार्क एवं ट्रेविरेनस ने किया था।
15. वनस्पति विज्ञान के जनक थियोफ्रस्ट्स को कहा जाता है।
16. आधुनिक वर्गीकी ( Modern taxonomy ) के पिता लीनियस को कहा जाता है।
17. एडवर्ड जेनर ने चेचक के टीका की खोज की थी।
18. आम का वनस्पतिक नाम मेनजीफेरा इंडिका है।
19. कार्बन डाई आक्साइड गैस ग्रीन हाउस प्रभाव में सबसे ज्यादा योगदान करती है।
20. त्वचा का कैंसर सूर्य की पराबैंगनी किरणों से होता है।.
21. रेबीज के टीके की खोज एलेक्जैंडर फलेमिंग ने की थी।
22. विद्युत बल्ब के अंदर आर्गन गैस भरी होती है।
23. नाइट्रस आक्साइड को हंसाने वालीगैस कहा जाता है। इसकी खोज प्रीस्टले ने की थी।
24. सर्वप्रथम 'आर्वत सारणी ' का निर्माण रशियन वैज्ञानिक मेंडलीफ ने किया था।
25. आधुनिक आर्वत सारणी के नियम मोसले द्वारा प्रतिपादित किया गया है।
26. विद्युत धारा को ऐम्पियर में मापा जाता है।
27. डायनेमो उपकरण द्वारा यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में रूपांतरित किया जाता है।.
28. मोमबत्ती रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश एवं ऊष्मा ऊर्जा में रूपांतरित करती है।
29. प्रकाश वर्ष दूरी मापने की इकाई है। दूरी मापने की सबसे बड़ी इकाई पारसेक है।
30. साधारण नमक ( सोडियम क्लोराइड NaCl ) खाने एवं आचार के परिरक्षण में उपयोग होता है।
31. हीरा एवं ग्रेफाइट कार्बन के अपरूप है।
32. हीरा विद्युत का कुचालक होता है तथा ग्रेफाइट विद्युत का सुचालक होता है।
33. एल. पी. जी. में ब्यूटेन एवं प्रोपेन का मिश्रण होता है।
34. एल. पी. जी. की तेज गंध उसमें मिले सल्फर के यौगिक ( मिथाइल मरकॅाप्टेन ) से होती है।
35. चाँदी एवं तांबा विद्युत की सर्वश्रेष्ठ सुचालक है।
36. टाइटेनियम को रणनीतिक धातु कहा जाता है।
37. सिल्वर आयोडाइड कृत्रिम वर्षा के लिए प्रयोग किया जाता है।
38. मतदाताओं की अंगुलियों में निशान के लिए सिल्वर नाइट्रेट लगाया जाता है।
39. तड़ित चालक का आविष्कार बेंजामिन फैकलिन ने किया था।
40. शुष्क बर्फ़ ठोस कार्बन डाइ आक्साइड होता है।
41. प्लेटेनियम को सफेद स्वर्ण कहा जाता है।
42. क्लोरीन गैस फूलों का रंग उड़ा देती है।
43. बुध और शुक्र के एक भी उपग्रह नही है।
44. शनि के सर्वाधिक उपग्रह है।
45.मनुष्य का रक्त बैंक स्प्लीन या प्लीहा को कहते है।
●➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖●
🔵 Science Important 🔵1. विटामिन B की कमी से कौनसा रोग होता है ?
उतर - बेरी-बेरी
2. विटामिन C की कमी से कौनसी बीमारी होती है ?
उतर -स्कर्वी
3. दूध में कौनसा विटामिन नहीं होता है ?
उतर -विटामिन C
4. विटामिन D की कमी से कौनसा रोग होता है ?
उतर - रिकेट्स
5. किस विटामिन की कमी से खून का थक्का नहीं जमता ?
उतर -विटामिन K
5. विटामिन E की कमी से कौनसा रोग होता है ?
उतर - बांझपन
6. विटामिन C का रासायनिक नाम क्या है ?
उतर -एस्कोर्बिक अम्ल
7. वसा में घुलनशील विटामिन कौनसे हैं ?
उतर - A और E
8. साधारण नमक का रासायनिक नाम क्या है ?
उतर -NaCl
9. हँसाने वाली गैस का रासायनिक नाम क्या है ?
उतर - नाइट्रस ऑक्साइड (N2O)
10. धावन सोड़ा का रासायनिक नाम क्या है ?
उतर -सोड़ियम कार्बोनेट
11. पीतल किन दो धातुओं का मिश्रण है ?
उतर -तांबा और जस्ता
12. कैल्सीफेराँल किस विटामिन का रासायनिक नाम है ?
उतर - विटामिन D
13. नेत्रदान में नेत्र के किस भाग का दान किया जाता है ?
उतर - कोर्निया
14. किस विटामिन में कोबाल्ट होता है ?
उतर - विटामिन बी-12
15. कोशिका का पावरहाउस किसे कहा जाता है ?
उतर -माइटोकोंड्रिया
16. लाल रक्त कणिकाओं का निर्माण हमारे शरीर के किस भाग में होता है ?
उतर -अस्थि मज्जा (Bone Marrow)
17. राष्ट्रीय विज्ञान दिवस कब मनाया जाता है ?
उतर -28 फरवरी
18. ब्लडप्रेशर मापने के लिए किस यंत्र का प्रयोग किया जाता है ?
उतर - स्फिग्मोमैनोमीटर
19. कंप्यूटर की परमानेंट मैमोरी क्या कहलाती है ?
उतर - ROM-Read Only Memory
20. किस अधिवेशन में कांग्रेस उदारवादी और उग्रवादी नामक दो दलों में विभाजित हो गयी थी ?
उतर -1907 के सूरत अधिवेशन में
21. तंजौर का वृहदेश्वर मंदिर किसने बनवाया था ?
उतर - राजराजा प्रथम चोल ने
22. मुगल सम्राट अकबर का जन्म कहाँ हुआ था ?
उतर -अमरकोट के दुर्ग में
23. वर्ष 2014 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित हुआ ?
उतर -ब्राज़ील
25. वर्ष 2018 का फुटबॉल विश्वकप किस देश में आयोजित हुआ ?
उतर - रूस
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
🔵 भारतीय संविधान अनुच्छेद संबंधित महत्वपूर्ण प्रश्न 🔵
1.‘भारत के प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य होगा प्राकृतिक पर्यावरण का संरक्षण एवं सुधार’। यह कथन संविधान के किस अनुच्छेद से सन्दर्भित है? [MPPCS (Pre)]
(A) अनुच्छेद-48 A
(B) अनुच्छेद-51 A
(C) अनुच्छेद-56
(D) अनुच्छेद-21
(Ans : A)
2.संविधान के किस अनुच्छेद द्वारा लोक सेवाओं को संरक्षण प्रदान किया गया है? [ITI]
(A) अनुच्छेद-310
(B) अनुच्छेद-311
(C) अनुच्छेद-312
(D) अनुच्छेद-315
(Ans : B)
3.केन्द्र राज्य के प्रशासनिक सम्बन्ध भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में वर्णित है? [SSC]
(A) अनुच्छेद 256-263
(B) अनुच्छेद 352-356
(C) अनुच्छेद 250-280
(D) इनमें से कोई नहीं
(Ans : A)
4.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में मौलिक कर्तव्यों की चर्चा की गई है? [MPPSC]
(A) अनुच्छेद-50 A
(B) अनुच्छेद-51 A
(C) अनुच्छेद-49 A
(D) अनुच्छेद-52 A
(Ans : B)
5.संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत प्रत्येक राज्य मातृभाषा का प्रसार एवं अनुदेश प्राथमिक शिक्षा में लागू कर सकता है? [RRB]
(A) अनुच्छेद-349
(B) अनुच्छेद-350
(C) अनुच्छेद-350 A
(D) अनुच्छेद-351
(Ans : C)
6. संविधान के किस अनुच्छेद में हिन्दी भाषा के विकास के लिए निर्देश दिया गया है? [SSC]
(A) अनुच्छेद 330
(B) अनुच्छेद-336
(C) अनुच्छेद-343
(D) अनुच्छेद-351
(Ans : d)
7.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में राज्य सरकार को ग्राम पंयायत के संगठन का निर्देश देता है? [GIC]
(A) अनुच्छेद-32
(B) अनुच्छेद-40
(C) अनुच्छेद-48
(D) अनुच्छेद-78
(Ans : B)
8.राष्ट्रपति संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत लोकसभा को भंग कर सकता है? [Jharkhand Police]
(A) अनुच्छेद-85
(B) अनुच्छेद-95
(C) अनुच्छेद-356
(D) अनुच्छेद-365
(Ans : A)
9.संविधान के किस अनुच्छेद में संविधान के संशोधन की प्रक्रिया का उल्लेख है? [RRB]
(A) अनुच्छेद-352
(B) अनुच्छेद-356
(C) अनुच्छेद-360
(D) अनुच्छेद-355
(Ans : D)
10.संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत राष्ट्रपति आपातकाल की घोषणा करता है? [Constable]
(A) अनुच्छेद-352
(B) अनुच्छेद-356
(C) अनुच्छेद-360
(D) अनुच्छेद-361
(Ans : A)
11.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत वित्त आयोग के गठन का प्रावधान है? [ITI]
(A) अनुच्छेद-249
(B) अनुच्छेद-280
(C) अनुच्छेद-368
(D) अनुच्छेद-370
(Ans : B)
12.भारतीय संविधान के मूल संविधान को कितने भागों में विभक्त किया गया था? [GIC]
(A) 18 भाग
(B) 19 भाग
(C) 20 भाग
(D) 22 भाग
(Ans : D)
13.अनुच्छेद 356 का संबंध किससे है? [RPSC]
(A) वित्तीय आपात
(B) राष्ट्रीय आपात
(C) राष्ट्रपति शासन
(D) संविधान संशोधन
(Ans : C)
14.संघ लोक सेवा आयोग के कार्यों का उल्लेख किस अनुच्छेद के अन्तर्गत है? [B.Ed.]
(A) अनुच्छेद 320
(B) अनुच्छेद 322
(C) अनुच्छेद 324
(D) अनुच्छेद 325
(Ans : A)
15.संविधान के किस अनुच्छेद में राज्यों द्वारा प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा में दिए जाने का प्रावधान है? [PSC (Pre)]
(A) अनुच्छेद-349
(B) अनुच्छेद-350
(C) अनुच्छेद-350 A
(D) अनुच्छेद-351
(Ans : C)
16.संविधान के किस अनुच्छेद के आधार पर वित्तीय आपात की उद्घोषणा राष्ट्रपति करता है? [MPPSC]
(A) अनुच्छेद-352
(B) अनुच्छेद-356
(C) अनुच्छेद-360
(D) अनुच्छेद-355
(Ans : C)
17.किस अनुच्छेद में यह प्रावधान किया गया है किस संघ की राजभाषा हिन्दी तथा लिपि देवनागरी होगी? [LIC (ADO)]
(A) अनुच्छेद-324
(B) अनुच्छेद-343
(C) अनुच्छेद-352
(D) अनुच्छेद-371
(Ans : B)
18.संविधान के किस अनुच्छेद के अन्तर्गत हिन्दी को राजभाषा का दर्जा प्रदान किया गया है? [BPSC]
(A) अनुच्छेद 243 (I)
(B) अनुच्छेद 345 (i)
(C) अनुच्छेद 346 (i)
(D) अनुच्छेद 348 (i)
(Ans : A)
19.भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद में विभिन्न राज्यों से सम्बन्धित विशिष्ट प्रावधान का उल्लेख है? [IAS (Pre)]
(A) अनुच्छेद-369
(B) अनुच्छेद-370
(C) अनुच्छेद-371
(D) अनुच्छेद-372
(Ans : C)
20.वर्तमान में भारतीय संविधान के कुल कितने भाग है? [GIC]
(A) 21
(B) 22
(C) 23
(D) 24
(Ans : B)
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
⚡️Join ☆ @Yourstudysp ⚡️
➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖
[20/08, 2:45 PM] +91 96160 69090: 🔴 Most important one liner questions and answers - जो बार - बार सभी Exams में पूछे जाते है ।
●➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖●
104.जलियाँवाला बाग में गोलीबारी का आदेश किस जनरल ने दिया था ? माइकल ओ
105. डायरपटना का प्राचीन नाम क्या था ? पाटलिपुत्र
106.दिल्ली में लाल किला किसने बनवाया ? मुगल बादशाह शाहजहाँ ने
107.नेताजी सुभाष राष्ट्रीय खेल संस्थान कहाँ स्थित है ? पटियाला
108.आगा खां कप किस खेल से संबंधित है ? हॉकी
109.बांदीपुर अभयारण्य किस राज्य में स्थित है ? कर्नाटक
110.भाप इंजन का आविष्कार किसने किया था ? जेम्स वाट
111.रेडियो का आविष्कार किसने किया ? इटली निवासी मारकोनी ने
112.किस भारतीय राज्य की राजभाषा अंग्रेजी है ? नागालैंड
113.भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का प्रथम मुस्लिम अध्यक्ष कौन था? बदरुद्दीन तैयब जी
114.भारत के प्रथम गृह मन्त्री कौन थे? सरदार वल्लभभाई पटेल
115.संसार की प्रथम महिला प्रधान मन्त्री कौन हैं? सिरिमाओ भंडारनायके
116.हड़प्पा की सभ्यता किस युग से सम्बन्धित है? कांस्य युग
117.“दीन-ए-इलाही” धर्म किस मुगल शासक ने चलाया था? अकबर
118.उगते और डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत क्यों होता है ? क्योंकि लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है
119.इन्द्रधनुष में कितने रंग होते हैं ? सात
120.भूस्थिर उपग्रह की पृथ्वी से ऊँचाई कितनी होती है ? 36000 किलोमीटर
121.चेचक के टीके की खोज किसने की ? एडवर्ड जेनर
122.रेबीज के टीके की खोज किसने की ? लुई पास्चर
123.दूध से दही किस जीवाणु के कारण बनता है ? लैक्टोबैसिलस
124.पराश्रव्य तरंगों की आवृति कितनी होती है ? 20000 हर्ट्ज़ से अधिक
125.परमाणु बम किस सिद्दांत पर कार्य करता है ? नाभिकीय विखंडन
126.विद्युत् धारा की इकाई कौनसी है ? एम्पीयर
127.हृदय की धड़कन को नियंत्रित करने के लिए कौनसा खनिज आवश्यक है ? पोटेशियम
128.पेनिसिलिन की खोज किसने की ? अलेक्जेंडर फ्लेमिंग
129.मलेरिया की दवा ‘कुनिन’ किस पौधे से प्राप्त होती है ? सिनकोना
130.संसार का सबसे बड़ा फूल कौनसा है ? रफ्लेसिया
131.सबसे बड़ा जीवित पक्षी कौनसा है ? शुतुरमुर्ग
132.संसार में सबसे छोटा पक्षी कौनसा है ? हमिंग बर्ड
133.मनुष्य ने सबसे पहले किस जंतु को पालतू बनाया ? कुत्ता
134.अंतरिक्ष यात्री को बाह्य आकाश कैसा दिखाई देता है ? काला
135. ATM का पूर्ण विस्तार क्या होगा ? Automated Teller Machine
136.संसद का संयुक्त अधिवेशन कौन बुलाता है ? राष्ट्रपति
137.एलबीडबल्यू (LBW) शब्द किस खेल से है ? क्रिकेट
138.वायुमंडल की कौन सी परत हमें सूर्य से आने वाली अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाती है ? ओजोन
139.ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ है ? अजमेर
140.सम्राट अशोक ने किस युद्ध के बाद बोद्ध धर्म ग्रहण कर लिया था ? कलिंग युद्ध
141.भारत का केन्द्रीय बैंक कौनसा है ? भारतीय रिज़र्व बैंक
142.सालारजंग म्यूजियम कहाँ है ? हैदराबाद
143.भारत में सबसे लम्बे समय तक मुख्यमंत्री कौन रहा है ? ज्योति बसु (पश्चिम बंगाल)
144.संसार की सबसे लम्बी नदी कौनसी है ? नील
145.किस तापमान पर सेल्सियस और फारेनहाइट तापमान बराबर होता है ? -40 डिग्री
146.कांसा किसकी मिश्रधातु है ? तांबा और टिन
147.दलीप ट्राफी का सम्बन्ध किस खेल से है ? क्रिकेट
148. LPG का पूर्ण विस्तार क्या होगा ? Liqified Petroleum Gas
: *आज का ज्ञान*
🚂भारत के प्रथम गृह मंत्री कौन है
👉सरदार बल्लभ भाई पटेल
🚂भारत के प्रथम संचार और प्रसारण मंत्री कौन है
👉सरदार वल्लभ भाई पटेल
🚂भारत के प्रथम विदेश मामलों के मंत्री कौन है
👉 प. जवाहरलाल नेहरू
🚂भारत के प्रथम रक्षा मंत्री कौन हैं
👉 सरदार बलदेव सिंह
🚂प्रथम शिक्षा मंत्री कौन है
👉मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
🚂प्रथम रेलवे मंत्री कौन है ?
डॉक्टर जान मथाई
🚂भारत के प्रथम खाद्य और कृषि मंत्री कौन है
👉डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद
🚂भारत के प्रथम श्रम मंत्री कौन है
👉जगजीवन राम
🚂भारत के प्रथम स्वास्थ्य मंत्री कौन हैं
👉राजकुमारी अमृत कौर
🚂भारत के प्रथम वित्त मंत्री कौन है
👉आरके षणमुगन शेट्टी
🚂भारत के प्रथम उद्योग एवं आपूर्ति का मंत्री कौन थे
👉डॉक्टर श्याम प्रसाद मुखर्जी
💟👉सविनय अवज्ञा आन्दोलन: 1930❣️🇮🇳
👉1929 ई. में लाहौर के काँग्रेस अधिवेशन में काँग्रेस कार्यकारणी ने गाँधीजी को यह अधिकार दिया कि वह सविनय अवज्ञा आन्दोलन आरंभ करें। तद्नुसार 1930 में साबरमती आश्रम में कांग्रेस कार्यकारणी की बैठक हुई।
💟👉आन्दोलन के कारण
👉ब्रिटिश सरकार ने नेहरू रिपोर्ट को अस्वीकृत कर भारतीयों के लिए संधर्ष के अतिरिक्त अन्य कोई मार्ग नहीं छोड़ा
👉देश की आर्थिक स्थिति शोचनीय हो गयी थी. विश्वव्यापी आर्थिक मंदी से भारत भी अछूता नहीं रहा. एक तरफ विश्व की महान आर्थिक मंदी ने, तो दूसरी तरपफ सोवियत संघ की समाजवादी सफलता और चीन की क्रान्ति के प्रभाव ने दुनिया के विभिन्न देशों में क्रान्ति की स्थिति पैदा कर दी थी. किसानों और मजदूरों की स्थिति बहुत ही दयनीय हो गयी थी. फलस्वरूप देश का वातावरण तेजी से ब्रिटिश सरकार विरोधी होता गया
👉भारत की विप्लवकारी स्थिति ने भी आन्दालेन को शुरू करने को प्रेरित किया. आंतकवादी गतिविधियाँ बढ़ रही थीं. ‘मेरठ षड्यंत्र केस’ और ‘लाहौर षड्यंत्र केस’ ने सरकार विरोधी विचारधाराओं को उग्र बना दिया.
👉किसानों, मजदूरों और आंतकवादियों के बीच समान दृष्टिकोण बनते जा रहे थे. इससे हिंसा और भय का वातावरण व्याप्त हो गया. हिंसात्मक संघर्ष की संभावना अधिक हो गयी थी.
👉सरकार राष्ट्रीयता और देश प्रेम की भावना से त्रस्त हो चुकी थी. अतः वह नित्य दमन के नए-नए उपाय थी. इसी सदंर्भ में सरकार ने जनवरी 1929 में ‘पब्लिक सफ्तेय बिल’ या ‘काला काननू’ पेश किया, जिसे विधानमडंल पहले ही अस्वीकार कर चुका था. इससे भी जनता में असंतोष फैला.
👉31 अक्टूबर, 1929 को वायसराय लार्ड इर्विन ने यह घोषणा की कि – “मुझे ब्रिटिश सरकार की ओर से घोषित करने का यह अधिकार मिला है कि सरकार के मतानुसार 1917 की घोषणा में यह बात अंतर्निहित है कि भारत को अन्त में औपनिवेशिक स्वराज प्रदान किया जायेगा.” लॉर्ड इर्विन की घोषणा से भारतीयों के बीच एक नयी आशा का संचार हुआ. फलतः वायसराय के निमंत्रण पर गाँधीजी, जिन्ना, तेज बहादुर सप्रु, विठ्ठल भाई पटेल इत्यादि कांग्रेसी नेताओं ने दिल्ली में उनसे मुलाक़ात की. वायसराय डोमिनियन स्टटे्स के विषय पर इन नेताओं को कोई निश्चित आश्वासन नहीं दे सके. दूसरी ओर, ब्रिटिश संसद में इर्विन की घोषणा (दिल्ली घोषणा पत्र) पर असंतोष व्यक्त किया गया. इससे भारतीय जनता को बड़ी निराशा हुई और सरकार के विरुद्ध घृणा की लहर सारे देश में फैल गयी.
👉उत्तेजनापूर्ण वातावरण में कांग्रेस का अधिवेशन दिसम्बर 1929 में लाहौर में हुआ. अधिवेशन के अध्यक्ष जवाहर लाल नेहरू थे जो युवक आन्दोलन और उग्र राष्ट्रवाद के प्रतीक थे. इस बीच सरकार ने नेहरू रिपोर्ट को स्वीकार नहीं किया था. महात्मा गांधी ने राष्ट्र के नब्ज को पहचान लिया और यह अनुभव किया कि हिंसात्मक क्रान्ति का रोकने के लिए ‘सविनय अवज्ञा आन्दालेन’ को अपनाना होगा. अतः उन्होंने लाहौर अधिवेशन में प्रस्ताव पेश किया कि भारतीयों का लक्ष्य अब ‘पूर्ण स्वाधीनता’ है न कि औपनिवेशिक स्थिति की प्राप्ति, जो गत वर्ष कलकत्ता अधिवेशन में निश्चित किया गया था
💟👉निष्कर्ष
👉इस आन्दोलन की एक प्रमुख विशेषता महिलाओं की भागीदारी थी. हजारों महिलाओं ने घरों से बाहर निकलकर आन्दोलन में सक्रिय सहयोग दिया. यहाँ यह उल्लेखनीय है कि मुस्लिम लीग को छोड़ भारत के सभी दलों और सभी वर्गों ने इस आन्दोलन का साथ दिया. अब सरकार भी गाँधीजी और कांग्रेस के महत्त्व को समझने लगी. वह समझ गयी कि आन्दालेन को केवल ताकत के बल पर नहीं दबाया जा सकता है. अतः संवैधानिक सुधारों की बात सोची जाने लगी. इसी उद्देश्य से लन्दन में प्रथम गालमेज सम्मलेन हुआ, परन्तु कांग्रेस के बहिष्कार के चलते वह असफल रहा. बाध्य होकर सरकार को गाँधी के साथ समझौता-वार्ता करनी पड़ी, जो ‘गांधी-इर्विन पैक्ट’ के नाम से विख्यात है।
: न्यू स्पेस (New Space)की अवधारणा और NSIL
न्यू स्पेस शब्द पिछले कुछ वर्षों में अधिक चर्चा में रहा है। आरंभिक दौर में न्यू स्पेस का अर्थ गहन अंतरिक्ष के संदर्भ में लिया जाता रहा है। किंतु वर्तमान समय में न्यू स्पेस अवधारणा का उपयोग निजी क्षेत्र की कंपनियों का अंतरिक्ष के क्षेत्र मे शामिल होने के लिये किया जा रहा है। कुछ विद्वानों का मानना है कि न्यू स्पेस का अर्थ अंतरिक्ष प्रौद्योगिकी का ऐसे क्षेत्रों में उपयोग जहाँ अभी तक इसका उपयोग संभव नही हुआ है किंतु उपयोग की प्रबल संभावनाएँ है, के रूप में है। भारत ने NSIL का गठन भी निजी क्षेत्र के साथ मिलकर अंतरिक्ष के वाणिज्यिक उपयोग को ध्यान में रखकर किया है।
न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड(NSIL)
न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड (New Space India Limited-NSIL) इसरो की एक वाणिज्यिक शाखा है।
अंतरिक्ष के क्षेत्र में इसरो द्वारा की गई अनुसंधान और विकास गतिविधियों के व्यावसायिक उपयोग हेतु न्यू स्पेस इंडिया लिमिटेड को 100 करोड़ रुपए की अधिकृत शेयर पूंजी (पेड-अप कैपिटल 10 करोड़ रुपए) के साथ 6 मार्च, 2019 को लॉन्च किया गया था।
यह ‘एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन’ के बाद इसरो की दूसरी व्यावसायिक शाखा है। एंट्रिक्स कॉर्पोरेशन को मुख्य रूप से वर्ष 1992 में इसरो के विदेशी उपग्रहों के वाणिज्यिक प्रक्षेपण की सुविधा हेतु स्थापित किया गया था।
उद्देश्य
1)NSIL का उद्देश्य भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रमों में उद्योग की भागीदारी को बढ़ाना है।
2)NSIL अंतरिक्ष से संबंधित सभी गतिविधियों को एक साथ लाएगा और संबंधित प्रौद्योगिकियों में निजी उद्यमशीलता का विकास करेगा।
3)टेक्नोलॉजी ट्रांसफर मैकेनिज्म के माध्यम से SSLV और PSLV का निर्माण और उत्पादन।
4)यह उभरती हुई वैश्विक वाणिज्यिक SSLV बाज़ार की मांग को भी पूरा करेगा, जिसमें उपग्रह निर्माण और उपग्रह-आधारित सेवाएँ प्रदान करना शामिल हैं।
: 📌स्वतंत्रता संघर्ष -
1. महात्मा गांधी कांग्रेस के अध्यक्ष किस अधिवेशन में चुने गए ?
►-बेलगांव अधिवेशन (1924 ई.)
2. गदर पार्टी की स्थापना कब और कहां हुई ?
►-1 नवंबर 1913 ई. में सैनफ्रांसिस्को ( अमेरिका).
3. गदर पार्टी किसके नेतृत्व में बनी ?
►-लाला हरदयाल.
4. गदर पार्टी के पहले अध्यक्ष कौन बने ?
►-सोहन सिंह भक्खाना
5. महात्मा गांधी को कैसर-ए-हिंद की उपाधि से कब नावाजा गया ?
►-सन् 1915 में ।.
6. किस अधिवेशन में कांग्रेस के नरम दल और गरम दल में एकता हो गई ?
►-लखनऊ अधिवेशन (1916 ई.)
7. मुस्लिम लीग और कांग्रेस ने मिलकर किस अधिवेशन में एक संयुक्त समिति की स्थापना की ?
►-लखनऊ अधिवेशन
8. स्वशासन के लिए बाल गंगाधर तिलक ने किस संस्था की स्थापना की ?
►-होमरूल लीग (मार्च 1916 ई. में पूना में)
9. ऐनी बेसेन्ट ने होमरूल लीग की स्थापना कब और कहां की ?
►-सितंबर 1916 ई. में मद्रास में ।
10. ऐनी बेसेंट के नेतृत्व में स्थापित होमरुल लीग के प्रथम सचिव कौन थे ?
►-जार्ज अरुण्डेल
11. भर्ती करने वाला सार्जेंट किसे कहा जाने लगा ?
►-महात्मा गांधी । क्योंकि प्रथम विश्वयुद्ध के दौरान गांधीजी ने लोगों को सेना में भर्ती होने के लिए प्रोत्साहित किया था ।
12. साबरमती आश्रम की स्थापना किसने की ?
►-महात्मा गांधी
13. महात्मा गांधी ने साबरमती आश्रम की स्थापना कब और कहां की ?
►-1916 ई. में अहमदाबाद में ।
14. चंपारण आने के लिए गांधी को किसने प्रेरित किया था ?
►-बिहार के किसान नेता राजकुमार ने ।
15. सत्याग्रह का सर्वप्रथम प्रयोग गांधी जी ने कहां किया ?
►-दक्षिण अफ्रिका
16. भारत में सत्याग्रह का सबसे पहले प्रयोग गांधी ने कहां किया ?
►-चंपारण (बिहार)
17. चंपारण का आंदोलन कब हुआ था ?
►-सन् 1917 में ।
18. चंपारण विद्रोह के कारण अंग्रेजों को कौन सी प्रथा समाप्त करनी पड़ी ?
►-तीनकठिया प्रथा
19. महात्मा गांधी ने पहली बार भूख हड़ताल किसके समर्थन में किया था ?
►-1918 ई. में अहमदाबाद मिल मजदूरों के हड़ताल के समर्थन में ।
20. 1918 ई. में महात्मा गांधी ने गुजरात के खेड़ा जिले में कौन सा आंदोलन चलाया ?
►-कर नहीं आंदोलन
21. रौलट एक्ट कब लागू किया ?
►-19 मार्च 1919 ई.
22. रौलट एक्ट क्या था ?
►-ऐसा कानून जिसके तहत किसी भी संदेहास्पद व्यक्ति को बिना मुकदमा चलाए गिरफ्तार किया जा सकता था । उसके खिलाफ ने तो कोई अपील, न कोई दलील और न कोई वकील किया जा सकता था।
23. गांधी जी ने रौलेट एक्ट के विरोध में देश व्यापी हड़ताल कब शुरु की ?
►-6 अप्रैल 1919 ई.
24. जालियांवाला बाग हत्याकांड कब हुआ ?
►-13 अप्रैल 1919 ई.
25. जालियांवाला बाग हत्याकांड कहां हुआ ?
►-अमृतसर
26. जालियांवाला बाग हत्याकांड का नेतृत्व किसने किया ?
►-जनरल डायर
27. जालियांबाला बाग हत्याकांड के पीछे वजह क्या थी ?
►-डॉ सतपाल और सैफुद्दीन किचलू की गिरफ्तारी के विरोध में हो रही जनसभा पर जनरल डायर ने अंधाधुंध गोली चलाई ।
28. जालियांवाला बाग हत्याकांड में कितने लोगों की मौत हुई ?
►-सरकारी रिपोर्ट के अनुसार 379 और कांग्रेस समिति के अनुसार 1000 लोग मारे हुए ।
29. जालियांवाला बाग हत्याकांड में किस भारतीय ने जनरल डायर का सहयोग किया था ?
►-हंसराज
30. किसने जालियांवाला बाग हत्याकांड के विरोध में वायसराय की कार्यकारिणी परिषद् की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया ?
►-शंकरन नायर
31. किसकी अध्यक्षता में ब्रिटिश सरकार ने जालियांवाला बाग हत्याकांड की आठ सदस्यीय जांच समिति गठित की ?
►-लॉर्ड हंटर.
32. जिस जांच समिति का गठन ब्रिटश सरकार ने किया उसके सदस्यों में कितने भारतीय थे ?
►-तीन
33. कांग्रेस ने किसके नेतृत्व में जालियांवाला बाग हत्याकांड की जांच के लिए आयोग गठित की ?
►-मदन मोहन मालवीय । इस आयोग के अन्य सदस्यों में मोतीलाल नेहरू और गांधीजी भी थे ।
34. जालियांवाला बाग किस व्यक्ति की संपत्ति थी ?
►-जल्ली नाम के व्यक्ति ।
35. खिलाफत आंदोलन किसके खिलाफ शुरू किया किया ?
►-मित्र राष्ट्रों के खिलाफ । विशेषकर ब्रिटेन के खिलाफ
36. खिलाफत आंदोलन किसके समर्थन में किया गया था ?
►-टर्की के खलीफा के समर्थन में भारतीय मुसलमान ने आंदोलन शुरु किया।
37. पूरे देश में खिलाफत दिवस कब मनाया गया ?
►-19 अक्टूबर 1919 ई.
38. हिंदू और मुसलमानों की संयुक्त कांफ्रेंस की अध्यक्षता महात्मा गांधी ने कब की ?
►-23 नवंबर 1919 ई.
39. असहयोग आंदोलन कब शुरु हुआ ?
►-1 अगस्त, 1920 ई.
40. रॉलेट एक्ट, जालियांवाला बाग कांड और खिलाफत आंदोलन के उत्तर में गांधी जी ने कौन सा आंदोलन शुरू किया ?
►-असहयोग आंदोलन
41. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने असहयोग आंदोलन की पुष्टि किस अधिवेशन में की ?
►-दिसंबर 1920 ई. के नागपुर अधिवेशन में ।
: 🇮🇳 भारतीय राजव्यवस्था POLITY MCQ 🇮🇳
1.संविधान की द्वितीय अनुसूची का संबंध किस से है?
1) नए राज्यो के निर्माण से
2) महत्वपूर्ण पद अधिकारियों के वेतन-भत्तों से
3) संसद से3
4) राष्ट्रपति चुनाव से
B✅
2.कौन-सी अनुसूची में 22 भाषाओं को मान्यता दी गई है?
1) सातवीं
2) छठी
3) आठवीं
4) पहली
C✅
3.दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता संबंधी विवरण किस अनुसूची में है?
1) दूसरी
2) तीसरी
3) नवीं
4) दसवीं
D✅
*4.संविधान की छठी अनुसूची किस राज्य में लागू नहीं होता है?*
1) मणिपुर
2) मिजोरम
3) नागालैंड
4) मेघालय
A और C ✅
*5.किस राज्य के आरक्षण विधेयक को 9वीं अनुसूची में सम्मिलिति किया गया है?*
1) राजस्थान
2) पंजाब
3) तमिलनाडु
4) महाराष्ट्र
C✅
6. भारतीय संविधान की कौन-सी अनुसूची राज्य में नामों की सूची तथा राज्य क्षेत्रों का ब्यौरा देती है?
1) तीसरी
2) पहली
3) चौथी
4) सातवीं
B✅
7. भारतीय संविधान में 9वीं अनुसूची परिवर्तित हुई?
1) द्वितीय संशोधन द्वारा
2) तृतीय संशोधन द्वारा
3) चतुर्थ संशोधन द्वारा
4) प्रथम संशोधन द्वारा
D✅
*8. किस अनुच्छेद के अंतर्गत उपराष्ट्रपति पद की व्यवस्था है?*
1) अनुच्छेद-61
2) अनुच्छेद-63
3) अनुच्छेद-65
4) अनुच्छेद-67
B✅
*9.वित्तीय आपात की घोषणा किस अनुच्छेद के अंतर्गत होती है?*
1) अनुच्छेद-352
2) अनुच्छेद-356
3) अनुच्छेद-360
4) अनुच्छेद-370
C✅
*10.राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग का गठन किस अनुच्छेद के अंतर्गत किया जाता है?*
1) अनुच्छेद-340
2) अनुच्छेद-341
3) अनुच्छेद-257
4) अनुच्छेद-340(क)
A✅
*11.किस अनुसूची में केंद्र व राज्यों के बीच शक्तियों के बंटवारे का वर्णन है?*
1) द्वितीय अनुसूची में
2) चौथी अनुसूची में
3) सातवीं अनुसूची में
4) आठवीं अनुसूची में
C✅
*12.समवर्ती सूची किस राज्य में संबंधित नहीं है?*
1) अरुणाचल प्रदेश से
2) त्रिपुरा से
3) बिहार से
4) जम्मू-कश्मीर से
D✅
*13.संविधान लागू होने के समय समवर्ती सूची में कितने विषय थे?*
1) 49 विषय
2) 47 विषय
3) 51 विषय
4) 54 विषय
B✅
*14.मूलतः राज्य सूची में कितने विषय हैं?*
1) 66 विषय
2) 67 विषय
3) 69 विषय
4) 71 विषय
A✅
*15.मूलतः संघ सूची में कितने विषय हैं?*
1) 99 विषय
2) 97 विषय
3) 101 विषय
4) 98 विषय
B✅
★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩★✩
: ✅ कुछ महान कार्यों से सम्बंधित व्यक्ति।
1. ब्रह्म समाज – राजाराममोहन राय
2. आर्य समाज – स्वामी दयानंद सरस्वती
3. प्रार्थना समाज – आत्माराम पांडुरंग
4. दीन-ए-इलाही, मनसबदारी प्रथा – अकबर
5. भक्ति आंदोलन – रामानुज
6. सिख धर्म – गुरु नानक
7. बौद्ध धर्म – गौतमबुद्ध
8. जैन धर्म – महावीर स्वामी
9. इस्लाम धर्म की स्थापना, हिजरी सम्वत – हजरत मोहम्मद साहब
10. पारसी धर्म के प्रवर्तक – जर्थुष्ट
11. शक सम्वत – कनिष्क
12. मौर्य वंश का संस्थापक – चन्द्रगुप्त मौर्य
13. न्याय दर्शन – गौतम
14. वैशेषिक दर्शन – महर्षि कणाद
15. सांख्य दर्शन – महर्षि कपिल
16. योग दर्शन – महर्षि पतंजली
17. मीमांसा दर्शन – महर्षि जैमिनी
18. रामकृष्ण मिशन – स्वामी विवेकानंद
19. गुप्त वंश का संस्थापक – श्रीगुप्त
20. खालसा पन्थ – गुरु गोविन्द सिंह
21. मुगल साम्राज्य की स्थापना – बाबर
22. विजयनगर साम्राज्य की स्थापना – हरिहर व बुक्का
23. दिल्ली सल्तनत की स्थापना – कुतुबुद्दीन ऐबक
24. सतीप्रथा का अंत – लॉर्ड विलियम बेंटिक
25. आंदोलन : असहयोग,सविनय अवज्ञा, खेडा, चम्पारन, नमक, भारत छोडो – महात्मा गाँधी
26. हरिजन संघ की स्थापना – महात्मा गाँधी
27. आजाद हिंद फ़ौज की स्थापना – रास बिहारी बोस
28. भूदान आंदोलन – आचार्य विनोबा भावे
29. रेड क्रॉस – हेनरी ड्यूनेंट
30. स्वराज पार्टी की स्थापना – पंडित मोतीलाल नेहरु
31. गदर पार्टी की स्थापना – लाला हरदयाल
32. ‘वन्देमातरम्’ के रचियता – बंकिमचन्द्र चटर्जी
33. स्वर्ण मंदिर का निर्माण – गुरु अर्जुन देव
34. बारदोली आंदोलन – वल्लभभाई पटेल
35. पाकिस्तान की स्थापना – मो० अली जिन्ना
36. इंडियन एसोशिएशन की स्थापना – सुरेन्द नाथ बनर्जी
37. ओरुविले आश्रम की स्थापना- अरविन्द घोष
38. रुसी क्रांति के जनक – लेनिन
39. जामा मस्जिद का निर्माण – शाहजहाँ
40. विश्व भारती की स्थापना – रवीन्द्रनाथ टैगोर
41. दास प्रथा का उन्मूलन – अब्राहम लिंकन
42. चिपको आंदोलन – सुंदर लाल बहुगुणा
43. बैकों का राष्ट्रीकरण – इंदिरा गाँधी
44. ऑल इण्डिया वीमेन्स कांफ्रेंस की स्थापना – श्रीमती कमला देवी
45. भारत की कम्युनिस्ट पार्टी की स्थापना – एम०एन० राय
46. नेशनल कांफ्रेंस की स्थापना – शेख अब्दूल्ला
47. संस्कृत व्याकरण के जनक – पाणिनी
48. सिख राज्य की स्थापना – महाराजा रणजीत सिंह
: 🅾👉लिखित और अलिखित संविधान में क्या अंतर है? 🔰🔰
👉संविधान किसी भी देश का सबसे बड़ा कानून होता है, जिसके ढांचे के अंतर्गत संपूर्ण शासन व्यवस्था कार्य करती है। संविधान में लोगों के अधिकार, सरकार की भूमिका, सरकार, संसद और न्यायपालिका के बीच शक्तियों का विभाजन आदि जैसे बड़े मुद्दे शामिल किए जाते हैं।
👉ज्यादातर देशों का संविधान लिखा होता है, अर्थात संविधान को निर्मित किया जाता है और उसे एक पुस्तक का रूप दिया जाता है और किसी तिथि विशेष से लागू कर दिया जाता है।
👉विश्व में कुछ ऐसे देश भी हैं जहाँ का का संविधान अलिखित संविधान है, जैसे इंग्लैंड का संविधान एक अलिखित संविधान की श्रेणी में आता है। इस प्रकार के संविधान में विभिन्न प्रकार की परंपराओं समय-समय पर संसद द्वारा पारित किए गए कानून और न्यायालय के महत्वपूर्ण निर्णय आदि मिलकर संविधान का उल्लंघन करते हैं।
❇️👉उदाहरण के लिए इंग्लैंड में संविधान के रूप में कोई दस्तावेज़ मौजूद नहीं है, पर इंग्लैंड के लंबे संसदीय इतिहास में धीरे धीरे राजशाही ने सत्ता का हस्तांतरण ब्रिटिश संसद को किया है।
👉ब्रिटेन में सबसे पहले सन 1215 में मैग्ना कार्टा के रूप में पहली बार राजा के शासन पर कुछ प्रतिबंध लगाए गए थे। इसके बाद समय-समय पर ब्रिटेन का संसदीय विकास हुआ।
👉1628 के "पिटीशन ऑफ राइट्स एक्ट" के तहत नागरिकों की कुछ स्वतंत्र बातें परिभाषित की गई। सन 1832 के "सुधार अधिनियम" के तहत चुनाव की प्रक्रिया में लोगों के प्रतिनिधित्व को बढ़ाया गया। इस प्रकार के कई ऐतिहासिक अधिनियम और परंपराओं द्वारा ब्रिटिश का प्रस्ताव बना है, जिसे हम अलिखित का कहना है।
: ❇️ सूचना का अधिकार अधिनियम (RTI) ❇️
👉किसी भी लोकतांत्रिक व्यवस्था में आमलोगों को 'सूचना का अधिकार' प्रदान करने का तात्पर्य होता है, जनभागीदारी सुनिश्चित करने की दिशा में उठाया गया सराहनीय कदम। क्योंकि किसी भी संवैधानिक सत्ता से समुचित सूचना पाने का जो अधिकार पहले सिर्फ जनप्रतिनिधियों के पास होता है, वही कमोबेश इस कानून के माध्यम से जनता में भी हस्तांतरित कर दिया गया है।
👉यदि आम लोगों के द्वारा इसका सदुपयोग किया जाए तो सत्ता संरक्षित भ्रष्टाचार में काफी कमी आ सकती है। इससे विकास और सुशासन की अवधारणा परिपुष्ट होती है। लेकिन यदि इसका किसी भी प्रकार से दुरुपयोग किया जाए अथवा दुश्मन देशों से एकत्रित आंकड़े व जानकारियां साझा की जाने लगें तो किसी भी शासन द्वारा स्थापित व्यवस्था की स्वाभाविक गति भी अवरुद्ध हो सकती है।
👉शायद यही वजह है कि राष्ट्रीय सुरक्षा, एकता व अखंडता जैसे अहम पहलुओं के मद्देनजर कुछ सूचनाओं को मांगने का जनता का अधिकार ही इस कानून में कानूनन प्रतिबंधित कर दिया गया है।
👉वर्ष 2005 में भारत में अस्तित्व में आया सूचना का अधिकार कानून
👉15 जून 2005 को भारत में सूचना का अधिकार कानून को अधिनियमित किया गया और पूर्णतया 12 अक्टूबर 2005 को सम्पूर्ण धाराओं के साथ लागू कर दिया गया। सूचना का अधिकार को अंग्रेजी में राईट टू इन्फॉरमेशन कहा जाता है, जिसका तात्पर्य है, सूचना पाने का अधिकार। जो सूचना अधिकार कानून लागू करने वाला राष्ट्र अपने नागरिकों को प्रदान करता है। सूचना के अधिकार के द्वारा राष्ट्र अपने नागरिकों को अपनी कार्य प्रणाली और शासन प्रणाली को सार्वजनिक करता है।
👉किसी भी लोकतंत्र में देश की जनता अपने चुने हुए व्यक्ति को शासन करने का अवसर प्रदान करती है और उनसे यह अपेक्षा करती है कि सरकार पूरी ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा के साथ अपने सभी दायित्वों का पालन करेगी। लेकिन, बदलती परिस्थितियों में अधिकांश राष्ट्रों ने अपने दायित्वों का गला घोंटते हुए पारदर्शिता और ईमानदारी की बोटियां नोंचने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी, लगे हाथ भ्रष्टाचार के बड़े-बड़े कीर्तिमान कायम करने के लिए एक भी मौका अपने हाथ से गंवाना नहीं भूले, तब जाकर सूचना का अधिकार कानून की अहमियत समझी गई और इसे लागू करने के लिए एक सार्थक मुहिम चलाई गई।
सुपर-1000 #अतिमहत्त्वपूर्ण #प्रश्नोत्तरी Super-1000 # important # quiz #SSC #Police
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
https://draftingofgovernmentletters.blogspot.com/
https://gazabpostinindianblogger.blogspot.com
एक भारत श्रेष्ठ भारत , जय हिन्द जय भारत