- 1. अर्थ टेस्टर भूमि का प्रतिरोध जांचने के लिए प्रयोग में लिया जाता है.
- 2. मल्टीपिन सिस्टम में सोलीनाइड थर्मोस्टेट से कार्य करता है.
- 3. धातु की विशेषता जिससे कि यह सभी रूप से विभिन्न रूपों में बदल जाती है प्लास्टिसिटी कहलाती है.
- 4. टायर के बाहर का भाग जो सड़क पर घूमता है वह ट्रिड कहलाता है.
- 5. सिजनिंग लकड़ी को से मुक्त करना है.
- 6. बैटरी की क्षमता एंपियर घंटा में व्यक्त की जाती है.
- 7. पेट्रोल इंजन के लिए 0.3 kg/KWh इंधन खपत होता है .
- 8. सोलनोयड इकहरी पर्त वाली कवायल होता है .
- 9. टेपिंग के लिए ड्रिल का साइज टेप के साइज से कम होना चाहिए.
- 10. बायलर में जल भाप के दाब से अधिक दाब पर सप्लाई किया जाता है.
- 11. प्रतिरोध मापने की मौलिक इकाई ओम है.
- 12. चैन रिंच का प्रयोग 50 mm से ज्यादा व्यास के पाइप को पकड़ने के लिए किया जाता है.
- 13. C.I. इंजन का अर्थ संपीडन प्रज्वलन इंजन है.
- 14. शून्य गेज प्रेशर, एब्सोल्यूट स्केल पर 14.7 समतुल्य है.
- 15. इंजन की आयनिक दक्षता इनटेक और उच्छिष्ट वाल की टाइमिंग पर निर्भर करती है.
- 16. एक और कि बर्तन कोर बरमे में की अक्ष से समांतर 59 डिग्री का कोण बनाती है.
- 17. प्रत्यास्थता गुणांक ‘c‘ सदैव एक से कम होता है.
- 18. स्मूथ फाइल पर प्रति इंच दांतों की संख्या 40 से 65 होते हैं.
- 19. पेन्ट में मुख्य रूप से प्रयोग होने वाला तेल अलसी का तेल है.
- 20. सेल्फ स्टार्टर सबसे अधिक करेंट लेता है.
- 21. चीजल का कटिंग एंगल 40 डिग्री होता है.
- 22. zकेंद्र पंच उच्च कार्बन इस्पात धातु का बना होता है.
- 23. हाई स्पीड स्टील में मिश्रण तत्व टंगस्टन 18% क्रोमियम 4% वैनेडियम 1% होते हैं.
- 24. किसी बेसिक साइज पर स्वीकृत अधिकतम सीमा को हाई लिमिट कहते हैं.
- 25. निकास बल्व सिलिकन क्रोम इस्पात पदार्थ का बना होता है.
- 26. डेटोनेशन की प्रवृत्ति बड़े सिलेंडर व्यास के इंजन में अधिक होती है क्योंकि बड़े सिलेंडर में फलेम को अधिक दूरी तय करनी होती है .
- 27. रोटरी पंप से अधिक दाब प्राप्त करने के लिए स्पर गियर प्रयोग करते हैं.
- 28. एक गैंग संधारित का इंसुलेशन प्रतिरोध 100 ओम होता है .
- 29. गर्म जल पूर्ति के लिए 30 लीटर न्यूनतम क्षमता के सिलेंडर का प्रयोग होता है.
- 30. एक लाइन जो एक बिंदु से संबंधित रहती है ,वह तीर कही जाती है.
- 31. एक मीट्रिक अश्व शक्ति का मान 735.5 वाट्स होता है.
- 32. M.K.S. प्रणाली में कार्य करने की इकाई kg.m होती है
- 33. लकड़ी के जोड़ को समकोण पर चेक करने के लिए ट्राई स्क्वायर औजार का प्रयोग किया जाता है
- 34. जहां बड़े-बड़े पाइप पकड़ने वहां चैन रेंज का प्रयोग करते हैं.
- 35. इंजन में अत्यधिक काला धुआं कम्बस्टन चैम्बर में तेल के जलने से निकलता है.
- 36. इंजन ऑयल भरने वाला भाग ऑयल पंप कहलाता है.
- 37. अल्फा मिथाइल नैप्थालीन फ्यूल का सीटेन नंबर शून्य माना जाता है .
- 38. फर्नीचर पर लेकर वार्निश अपेक्षाकृत अच्छी है.
- 39. CB परिपथ में उच्च आउटपुट इम्पीडेंस 1 से 10 मैगा ओम है.
- 40. फैरों प्रिंटिंग के लिए फैरो प्र्शियेट पेपर प्रयोग होता है.
- 41. घूमने वाली फ्लक्स के कारण स्टेटर में प्रेरित वि.वा.ब. का परिणाम A.C. उत्तेजक धारा पर निर्भर करती है.
- 42. ड्रिल की धातु हाई कार्बन स्टील की होती है.
- 43. इंडेक्सिंग मशीन पर किसी कार्य को बराबर भागों में विभाजित करने की क्रिया .
- 44. कोटर तथा खांचे में टेपर एक सिरे पर दिया जाता है.
- 45. CPU एक हार्डवेयर डिवाइस है जिसे कंप्यूटर का ब्रेन कहते हैं.
- 46. एमरी तथा सैंड पेपर का प्रयोग पेंटिंग की सतह तैयार करने के लिए किया जाता है.
- 47. आसानी से समझे जाने वाले इंस्ट्रक्शन को यूजर फ्रेंडली कहते हैं.
- 48. रोटरी कनवर्टर में आर्मेचर धारा में ए.सी. एवं डी.सी. दोनों होते हैं.
- 49. डीजल इंजन की स्टार्टिंग से आर्द्रता, ड्यू बिंदु, कंडेनसेशन अप्रभावित रहती है.
- 50. डाई का कार्य बाहरी चूड़ी काटना है.
- 51. एक वक्रीय गोल टुकड़ा कंपास सा के द्वारा बनाया जाता है
- 52. कुंडली में धारा की दिशा फ्लेमिंग के दाएं हस्त नियम द्वारा ज्ञात की जा सकती है.
- 53. कंप्यूटर एक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है जो डाटा को सूचना में परिवर्तित करके उसे प्रोसेस करता है.
- 54. पिस्टल के स्लॉट तीन प्रकार के होते हैं.
- 55. प्रतिवर्ती मशीन की दक्षता हमेशा 50% से अधिक होती है
- 56. एक नए सेल के चार्ज और निर्वहन की प्रक्रिया साइकिलिंग कहलाती है.
- 57. डॉग्स रॉट आइरन के टुकड़े होते हैं.
- 58. यूलर सूत्र का विलोम न्यूटन संख्या कहलाता है.
- 59. पूर्ण तरंग दिष्टकारी की दक्षता 81.2 प्रतिशत होगी.
- 60. छोटा चित्र जो आपके स्क्रीन पर एक एप्लीकेशन जैसा कुछ निरूपित करता है वह एक आइकन है.
- 61. कंप्रेशन स्ट्रोक में खुला हुआ इनलेट वाल्व भी बंद हो जाता है.
- 1. डीजल इंजन की थर्मल दक्षता लगभग 34% होती है
- 2. सिंगल कट फाइल शाफ्ट धातु के लिए प्रयोग होती है.
- 3. आपके कंप्यूटर का प्रत्येक पुर्जा या तो हार्डवेयर या सॉफ्टवेयर है.
- 4. धारा रेखा जो प्रवाह में समान वेग रखती है
- 5. स्ट्रिप फर्श में स्ट्रिप की मोटाई 20 से 25 मिमी होती है.
- 6. गैस कर्बुराइजिंग के लिए ऐसीटिलीन प्रयोग किया जाता है .
- 7. डीजल साइकिल में स्थिर दबाव पर ऊष्मा दी जाती है.
- 8. बैच वाइस नाप स्पेन्डील की नाप के द्वारा दिया जाता है.
- 9. बेंच वाइस के स्पीडल पर वर्गाकार चूड़ियां होती है.
- 10. विक्षेपक टार्क उत्पन्न करने के लिए वाटमीटर में विद्युत क्षेत्र स्थैतिक प्रभाव का उपयोग किया जाता है.
- 11. कीबोर्ड इनपुट डिवाइस का एक उदाहरण है.
- 12. CC परिपथ में उच्च इनपुट इम्पीडेंस 150 से 600 किलो ओम होता है.
- 13. इन साइड माइक्रोमीटर के बैरल पर मार्किंग 10 मिमी में दूरी तक होती है.
- 14. हाइड्रोडायनेमिक बियरिंग में जरनल व बियरिंग के बीच लुब्रिकेंट की मोटी परत होती है.
- 15. औद्योगिक उपयोग के लिए ऑक्सीजन की तैयारी 1857 ई.में शुरू हुई.
- 16. उस बिंदु का अर्थोसेंटर नाम है जहां त्रिभुज के तीन एलटीचुड मिलते है .
- 17. कारबुराइजिंग फ्लेम का तापमान 3100 डिग्री सेल्सियस होता है.
- 18. जिंक पैंट को प्रदीप्त पर पेंट भी कहा जाता है.
- 19. प्लेक फर्श प्लेंक की मोटाई 30 से 50 मिमी होती है.
- 20. मोटर कार में आंतरिक प्रसार ब्रेक प्रयोग किए जाते है.
- 21. गियर के लिए संपर्क अनुपात एक से अधिक होता है.
- 22. मीटर जो प्रतिरोध होता है वह ओह्रामीटर कहलाता है.
- 23. बी.एस.डब्ल्यू. चूड़ी का कोण 55 डिग्री है.
- 24. निडिल बियरिंग घर्षण रोधी होती है.
- 25. जब घड़ी की कमानी लिपटी होती है तो इनमें गतिज ऊर्जा होती है.
- 26. मरकरी आर्क दिष्टकारी मे रिएक्टर का कार्य धारा को सीमित करना है.
- 27. मल्टीपल इकाई किलोग्राम बल है.
- 28. रेलवे ट्रेनों में शू ब्रेक प्रयोग किए जाते है.
- 29. कार्य का सूत्र बल x दूरी है
- 30. बरसाती पानी के पाइप का व्यास सामान्यतः 75 मिमी रखा जाता है.
- 31. किसी कैंची की सबसे सरल आकृति त्रिभुज होती है
- 32. रिबन माइक्रोफोन को वेग संचालित माइक्रोफोन कहा जाता है.
- 33. एक एग्स्ट्राम 10-7 mm बराबर होता है.
- 34. बेंच वाइस का साइज जास की चौड़ाई से लिया जाता है.
- 35. तीन मूल रंग लाल हरा और नीला है.
- 36. विद्युत ट्रैक्शन प्रयोगों में डीसी सप्लाई आवश्यक है.
- 37. ‘की’ 6 प्रकार की होती है.
- 38. डाइनेमोमीटर प्रकार के वॉटमीटरों में धारा कुंडली दो भागों में बटी है .
- 39. डबल सिलाइडर क्रेंक श्रंखला दो टर्निंग और एक स्लाइडिंग युगो से बनी होती है .
- 40. डीजल इंजन की थर्मल दक्षता 34% होती है.
- 41. लिक्विड फलो द्रव की मात्रा गेज नापता है.
- 42. डीजल में 85 से 88 प्रतिशत कार्बन पाया जाता है.
- 43. लकड़ी के टुकड़े के ऊपर समकोण स्टेप बनाने के लिए बीड प्लेन का प्रयोग किया जाता है
- 44. डीजल इंजन का निर्माण दो या चार स्ट्रोक के संस्करणों में किए जाते हैं.
- 45. मोटर गाड़ियों के इग्निशन सिस्टम में कैपेसिटर का प्रयोग होता है.
- 46. सिंक्रोनस मोटर के रोटर को सप्लाई 100 से 250 V.D.C. वोल्टेज होती है.
- 47. प्रतिरोध और बिल्डिंग के लिए निम्न वोल्टेज की आवश्यकता होती है.
- 48. इंजेक्टर द्वारा 1500-2000 पौंड प्रति वर्ग इंच दबाव का डीजल इंजन इंजेक्ट किया जाता है.
- 49. रेसिप्रोकेटिंग पंप में रबर तथा मेटल की पैकिंग होती है.
- 50. 1 बोल्ट पर नट के पूरे चक्कर को पिच कहते हैं.
- 51. चीजल (छैनी) हाई कार्बन स्टील की धातु की बनी होती है.
- 52. स्पिंडल पर 40 टीथ प्रति इंच बने होते है .
- 53. टीवी में ध्वनि माडुलन एफ.एम. होता है .
- 54. संपीड़न परीक्षण में प्रतिदर्श का आकार बेलनाकार होता है.
- 55. ठोस लुब्रिकेंट ग्रीस के रूप में प्रयोग किया जाता है.
- 56. विश्व का प्रथम नाभिकीय प्लांट सोवियत संघ में कमीशन किया गया.
- 57. जब U-235 का एटोमाइजेशन होता है तो छोड़ गए न्यूट्रॉन की औसत संख्या 2.5 होती है.
- 58. किसी चुंबक के चारों ओर का वह क्षेत्र जिसमें उसके प्रभाव का अनुभव किया जा सके चुंबकीय क्षेत्र कहलाता है.
- 59. पेंट की श्यानता फोर्ड कप यंत्र द्वारा मापा जाता है .
- 60. मरकरी आर्क रेक्टिफायर का पावर फैक्टर ट्रांसफार्मर के द्वितीयक फेज पर निर्भर करता है.
- 61. जेट संकोच पर जेट का व्यास न्यूनतम होता है.
- 62. मीट्रिक प्रणाली में एक सेल में 7 मिमी अंतर से स्पेनर आते हैं.
- 63. डायनमो यांत्रिक ऊर्जा को डीसी वैद्युतिक ऊर्जा में करता है.
- 64. किसी टास्क को पूरा करने के लिए स्टेप बाय स्टेप कार्य एल्गोरिथम सेट कहलाता है .
- 65. CPU में एक कंट्रोल यूनिट और एक अर्थमेटिक लॉजिक यूनिट होता है
- 66. R-134 प्रशीतक परिचित का रासायनिक नाम टेट्राफ्लोरोइथेन है
- 67. डबल कट दातें 70 डिग्री पर होते हैं.
- 68. सुपर चार्जिंग की आवश्यकता तब पड़ती है जब अत्यधिक ऊंचाई पर जहां वायु का घनत्व कम होता है.
- 69. आमीटर फालोअर का इनपुट अधिक होता है.
- 70. इंडक्शन जनरेटर धारीतीय लोड को सप्लाई करने के लिए अधिक उपयुक्त है.
- 71. वेंट स्पिन की लंबाई 15 से 25 सेमी होती है.
- 72. कनेक्टिंग रोड का छोटा सिरा पेस्टीन से जुड़ा रहता है.
- 73. वॉल वायरिंग में घर्षण गुणांक बहुत निम्न होता है.
- 74. एक सिलिकॉन अर्धचालक डायोड का जंक्शन विभव 0.7 वोल्ट होता है.
- 75. सिडेराइट अयस्क में 45 प्रतिशत लौह कण होते हैं.
- 76. मरकरी आर्क दिष्टकारी में एनोड टंगस्टन धातु का बनाया जाता है.
- 77. मानव विश्राम हेतु आपेक्षित आर्द्रता का मान 45% से 50% है .
- 78. गैस वेल्डिंग में फिलर रॉड का कार्य जोड़ो की मजबूती बढ़ाने में किया जाता है.
- 79. डीजल इंजन अंतर्दहन इंजन का उदाहरण है .
- 80. हाइड्रोपावर प्लांट का प्रचलन मूल्य न्यूनतम है.
- 81. दोनों तरफ से ढका इम्पेलर पंप में बहुतायत प्रयोग होता है.
- 82. कुल फ्लक्स और लाभदायक फ्लक्स का अनुपात क्षरण गुणांक कहलाता है.
- 83. ट्रैक्टर इंजन की ड्रा बार अश्वशक्ति जो ट्रैक्टर के हीच बिंदु पर प्राप्त होती हैं
- 84. रेती पर दाते सीधी धार छेनी से बनाए जाते हैं.
- 85. ड्राई लाइनर की मोटाई 1.5 मिमी से 3 मिमी रहती है.
- 62. ज्यादातर वेंट पाइप साधारणता 25 MM आकार का होता है.
- 63. सेकेंडरी सेल क्षारीय सेल होता है .
- 64. वाल्व टाइमिंग में इनलेट वाल्व तथा एग्जास्ट वाल्व का ओवर लैपिंग 16 डिग्री पर होता है.
- 65. अपचायी ट्रांसफार्मर धारा को बढ़ाता है.
- 66. एक जीनर डायोड का प्रयोग वोल्टता विनियमित के रूप में किया जाता है.
- 67. गियर ट्रेन का ट्रेन मान गियर ट्रेन के वेगानुपात का विलोमानुपात होता है.
- 68. इंडक्शन हीटिंग में उष्मा पदार्थ में प्रेरित धारा से उत्पन्न होती है.
- 69. एंटीमनी, बिस्मत डाया चुंबकीय पदार्थ है.
- 70. पावर प्लांट में सामान्यतः सरफेस टाइप प्रकार का कंडेनसर प्रयुक्त किया जाता है.
- 71. नमी हटाने के लिए कंडेनसर और एक्सप्रेशन वाल्व के मध्य डिहाइड्रेटर लगाया जाता है.
- 72. बी.आई.एस. चूड़ी की गहराई 0.6403 P है.
- 73. दरवाजे और खिड़की की प्रेम का लोहे का भाग जोकि चिनाई उसे होल्ड फास्ट कहते हैं .
- 74. ट्रांसफार्मर्स के संदर्भ में H.T. 1500 वोल्ट्स से अधिक की सप्लाई है
- 75. प्रतिरोधक का मात्रक ओह्रा है.
- 76. ट्राई स्क्वायर का प्रयोग जाब को परीक्षण करने के लिए 90 डिग्री कोण पर किया जाता है.
- 77. परिपथ को बंद करने के लिए फ्लोरोसेंट ट्यूब के साथ स्टार्टर का प्रयोग किया जाता है.
- 78. जॉब को लेथ में एलाइन करने और सपोर्ट करने का उद्देश्य प्राप्त लेथ सेंटर द्वारा होता है.
- 79. रीमर सामान्यतः औजारी मिश्रधातु इस्पात धातु के बनाए जाते हैं.
- 80. सिंगल फेज मीटर कि जरूरी आवश्यकता चल यंत्रावाली है.
- 81. ए.सी. उत्पन्न करने के लिए आल्टरनेटर का प्रयोग किया जाता है.
- 82. एक चार्ज किए हुए खोखले गोले में विभव शुन्य होगा.
- 83. किसी पाइप में प्रवाह का विसर्जन ऑरिफिस मीटर से ,वेन्टूरीमापी से,नॉजल से मापते हैं.
- 84. स्विच सदैव लाइव तार पर रखा जाता है.
- 85. डीजल प्लांट का प्रचालन मूल्य सबसे अधिक होता है .
- 86. क्रॉस कट चीजल का प्रयोग चाबीघाट बनाने के लिए किया जाता है.
- 87. सी.आई. में एमाइल नाइट्रेट पदार्थ को मिलाने से उसका सीटेन नंबर अपेक्षाकृत काफी बढ़ जाता है .
- 88. वह सॉफ्टवेयर टूल जो इसके प्रयोक्ताओं को कंप्यूटर से विभिन्न कार्यों के लिए इंटरेस्ट करने की सुविधा प्रदान करता है एप्लीकेशन कहलाता है.
- 89. नाइक्रोम तारों का प्रयोग हीटिंग एलिमेंट के लिए होता है.
- 90. अल्टरनेटर यांत्रिक ऊर्जा द्वारा ए.सी. पैदा करना है .
- 91. गोल जॉब पर मार्किंग हेतु बी ब्लॉक का प्रयोग करते हैं.
- 92. वर्नियर बेवल प्रोटेक्टर के डायल भाग पर वर्नियर डिवीजन बने होते हैं.
- 93. एक थर्मामीटर सेन्सिविल हीट अनुभव करता है.
- 94. डिस्चार्ज सेल के इलेक्ट्रोलाइट घोल का आपेक्षिक घनत्व 1.2 होता है.
- 95. बल एक वेक्टर मात्रा है.
सोमवार, 30 जुलाई 2018
Rail G.K.
Sex tools
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Positive Ideas, Positive Thoughts, The Secret Ideas
सावित्रीबाई फुले, सामाजिक कार्यकर्त्ता, भारत में पहली महिला शिक्षक, जीवनी
190 वी जयंती सावित्रीबाई फुले, सामाजिक कार्यकर्त्ता, भारत में पहली महिला शिक्षक, और मराठी भाषा में पहली महिला कवयित्री👏🏻👏🏻🌹🌹 📘✍🏻पू...
-
* देश और उनकी राजधानी मुद्रा * 🇮🇳भारत --- दिल्ली -- रुपया 🇵🇰पाकिस्तान--इस्लामाबाद--रुपया 🇳🇵नेपाल--कांठमांडू--...
-
हस्त मुद्रा चिकित्सा पद्धति क्या है ? हमारा शरीर अनन्त रहस्योंसे भरा हुआ है एवं इस शरीरको स्वस्थ बनाए रखनेकी शक्ति हमारे शरीरमें ही...
-
💐 गुजरात 💐 ♦️ हाल ही में भारत की पहली शहद परीक्षण प्रयोगशाला आनंद ( गुजरात ) में स्थापित की गई । ♦️ भारत का बोस्टन + मैनचेस्टर अहमदाबाद ♦...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
https://draftingofgovernmentletters.blogspot.com/
https://gazabpostinindianblogger.blogspot.com
एक भारत श्रेष्ठ भारत , जय हिन्द जय भारत