लक्ष्मी निवास मित्तल से जुड़े 10 प्रमुख तथ्य
भारतीय मूल के इस्पात कारोबारी लक्ष्मी मित्तल को दुनिया इस्पात जगत के सबसे सफल व बड़े कारोबारी के तौर पर जानती है। उनका नेटवर्थ 18.9 बिलियन डॉलर है। मित्तल जितने बड़े उद्योगपति हैं, उतने ही बड़े दिलवाले भी हैं। जरूरत पड़ने पर वो करोड़ों रुपये दान कर देते हैं। साल 2015 में उन्हें फोर्ब्स ने सबसे ताकतवर लोगों की सूची में 57वां रैंक दिया। साल 2008 में वे पद्म भूषण से नवाजे जा चुके हैं। आज हम लाए हैं लक्ष्मी मित्तल की जिंदगी से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां-
15 जून 1950 को राजस्थान के चूरु जिले के अंतर्गत आने वाले राजगढ़ तहसील में जन्मे लक्ष्मी निवास मित्तल एक संयुक्त परिवार से थे। उनके पैदा होने के साथ ही उनका पूरा परिवार कोलकाता चला गया था।
कोलकाता जाने के बाद मित्तल ने अपनी पढ़ाई दौलतराम नोपेनी विद्यालय से पूरी की। फिर कोलकाता स्थित सेंट जेवियर्स कॉलेज से ग्रेजुएशन किया।
महज 26 साल की उम्र में मित्तल ने इंडोनेशिया में अपना पहला स्टील कारखाना खोला। इंडोनेशिया में कारखाने के स्थापित करने के पीछे की वजह भारत सरकार के स्टील के ऊपर पूर्ण रूप से नियंत्रण को बताया जाता है।
फोर्ब्स मैगज़ीन के द्वारा वर्ष 2005 में लक्ष्मी निवास मित्तल को दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति होने का खिताब दिया। वह एशिया के सबसे अमीर इंसान बताए जाते हैं।
वर्तमान में लक्ष्मी निवास मित्तल आर्सेलर मित्तल स्टील कंपनी की सीईओ और चेयरमैन है। इसके साथ ही साथ वह आईसीआईसीआई बैंक और इन्वेस्टमेंट बैंकिंग कंपनी गोल्डमैन सैक्स के गैर कार्यकारी निदेशक भी है।
साल 2003 में लक्ष्मी मित्तल ने राजस्थान सरकार के साथ मिलकर एल एन एम इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी नाम की एक नॉन प्रॉफिट यूनिवर्सिटी की स्थापना की।
शिक्षा के क्षेत्र में काम करने के साथ-साथ लक्ष्मी निवास मित्तल ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी काफी अच्छा काम किया है। साल 2008 में लक्ष्मी निवास मित्तल ने ग्रेट ओरमोंड स्ट्रीट हॉस्पिटल को लगभग डेढ़ करोड़ ब्रिटिश पाउंड का चंदा दिया था।
उन्होंने साल 2000 में समर ओलंपिक में भारत के सिर्फ एक ब्रॉन्ज मेडल जीतने के बाद 10 भारतीय खिलाड़ियों की मदद के लिए 90 लाख डॉलर वाला मित्तल चैम्पियन ट्रस्ट बनाया।
मित्तल ने 2004 में ब्रिटेन के किंग्सटन पैलेस गार्डन में मकान खरीदा था। उस समय किंग्सटन पैलेस गार्डन दुनिया का सबसे महंगा घर था। मित्तल ने 12 करोड़ 80 लाख अमेरिकी डॉलर में इस घर को खरीदा था।
लक्ष्मी निवास मित्तल ने अपनी बेटी विदिशा की शादी के मौके पर उन्हें लंदन में 7 करोड़ ब्रिटिश पाउंड की कीमत वाला एक मकान गिफ्ट में दिया था। 2005 में उन्होंने देश की राजधानी दिल्ली स्थित एपीजे अब्दुल कलाम मार्ग पर एक प्रॉपर्टी खरीदी थी जिसकी कीमत लगभग तीन करोड़ अमेरिकी डॉलर थी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
https://draftingofgovernmentletters.blogspot.com/
https://gazabpostinindianblogger.blogspot.com
एक भारत श्रेष्ठ भारत , जय हिन्द जय भारत