1- तवर्ग का उच्चारण-स्थान है ?
- (A) मूर्धा
- (B) दन्त
- (C) ओष्ठ
- (D) कण्ठ
2-पवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
- (A) दन्त
- (B) कण्ठ
- (C) ओष्ठ
- (D) मूर्धा
3-चवर्ग का उच्चारण स्थान है ?
- (A) तालु
- (B) ओष्ठ
- (C) कण्ठ
- (D) इनमें से कोई नहीं
4-वर्णों के समूह को क्या कहते हैं ?
- (A) समूह शब्द
- (B) संयुक्त शब्द
- (C) वर्णमाला
- (D) इनमें से कोई नहीं
5-क्ष्, त्र और ज्ञ ये तीनों कौन-सा व्यंजन है ?
- (A) संयुक्त व्यंजन
- (B) उष्म व्यंजन
- (C) तवर्गीय व्यंजन
- (D) इनमें से कोई नहीं
6-पुस्तक कौन-सा शब्द है ?
- (A) तद्भव
- (B) तत्सम
- (C) देशज
- (D) विदेशज
7-आग कौन-सा शब्द है ?
- (A) तत्सम
- (B) तद्भव
- (C) देशज
- (D) विदेशज
8-पृथ्वी कौन-सा शब्द है ?
- (A) तत्सम
- (B) तद्भव
- (C) देशज
- (D) इनमें से कोई नहीं
9-टेबुल कौन-सा शब्द है ?
- (A) देशज
- (B) तद्भव
- (C) विदेशज
- (D) इनमें से कोई नहीं
10-नाक कौन-सा शब्द है ?
- (A) योगिक
- (B) रूढ़
- (C) योगरूढ़
- (D) इनमें से कोई नहीं
11-फूल कौन-सा संज्ञा है ?
- (A) समूहवाचक
- (B) जातिवाचक
- (C) व्यक्तिवाचक
- (D) भाववाचक
12-ईमानदारी कौन-सा संज्ञा है ?
- (A) यक्तिवाचक
- (B) भाववाचक
- (C) समूहवाचक
- (D) इनमें से कोई नहीं
13-लंबोदर कौन-सा शब्द है ?
- (A) रूढ़
- (B) योगिक
- (C) योगरूढ़
- (D) ये सभी
14-सोना कौन-सा संज्ञा है ?
- (A) भाववाचक
- (B) समूहवाचक
- (C) द्रव्यवाचक
- (D) इनमें से कोई नहीं
15-मैं कौन-सा पुरुष है ?
- (A) उत्तम पुरुष
- (B) मध्यम पुरुष
- (C) अन्य पुरुष
- (D) इनमें से कोई नहीं
16-'आप' कौन-सा सर्वनाम है ?
- (A) निश्चयवाचक
- (B) अनिश्चयवाचक
- (C) निजवाचक
- (D) इनमें से कोई नहीं
17-पुष्प कौन-सा शब्द है ?
- (A) तत्सम
- (B) तद्भव
- (C) देशज
- (D) विदेशज
18-खयाल कौन-सा शब्द है ?
- (A) देशज
- (B) विदेशज
- (C) तद्भव
- (D) इनमें से कोई नहीं
19-तेंदुआ कौन-सा शब्द है ?
- (A) देशज
- (B) विदेशज
- (C) तत्सम
- (D) इनमें से कोई नहीं
20-'गोल' विशेषण है ?
- (A) सार्वनामिक विशेषण
- (B) परिमाणवाचक विशेषण
- (C) गुणवाचक विशेषण
- (D) इनमें से कोई नहीं
21-'कोई' विशेषण है ?
- (A) परिमाणवाचक विशेषण
- (B) सार्वनामिक विशेषण
- (C) गुणवाचक विशेषण
- (D) इनमें से कोई नहीं
22-'तुम जा रहे हो' ये कौन-सा काल है ?
- (A) वर्तमानकाल
- (B) भूतकाल
- (C) भविष्यत्काल
- (D) इनमें से कोई नहीं
23-नाक कौन-सा लिंग है ?
- (A) पुलिंग
- (B) स्त्रीलिंग
- (C) (A) और (B) दोनों
- (D) इनमें से कोई नहीं
24-समास कितने प्रकार के होते हैं ?
- (A) 2
- (B) 4
- (C) 6
- (D) 8
25-नवयुवक कौन-सा समास है ?
- (A) कर्मधारय
- (B) बहुव्रीहि
- (C) द्वंद्व
- (D) द्विगु
26-प्रतिदिन कौन-सा समास है ?
- (A) बहुव्रीहि
- (B) द्वंद्व
- (C) अव्ययीभाव
- (D) द्विगु
27- देशभक्ति कौन-सा समास है ?
- (A) कर्मधारय
- (B) तत्पुरुष
- (C) द्वंद्व
- (D) द्विगु
28-नीलकंठ कौन-सा समास है ?
- (A) कर्मधारय
- (B) बहुव्रीहि
- (C) अव्ययीभाव
- (D) तत्पुरुष
29-पाप-पुण्य कौन-सा समास है ?
- (A) द्विगु
- (B) अव्ययीभाव
- (C) द्वंद्व
- (D) इनमें से कोई नहीं
30-दोपहर कौन-सा समास है ?
- (A) तत्पुरुष समास
- (B) कर्मधारय समास
- (C) बहुव्रीहि समास
- (D) द्विगु समास
31-'मैं आज नहीं पढूँगा' कौन-सा वाक्य है ?
- (A) निषेधवाचक वाक्य
- (B) विधिवाचक वाक्य
- (C) आज्ञावाचक वाक्य
- (D) संकेतवाचक वाक्य
32-'ओह! यह पिट ही गया' कौन-सा वाक्य है ?
- (A) विधिवाचक वाक्य
- (B) विस्मयवाचक वाक्य
- (C) संकेतवाचक वाक्य
- (D) इनमें से कोई नहीं
33-'यदि तुम चलो तो मैं भी चलूँ' कौन-सा वाक्य है ?
- (A) विस्मयवाचक वाक्य
- (B) आज्ञावाचक वाक्य
- (C) संकेतवाचक वाक्य
- (D) निषेधवाचक वाक्य
35-'तुम अपने काम में सफल रहो' कौन-सा वाक्य है ?
- (A) इच्छावाचक वाक्य
- (B) सन्देहवाचक वाक्य
- (C) विधिवाचक वाक्य
- (D) इनमें से कोई नहीं
36-पदबंध कितने प्रकार है ?
- (A) 2
- (B) 3
- (C) 4
- (D) 5
37-निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है ?
- (A) एकत्र
- (B) नीरस
- (C) मंत्रीमंडल
- (D) योगिराज
38-निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है ?
- (A) सप्ताहिक
- (B) वीणा
- (C) वाष्प
- (D) सिंदूर
39-निम्नलिखित में अशुद्ध शब्द है ?
- (A) ईर्ष्या
- (B) अनुकूल
- (C) आशीर्वाद
- (D) नछत्र
40-निम्नलिखित में से इच्छा का पर्यायवाची शब्द नहीं है ?
- (A) लिप्सा
- (B) कामना
- (C) यातना
- (D) स्पृहा
41-सर्वनाम कितनें प्रकार के होते हैं ?
- (A) 3
- (B) 4
- (C) 5
- (D) 6
42-विशेषण कितनें प्रकार के होते हैं ?
- (A) 2
- (B) 4
- (C) 6
- (D) 3
43-उत्पत्ति की दृष्टि से शब्दों के कितनें भेद हैं ?
- (A) 2
- (B) 4
- (C) 5
- (D) 7
44-रचना की दृष्टि से शब्दों के कितनें भेद हैं ?
- (A) 2
- (B) 3
- (C) 4
- (D) 5
45-संज्ञा के कितनें भेद हैं ?
- (A) 2
- (B) 4
- (C) 5
- (D) इनमें से कोई नहीं
46-विकारी और अविकारी शब्दों के कितनें भेद हैं ?
- (A) 2
- (B) 4
- (C) 6
- (D) 8
47-'सूर्य' का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
- (A) सूर्याणी
- (B) सूर्यी
- (C) सूरा
- (D) सूर्या
48-'पेड़ से फल गिरा' इस वाक्य में 'से' किस कारक की विभक्ति है ?
- (A) सम्बन्ध
- (B) अपादान
- (C) सम्प्रदान
- (D) अधिकरण
49-'वह कुल्हाड़ी से वृक्ष काटता है' इस वाक्य में 'से' किस कारक की विभक्ति है ?
- (A) अधिकरण
- (B) सम्प्रदान
- (C) करण
- (D) अपादान
50-'महाशय' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
- (A) महाशिनी
- (B) महाशयी
- (C) महाशया
- (D) महाशियी
51-'नेता' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
- (A) नेत्री
- (B) नेतिन
- (C) नेतृ
- (D) नेताजी
52-'दाता' शब्द का स्त्रीलिंग रूप क्या है ?
- (A) छात्रि
- (B) दातृ
- (C) छाती
- (D) दार्त्री
53-'ञ' का उच्चारण-स्थान क्या है ?
- (A) दन्त
- (B) दन्तालु
- (C) तालु
- (D) मूर्द्धा
54-'उ' ध्वनि का उच्चारण-स्थान क्या है ?
- (A) तालु
- (B) ओष्ठ
- (C) कण्ठ
- (D) दन्तालु
55-'सूर्योदय' का सही सन्धि-विच्छेद क्या है ?
- (A) सूर्यो + दय
- (B) सूर्ये + उदय
- (C) सूर्य + उदय
- (D) इनमें से कोई नहीं
56-महेन्द्र का सन्धि विच्छेद क्या है ?
- (A) महो+इन्द्र
- (B) महे+इन्द्र
- (C) महा+इन्द्र
- (D) इनमें से कोई नहीं
57-'मैं भी यह जानता हूँ ।' इस वाक्य में 'भी' में कौन-सा निपात है ?
- (A) बलदायक निपात
- (B) निषेधात्मक निपात
- (C) नकारात्मक निपात
- (D) स्वीकारात्मक निपात
58-'झूठ मत बोलो' । इस वाक्य में 'मत' कौन-सा निपात है ?
- (A) सीमाबोधक
- (B) अवधारणबोधक
- (C) तुलनाबोधक
- (D) निषेधबोधक
59-निपात कितने प्रकार के होते हैं ?
- (A) 5
- (B) 7
- (C) 8
- (D) 9
60-'उर्वरा' शब्द के लिए वाक्यांश है ?
- (A) ऊसर भूमि
- (B) समतल भूमि
- (C) बंजर भूमि
- (D) उपजाऊ भूमि
61-गाल बजाना का अर्थ है ?
- (A) पिटाई करना
- (B) गाली देना
- (C) डींग हाँकना
- (D) क्रोधित होना
62-अगर-मगर करना का अर्थ है ?
- (A) कपट करना
- (B) बहाने बनाना
- (C) इधर की बात उधर करना
- (D) व्यर्थ समय गँवाना
63-शुद्ध शब्द कौन-सा है ?
- (A) सचिदानन्द
- (B) सच्चिदानन्द
- (C) सचतानन्द
- (D) सच्छीदानंद
64-शुद्ध वर्तनी वाला शब्द कौन-सा है ?
- (A) सुसप्ति
- (B) सुषप्ति
- (C) सुषुप्ति
- (D) सुसुप्ति
65-कपीश में प्रयुक्त संधि का नाम है ?
- (A) वृद्धि संधि
- (B) विसर्ग संधि
- (C) व्यंजन संधि
- (D) दीर्घ संधि
66-उत् + हार के योग से कौन-सा शब्द बनेगा ?
- (A) उतार
- (B) उद्धार
- (C) उदार
- (D) आहार
67-जो पहले कभी न हुआ हो ?
- (A) अद्भुत
- (B) अनुपम
- (C) अपूर्व
- (D) अभूतपूर्व
68-पुरुष एवं स्त्री का जोड़ा ?
- (A) पति-पत्नी
- (B) दम्पती
- (C) युगल
- (D) युग्म
69-कार्य को नए ढंग से करने की पद्धति ?
- (A) पारस्परिक
- (B) नवागतरूप
- (C) आधुनिकीकरण
- (D) नवीनीकरण
70-हिन्दी वर्णमाला में 'अयोगवाह' वर्ण कौन-से है ?
- (A) इ, ई
- (B) उ, ऊ
- (C) अं, अः
- (D) अ, आ
71-निम्न में से कौन-सा घोष वर्ण है ?
- (A) ख
- (B) ठ
- (C) म
- (D) च
72-कौन-सा अमानक वर्ण है ?
- (A) ख
- (B) क
- (C) भ
- (D) ध
73-हिन्दी में मूलतः वर्णो की संख्या कितनी है ?
- (A) 50
- (B) 51
- (C) 52
- (D) 53
74-'ज्ञ' वर्ण किन वर्णो के संयोग से बना है ?
- (A) ज + ञ
- (B) ज् + ञ
- (C) ज + न्य
- (D) ज + ध
75-'घ' का उच्चारण स्थान कौन-सा है ?
- (A) मूर्द्धा
- (B) दंत
- (C) तालु
- (D) कंठ
76-पुरोहित में उपसर्ग है ?
- (A) पुरा
- (B) पुर
- (C) पुरस
- (D) पुरः
77-अवनत शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है
- (A) नत
- (B) अवन
- (C) अव
- (D) अ
78-सावधानी शब्द में प्रयुक्त प्रत्यय है
- (A) ई
- (B) आनी
- (C) धानी
- (D) इ
78-इनमें से कौन-सा भाववाचक संज्ञा है ?
- (A) श्याम
- (B) पानी
- (C) बचपन
- (D) नदी
79-शिव का विशेषण क्या है ?
- (A) शिवेश
- (B) शैल
- (C) शैव
- (D) शंकर
80-भूतकाल के कितने भेद हैं ?
- (A) 3
- (B) 5
- (C) 6
- (D) 7
81-हिन्दी किस भाषा-परिवार की भाषा है ?
- (A) द्रविड़
- (B) चीनी-तिब्बती
- (C) भारोपीय
- (D) आस्ट्रिक
82-हिन्दी भाषा का जन्म हुआ है ?
- (A) लौकिक संस्कृत से
- (B) वैदिक संस्कृत से
- (C) पालि-प्राकृत से
- (D) अपभ्रंश से
83-शुद्ध वर्तनी का चयन कीजिए ?
- (A) क्रर्पा
- (B) कृपा
- (C) क्रिपा
- (D) क्रप
84-जाके पाँव न फटे बिवाई सो क्या जाने पीर पराई का अर्थ है ?
- (A) जिसके ऊपर बीतती है वही जानता है
- (B) दूसरे के कष्ट को अनुभव करना
- (C) कठोर होना
- (D) दयालु होना
85-बेइंसाफी में प्रयुक्त उपसर्ग है ?
- (A) इन
- (B) बे
- (C) बेइन
- (D) बेई
Apurb me kon sa smas hota hai
जवाब देंहटाएंKarma smas
हटाएंA. Tappad
हटाएंB. Muh
C. Mata
D. Janjat
Mast ba
जवाब देंहटाएं